बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस में से एक है Yami Gautam| उनके घर पर खुशियों ने जन्म लिया है| एक्ट्रेस मां बन गई हैं| यामी गौतम ने बेटे को जन्म दिया है| Yami Gautam And Aditya Dhar धर ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है| उन्होंने पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की जानकारी दी| इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है |
Yami ने बताया कि उन्होंने बेटे को 10 मई को जन्म दिया है| यह अक्षय तृतीया का दिन था, जो कि हिंदू धर्म में काफी शुभ दिन माना जाता है| उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. इसे पर लिखा हुआ था, ”हम आपको बताते हुए बहुत ही थ्रिल हो रहा है कि हमारे घर में हमारे बेटा आया है. कृप्या अपना प्यार और आशीर्वाद दें.”
Yami Gautam And Aditya Dhar Sons Name ?
कपल ने पोस्ट कर डॉक्टर्स और मीडिया का आभार व्यक्त किया है. इसी के साथ कपल ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम VEDAVID रखा है. उनके बेटे का जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था. VEDAVID नाम का मतलब होता है जिसे वेद का ज्ञान हो. यामी और आदित्य को फैंस पेरेंट्स बनने पर बधाईयां दे रहे हैं| सेलेब्स भी कमेंट कर बधाई दे रहे हैं| एक्टर Ranveer Singh ने लिखा- बहुत बहुत बहुत सारा प्यार, Ayushmann Khurrana ने लिखा- बहुत बधाईयां.
कैसे हुई Yami Gautam And Aditya Dhar की शादी
Yami Gautam And Aditya Dhar की बात करें तो दोनों ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था. यामी इस फिल्म में एक्ट्रेस थीं. वहीं आदित्य फिल्म के डायरेक्टर थे. कपल ने बताया था कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे. पहले दोनों के बीच में दोस्ती हुई थी और फिर प्यार, दोनों ने अपनी लव स्टोरी को सीक्रेट रखा था|
उन्होंने 4 जून 2021 को शादी की थी| उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जहां सिर्फ घरवाले ही शामिल हुए थे| कपल ने इस शादी को काफी सिंपल रखा था| दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी| कपल अब खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है |
बेटे के लिए लिखा पोस्ट
यामी ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हम सूर्या हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत मेडिकल प्रोफेशनल्स, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया।
जैसा कि हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकले हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा।’