HomeSingerक्या Baadashaah से ने तोडा ट्रैफिक रोल , क्या है सच ?

क्या Baadashaah से ने तोडा ट्रैफिक रोल , क्या है सच ?

Famous Music Rapper और सिंगर Baadashaah हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे यो यो Honey Singh के साथ उनकी कोल्ड वॉर हो या अपने Musical Concert Baadashaah हर जगह छाए रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि गुरुग्राम में ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद उनपर पुलिस ने 15,500 रुपए क जुर्माना लगाया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर रैपर को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।अब इन खबरों पर Baadashaah ने पहली बार स्पष्टिकरण दिया है।

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Baadashaah ने Traffic नियम तोड़ने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

रिपोर्ट्स की मानें तो,Baadashaah 15 दिसंबर (रविवार) को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई थी जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने उनसे 15,500 रुपए का चालान वसूला था। अब Baadashaah ने जुर्माने की बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि उनके पास थार (कार) है ही नहीं, और ना ही वो उसे चला रहे थे।

Baadashaah ने अपने पोस्ट पर Traffic नियमों के उल्लंघन की खबरों को नकारते हुए कहा- “भाई, थार तो है भी नई मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन। मुझे व्हाइट वेलफायर (कार) में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हों चाहे गेम।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक,Baadashaah कथित तौर पर तीन वाहनों के काफिले के साथ रोड के रॉन्ग साइड पर महिंद्रा थार चला रहे थे। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त (यातायात) Virender Vij ने कहा, “ये थार पानीपत के दीपेंद्र हुडा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी और वह इसे चला रहा था। उसपर रैश ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 रुपए का लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस काफिले में Baadashaah भी मौजूद थे जो कार के अंदर बैठे थे।

Concert के लिए जाते हुए Traffic नियमों का नहीं किया पालन

Baadashaah के साथ हुई ये घटना गत 15 दिसंबर 2024 (रविवार) की है। Baadashaah का इवेटंट उसी दिन गुरुग्राम के एयरिया मॉल में आयोजित किया गया था। अपने इसी कॉन्सर्ट के लिए जाते हुए ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन नहीं करने की वजह से Baadashaah को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है।

Karthik Aryan की गाड़ी का भी कटा था चालान

आपको बता दें कि Baadashaah पहले Celebrities नहीं हैं जिन्हें इस तरह का गलत काम कर फाइन भरना पड़ा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी lamborghini उरुस को नो-पार्किंग जोन में पार्क किया था। इसके बाद Actor की गाड़ी पर बड़ा चालान किया गया था।

Varun Dhawan ने भी की थी बड़ी गलती

इसी तरह नवंबर 2017 में वरुण धवन भी अपने फैंस के रिक्वेस्ट पर सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से झुककर खड़े हो गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बताया था कि उनकी इस गलती के लिए ई-चालान काटा गया है। इसके बाद वरुण धवन ने सबसे माफी भी मांगी थी

Sara Ali Khan को Delhi में भरना पड़ा था फाइन

Bollywood Actress Sara Ali Khan एक बार दिल्ली में शूटिंग कर रही थीं। उस समय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा था। सारा बॉलीवुड के Famous Director इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और कार्तिक आर्यन के साथ बाइक पर पीछे बैठी थीं। कार्तिक ने हाफ-फेस हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन सारा अली खान बिना हेलेमट के नजर आई थीं।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories