HomeActressPreity Zinta के बॉयफ्रेंड को चुराने का इल्जाम लगा Suchitra Pillai पर|...

Preity Zinta के बॉयफ्रेंड को चुराने का इल्जाम लगा Suchitra Pillai पर| Actress ने दी अपनी सफाई

बॉलीवुड में अपनी एक्टिग से मशहूर हुई सुचित्रा पिल्लई | इनपे Preity Zinta के बॉयफ्रेंड को चुराने का इल्जाम लगा था | एक्टर प्रीती जिंटा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप में रहने को लेकर Suchitra pillai को ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर कहा गया था वो भी एक बार नही दो बार| Suchitra का कहना है की ये आरोप बिल्कुल गलत है इस आरोप के बाद Suchitra pillai ने खुलासा करते हुए क्या कहा आइये जानते है

Suchitra pillai जिन्होंने ‘दिल चाहता है’ में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था, वह अब जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे के साथ ‘ब्रोकन न्यूज 2’ में नजर आ रही हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है  अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन पर मीडिया में Preity Zinta के ‘बॉयफ्रेंड को छीनने’ का ठप्पा लगा है, जो कि सरासर गलत है।

Preity Zinta जीन गुडइनफ के साथ शादी करने से पहले लार्ड केल्ड्सन  (Lars Kjeldsen) को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में उन दोनों ब्रेकअप हो गया था। प्रीति से अलग होने के बाद सुचित्रा पिल्लई ने लार्स को डेट किया और उनसे शादी भी की है। प्रीति से अलग होने के बाद लार्स का सुचित्रा के साथ नाम जुड़ना खूब सुर्खियों में रहा। Preity Zinta के बॉयफ्रेंड को चुराने का इल्जाम सुचित्रा पिल्लई ‘ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर’ (ब्वॉयफ्रेंड छीनने वाली) भी कहा गया

Suchitra Pillai ने किया खुलासा | उनकी वजह से नही टुटा था प्रीती और लार्स का रिश्ता

Suchitra pillai ने खुलासा करते हुए कहा की मेरी वजह से नही टुटा Preity zinta और Lars Kjeldsen का रिश्ता | उन्होंने बताया की उनकी वजह से Preity zinta और lars kjeldsen का रिश्ता नही टुटा है वो दोनों के ब्रेकअप होने के बाद मै आई हु lars kjeldsen की लाइफ में मेरा उन दोनों की ब्रेकअप से कोई वास्ता नही है वो दोनों कोई अलग वजह से अलग हुए है और केवल यही हिस्सा सच है। मैं उनके बीच नहीं आई, वे बिल्कुल अलग कारण से अलग हो गये।” उन्होंने  सिद्धार्थ  कन्नन के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस Suchitra pillai ने कहा, “प्रीति और मैं कभी दोस्त नहीं थे, हम बस एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि हमारा एक कॉमन दोस्त था|

Suchitra Pillai को कहा गया बॉय ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर

कई मैगजीन में Suchitra pillai को बॉय फ्रेंड स्नैचर’ कहा गया | लेकिन एक्टर को Preity Zinta की वजह से ही नही बॉय फ्रेंड स्नैचर’ कहा गया है बल्कि उसकी वजह कुछ और है एक्टर एंड्रयू कॉइन (Andrew Coyne) को डेट करती थी जिसकी वजह एंड्रयू कॉइन (Andrew Coyne)का तलाक हो गया | ऐसा लोगो को लगता है लेंकिन उनका कहना है की एंड्रयू कॉइन (Andrew Coyne) तलाक बड़ी गलतफहमी की वजह से हुआ है |

Suchitra Pillai नही थी किसी के “ब्रेकअप या तलाक का कारण”

Suchitra pillai नही थी किसी भी रिश्ते को टूटने का कारण | Suchitra pillai ने बताया की वो किसी भी रिश्ते को टूटने का कारण नही थी Preity Zinta और लार्ड केल्ड्सन  (Lars Kjeldsen) के रिश्ता टूटने के बाद |लार्ड ने उन्हें डेट किया और शादी भी की | सुचित्रा ने आगे कहा, “यह उस वक्त हुआ, जब मैं इंग्लैंड से लौटी। मुझे कई मैगजीन के कवर में ‘ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर’ कहा गया। हेडलाइन में लिखा था- ‘सुचित्रा पिल्लई एक ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर है। यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एंड्रयू कॉइन को डेट करना शुरू किया था, जिन्होंने भारत में स्टार टेलीविजन की शुरुआत की थी। इस रिश्ते पर सवाल उठे, लेकिन मेरी वजह से एंड्रयू और उनकी पार्टनर-मॉडल अचला सचदेव अलग नहीं हुए थे। कई सालों तक यह राज छुपा रहा। अचला और मुझे इसको लेकर हंसी आती है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories