Rakhi Sawant को वैसे तो सब जनते ही है लेकिन फिर भी हम आप को बता दे की Rakhi tv की जानी मानी एक्टर में से एक है |जिन्होंने Tv Show में अपना खुब नाम कमाया है अचानक उनकी तबियत खराब की खबर समने आई है Rakhi Sawant को 15 मई को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनको सीने में दर्द की शिकायत थी. Rakhi की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद राखी के फैंस चिंता में आ गए थे और जानना चाहते थे कि आखिर उन्हें क्या हुआ. अब राखी के पूर्व पति रितेश ने राखी का हेल्थ अपडेट दिया है |
क्या बताया Docter ने ?
Rakhi Sawant Health के बारे में ex husband ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए बताया की उस वक्त क्या हुआ था जब राखी को एडमिट करवाया गया था. रितेश ने कहा, ‘2-3 दिन से राखी सीने में दर्द की शिकायत कर रही थीं. हमनें इसे इग्नोर किया और सोचा शायद ये डिहाइड्रेशन की वजह से है. हालांकि, दर्द लगातार रहा और फिर वो बोलने लगीं कि उनका बायां हाथ दर्द कर रहा है| उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी| फिर उन्होंने अचानक अपना सीना टाइट से पकड़ा और गाड़ी में लेट गई. हमने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
आगे रितेश ने कहा, ‘Rakhi के कई टेस्ट हुए और डॉक्टर्स ने बताया कि rakhi के यूट्रस में ट्यूमर है. डॉक्टर्स को शक है कि कैंसर हो सकता है. rakhi की मां को भी कैंसर था. अभी डॉक्टर्स जांच कर रहे हैं. शुरू में rakhi ठीक थी. हमसे बात कर रही थी. लेकिन रात तक उसे फिर दर्द होने लगा. वो पूरी रात परेशान थीं. डॉक्टर्स ने उसे दवाईयां दी. वो अभी पूरी तरह स्टेबल नहीं है.
Rakhi के Ex Husband ने क्या बताया ?
rakhi sawant के ex husband रितेश ने राखी सावंत की तबियत सही में खराब होने की पुष्टि की है और मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राखी ने अपनी ऐसी इमेज बना ली है कि लोगों का लगता है की वो हमेशा ड्रामा कर रही है. मैं आपसे सीधा कहूंगा कि राखी अगर क्रिटिकल में है तो क्रिटिकल में हैं.’ रितेश ने कहा कि यहां हालत भेड़िया भेड़िया वाली है. जब वह सही में क्रिटिकल हुईं तो किसी को यकीन नहीं हो रहा है. लेकिन यह सच है. रितेश ने कहा कि वह जल्दी ही रिकवर हो जाएगी. इस तरह से रितेश ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है.|
राखी को ट्रोल करने वालों को रितेश ने दिया क्या जवाब
Ritesh ने टोल करने वालो को जवाब में कहा की ऐ मजाक की बात नही है Rakhi की तबियत सच में खराब है rakhi ने अपनी छवि ऐसी बना ली है उनकी हर बात लोगो को मजाक ही लगता है लेकिन वो सच में क्रिटिकल है उनकी तबियत सच में खराब है और उन्होंने बताया की docter ने आशंका जताई है कि यह कैंसर हो सकता है. टेस्ट किये जा रहे हैं. डॉक्टरों ने सर्जरी का प्रस्ताव रखा है लेकिन वे पहले यह जांचना चाहते हैं कि यह कैंसर है या नहीं. उसके बाद पता चलेगा |