Deepika Chikhalia tv की मसुर अभिनेत्री में से एक है जो की रामानंद सागर जी( Ramanand Sagarji )की रामायण में सीता के रोल के लिए फैंस हुई थी आज भी लोग इन्हें माता सीता के नाम से ही जानते है दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो ने दीपिका को हर घर में मशहूर कर दिया था और कुछ लोग इन्हें इस माता सीता के रूप में पूजते भी है Deepika के अनुसार रामायण बार बार नही बनाना चाहिये चलिए आगे जानते है की क्यू रामायण को बार बार नही बनाना चाहिए
Deepika Chikhalia ने क्या कहा रामायण को लेकर
Deepika Chikhalia ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो,मैं उन लोगों से काफी निराश हूं जो रामायण को तोड़-मरोड़कर बनाते रहते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आपको यह करना चाहिए। लोग इसे खराब कर रहे हैं और कुछ नहीं।” Deepika ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनानी चाहिए क्योंकि जितनी बार वो इसे बनाएंगे हर बार एक नई कहानी या नया एंगल देने के लिए वो इसे खराब ही करेंगे और कुछ नहीं।”
Read More – Ankit Tiwari की हो रही तारीफ, पहले क्यू उठाये गये थे इनपर सवाल ?
माता सीता के रूप में किसको पूजते है
Ramanand Sagar की रामायण में Deepika Chikhalia ने सीता का रोल निभाया था लोग आज भी उन्हें इसी रूप में पूजते हैं इस पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कहा- हां हुआ क्या, मैं अयोध्या जा रही थी और लोग काफी एक्साइटेड थे मैंने इसे बहुत शालीनता और विनम्रता के साथ स्वीकार किया है कि अगर लोग मुझे सीता समझते है कि अगर लोग मुझे सीता समझते हैं तो मैं सीता हूं
नही करना चाहिए धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़
Deepika Chikhalia ने कहा,”किसी को भी धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि किसी को ऐसा करना चाहिए और इसे एक तरफ छोड़ देना चाहिए। बस ऐसा मत करो। उन्होंने कहा, “रामायण के अलावा ऐसी बहुत सी कहानियां हैं जिनके बारे में आप बात कर सकते हैं। अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोलें। ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में कोई बात कर सकता है,कोई गुमनाम नायक जो आजादी के लिए इतिहास में बहादुर थे। केवल रामायण ही क्यों?”
Deepikaने क्या किया सरकार से अपील
Deepika Chikhalia ने कहा की – मैं यही कहूंगी कि लोगों को रामायण बनाना बंद कर देना चाहिए मुझे लगता है कि आप जब भी रामायण बनाएंगे आप Ramanand Sagar वाली फीलिंग नहीं लेकर आ पाएंगे क्योंकि आप रामानंद सागर नहीं है Ramanand Sagarएक संत थे, कमर्शियल फिल्ममेकर नहीं,जब एक कमर्शियल फिल्म मेकर रामायण बनाएगा उसमें फर्क आएगा ही आएगा मैं सरकार से अपील करना चाहूंगी कि इस फिल्म को बंद कराये और आगे भी रामायण पर कोई फिल्म या सीरियल बनने से रोका जाना चाहिए
अगर आपको देखनी है,तो Ramanand Sagar की रामायण देखिए अगर आप रामायण से छेड़छाड़ करके उसको कुछ अलग ही बना देते हैं ,तो वह भविष्य की पीढ़ी को प्रभावित करता है आदि पुरुष फिल्म इसका हालिया उदाहरण था अब रणबीर की फिल्म बनेगी मुझे तो सीरियल बनने से भी आपत्ति है नई-नई चीज जबरदस्ती की जोड़ते रहते हैं मुझे पता है कि बहुत सारी रामायण लिखी गई है लेकिन अगर आप बार-बार अलग-अलग कहानी का एंगल लेकर आएंगे कि राम की एक बहन थी, इससे आप लोगों को भ्रमित ही करेंगे रामायण हमारी आस्था है उससे छेड़छाड़ होना बंद होना चाहिए