Aishwarya Rai and Priya Gill(ऐश्वर्या राय और प्रिया गिल) के नाम 90 के दशक में बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में आते थे इन दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी साल 1999 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिर्फ तुम आज भी लोगों के जहन में ताजा है। फिल्म की कहानी और गाने सुपरहिट रहे थे। इसके साथ फिल्म की एक्ट्रेस Priya Gill रातों- रात स्टार बन गईं जो इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रही थींं। हालांकि इतनी बड़ी हिट फिल्म के बावजूद एक्ट्रेस आज गुमनाम है |
कभी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में Priya Gill शामिल थी लेकिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। एक वक्त था जब उनका स्टारडम ऐसा था कि Aishwarya Rai को भी टक्कर देती थीं। , लेकिन एक तरफ जहां Aishwarya Rai का करियर बुलंदियों पर जाता चला गया, तो वहीं दूसरी ओर प्रिया का करियर डूबता चला गया|
Read More – Sonakshi Sinha का शादी के एक हप्ते बाद विडिओ हुआ वायरल क्या है विडिओ में खास
Aishwarya Rai से ज्यादा Priya Gill उगता हुआ सितारा थी
हम उन्हें 1999 में रिलीज फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के लिए याद करते हैं Priya Gill की, जो हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए आई थीं हालांकि, उन्होंने पंजाबी, मलयालम, तमिल, भोजपुरी और तेलुगू की फिल्मों में भी काम किया| 1999 में वह मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर अप रही थीं उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी इसमें वह अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह के साथ नजर आई थीं हालांकि, प्रिया को पहचान और शोहरत सिर्फ तुम से मिली थी |
मासूमियत और सादगी बनी पहचान
सिर्फ तुम फिल्म से Priya Gill बहुत फेमस हो गई इस मूवी में उनके साथ लीड रोल में थे संजय कपूर। सुष्मिता सेन और सलमान खान ने भी ‘सिर्फ तुम’ में अहम किरदार निभाए थे। ये फिल्म के लगभग चार साल बाद 1999 में ‘सिर्फ तुम’ रिलीज हुई | इस फिल्म से Priya Gill , ‘सिर्फ तुम’ गर्ल बन गई। फिल्म में उनकी सादगी और मासूमियत दर्शकों को खूब पसंद आई। सिंपल साड़ी और दो चोटी बांधे उनका निभाया आरती का किरदार आज तक प्रिया की पहचान है |
छोटे से करियर में बड़ा धमाल
Priya Gill 1996 में रिलीज हुई फिल्म तेरे मेरे सपने के साथ फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा फिल्म में अरशद वारसी और चन्द्रचुड सिंह के साथ नजर आई थीं लेकिन उनकी बॉलीवुड डेब्यू कुछ खास नहीं रही और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई Priya की पहली फिल्म भले ही न चली, लेकिन उनकी खूबसूरती की हर तरफ तारीफ होने लगी |
Priya Gill के सफ़र की कहानी
1995 में उन्होंने Aishwarya Rai के साथ फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और फेमिना मिस इंटरनेशनल बनी थीं। इसके बाद उन्होंने मिस इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट किया था। ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वो फिल्मी दुनिया में करियर बनाने निकल पड़ीं। 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने के साथ प्रिया गिल ने डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके हीरो थे चंद्रचूड़। डेब्यू फिल्म के लगभग चार साल बाद 1999 में ‘सिर्फ तुम’ रिलीज हुई और ऐसा कमा किया कि Priya Gill, ‘सिर्फ तुम’ गर्ल बन गई।
सिर्फ तुम के बाद उन्हें ‘जोश’ (2000) और ‘रेड’ (2002) जैसी फिल्मों में देखा गया उनकी तुलना खूबसूरती में Aishwarya Rai से की जाने लगी थी, लेकिन प्रिया की फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पा रही थीं बहुत कोशिश करने के बाद उन्होंने साल 2006 में बॉलीवुड से दूरी बना लीं,और वही Aishwarya Rai की फिल्मे चल पढ़ी | इस दौरान वह कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी|
आखिर कहा गई Priya Gill
आखिरकार Priya ने फिल्मों से दूर जाने का ही फैसला लिया और पिछले 17 सालों से पर्दे से गुमनाम हैं मीडिया के रिपोर्ट्स में यह दावें किए गए कि Priya अब देश से दूर डेनमार्क में बस गई हैं और खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं लगातार फ्लॉप साबित होने के बाद भले ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन आज भी लोग उन्हें उनकी खूबसूरती के लिए याद करते रहते हैं
Pingback: Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के अलग होने की खबरों के बीच अभिनेता ने क्या रिएक्ट