HomeActorSanjay Dutt की The Glenwalk' Scotch Whiskey Brand ने सिर्फ 4 महीने...

Sanjay Dutt की The Glenwalk’ Scotch Whiskey Brand ने सिर्फ 4 महीने में कमाया करोड़ो |

Sanjay Dutt हिन्दी सिनेमा में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से जाने जाते हैं। वह एक मशहूर अभिनेता और निर्माता हैं। लोग उन्हें प्यार से संजू बाबा, डेडली दत्त, मुन्ना भाई भी कहकर पुकारते हैं। वे पालिटिक्स में भी कुछ समय के लिए अपना हाथ आजमा चुके हैं | उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है चाहे वह एक्शन फिल्म हो, या काॅमेडी फिल्म हो या रोमांस हो। Sanjay Dutt के ‘चलने’ के अंदाज के आज भी लाखों दीवाने हैं। पर अब संजू बाबा एक और काम कर रहें है Glenwalk’ Scotch Whiskey Brand से संजय दत्त की कंपनी करोडो कमा रही है |

Sanjay Dutt

Sanjay Dutt फिल्म के साथ Business की शुरुआत

बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों में काम करने के साथ अपना साइड में कुछ ना कुछ बिजनेस जरुर शुरू करते हैं ताकि आगे चलकर जब उनके पास फिल्में ना हो तो उन्हें किसी चीज की कमी ना हो | इस वजह से ही जब सेलेब्स एक्टिंग करना शुरू करते हैं तो अपने सुरुवात के दिनों में ही कई चीजों में इन्वेस्ट कर देते हैं | कई सेलेब्स ने अपने रेस्टोरेंट खोल लिए हैं तो कई ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी खोल ली है|

बॉलीवुड के Sanju baba ने भी बीते साल शराब के बिजनेस में इन्वेस्ट किया था. जिसकी एक साल की कमाई सुनकर ही हर कोई चौंक गया है| संजय दत्त ने अपना Scotch Whiskey Brand लॉन्च किया था जिसका नाम द ग्लेनवॉक है. ये कार्टेल एंड ब्रदर्स के लॉन्च किया हुआ ब्रांड है| इसमें बीते साल ही Sanjay Dutt ने बड़ी रकम के साथ इन्वेस्ट किया था|

Read MoreJanhvi Kapoor के बचपन का घर

Sanjay Dutt की न्यू ब्रांड से हुआ मुनाफा 

Sanjay Dutt ने बीते साल ही व्हिस्की ब्रांड को लॉन्च किया था, जिसको अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। लेकिन इसने कम समय में भी काफी अच्छा बिजनेस किया है। Sanju baba का फिल्मों की तरह उनके शराब के बिजनेस में भी काफी नाम चल रहा है, लोग उनके नाम की वजह से इस the glenwalk को काफी पसंद कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार the glenwalk ने चार महीने में ही 1,20,000 व्हिस्की की बोतल बेच डाली हैं। अगर इसके सबसे ज्यादा बिक्री के स्थान की बात करें तो यह मुंबई, पुणे और ठाणे है। इस व्हिस्की ने चार महीने में ही 19.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब इस कंपनी ने अपना आगे का टारगेट और बड़ा करते हुए, अगले वित्त वर्ष तक 2.8 मिलियन व्हिस्की की बोतल बेचने का लक्ष्य रखा है। जिस तरह से उनकी कमाई जारी है, उसके अनुसार कंपनी जल्द ही अपना ये टारगेट पूरा कर लेगी

कितनी कीमत है the glenwalk की ?

the glenwalk

Sanjay Datt के व्हिस्की ब्रांड का नाम द ग्लेनवॉक (The Glenwalk ) है इन्होने अपने व्हिस्की ब्रांड की एक बोतल की कीमत 1,550 रुपये से 1,600 रुपये तक रखी है। कंपनी ने बड़े सोच समझकर अपनी ब्रांड की कीमत अन्य ब्रांडो की तुलना में कम रखी है, जिसे लोग आसानी से खरीद रहे हैं। और अधिक से अधिक बिक्री हो सकती है मुनाफा भी अधिक से अधिक आ सकता है  संजय दत्त से पहले दिग्गज एक्टर डैनी डेन्जोंगपा ने भी शराब के बिजनेस में इन्वेस्ट किया है| उनकी युकसोम ब्रुअरीज नाम की कंपनी है जो अलग-अलग तरह की बियर बनाती है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

Most Popular

Categories