HomeActorMukesh Bhatt ने किन स्टारों की चमकाई है किस्मत, बनाया है रातो...

Mukesh Bhatt ने किन स्टारों की चमकाई है किस्मत, बनाया है रातो रात स्टार कौन है वो स्टार

Mukesh Bhatt बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट(Mahesh Bhatt)के छोटे भाई के तौर पर की थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली। फिल्म निर्माता अपनी शानदार और बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में में एक साथ कई तरह के इमोशन देखने को मिलते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं, जिनमें ‘आशिकी’, ‘राज’, ‘सड़क’, ‘जन्नत’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज यानी 5 जून को फिल्म मेकर अपना 72वां जन्मदिन मना रहे थे |

Mukesh Bhatt

किस फिल्म से मिली थी Mukesh Bhatt को फेम

Mukesh Bhatt को लगभग लोग जाने है Mukesh bhatt फिल्म निर्माता होने के साथ साथ बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Alia Bhatt पिता भी है मुकेश भट्ट ने 1989 में टीवी फिल्म ‘डैडी’ से अपनी शुरुआत की। उसके बाद, उन्होंने उसी साल गुलशन कुमार के साथ मिलकर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ बनाई थी जो लोगों को बहुत पसंद आई। ‘आशिकी’ ने दुनियाभर में जबरदस्त नेम फेम दिलवाया और आने वाले सालों में उनकी हर दूसरी फिल्म सुपरहिट रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कई स्टार की भी किस्मत चमकाई है। उनमें इमरान हाशमी, कंगना रनौत जैसे दमदार कलाकारों का नाम शामिल है।

किन स्टारों की चमकाई Mukesh bhatt ने किस्मत

Mukesh Bhatt ने पिता नानाभाई भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म-निर्देशन को बतौर करियर चुना और फिर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन के लिए फेमस इमरान हाशमी को ब्रेक महेश भट्ट ने फिल्म ‘फुटपाथ’  में दिया था। इसके अलावा बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी मौका दिया था। महेश भट्ट के ब्रेक देने के बाद इन सितारों की किस्मत चमक गई।

read more – Deepti Dimri ने खरीदा एक आलीशान बंगला, कहाँ और कितने का ये बंगला

कैसे फिल्मो में हुआ था विवाद

Mukesh Bhattअपने विवादित बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे जब सनी लियोनी बॉलीवुड में आई थी, तो उन्होंने कहा था कि सनी की फिल्मो जब सिनेमाघरों में दिखाई जाती हैं तो उनमें राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए वहीं उन्होंने मीटू कैंपने के दौरान विवादित बयान दिया था और कहा था कि ‘इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं हम किसी के ऑफिस के बाहर कोई पुलिस नहीं बैठा सकते|आज के समाज में महिलाएं उतनी सीधी नहीं होतीं, जितनी दिखती हैं

किसके भाई है Mukesh bhatt

Mukesh bhatt मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के भाई हैं और खुद भी एक मशहूर फिल्ममेकर हैं। मुकेश के पिता नानाभाई भट्ट भी अपने समय के जाने-माने फिल्म निर्देशक और निर्माता थे। दोनों भाइयों ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म निर्देशन को अपना करियर चुना और एक अलग मुकाम बनाया। मुकेश फिल्मों के अलावा अपने तीखे बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।

विवादित बयानों को लेकर बुरे फंसे

Mukesh bhatt अपने विवादित बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे| जब सनी लियोनी बॉलीवुड में आई थी, तो उन्होंने कहा था कि सनी की फिलमें जब सिनेमाघरों में दिखाई जाती हैं तो उनमें राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए |वहीं उन्होंने मीटू कैंपने के दौरान विवादित बयान दिया था और कहा था कि ‘इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं हम किसी के ऑफिस के बाहर कोई पुलिस नहीं बैठा सकते आज के समाज में महिलाएं उतनी सीधी नहीं होतीं, जितनी दिखती हैं ‘

किन फिल्मो के लिए Mukesh bhatt को अवार्ड

Mukesh Bhatt की फिल्मों का सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि कुछ अवार्ड शो में भी धमाका देखने को मिला है। इतना ही नहीं उनकी फिल्मों का नाम भी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड किया जा चुका है। ‘दिल है कि मानता नहीं’ 1992 में फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, ‘गुलाम’ 1999 में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, ‘राज’ 2003 में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, और ‘मर्डर’ 2005 में जी सिने अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड किया गया

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

1 COMMENT

  1. Pingback: Bigg Boss OTT 3 में दो पत्नियां लेकर पहुंचे Armaan Malik बात सुन के भड़के वहा के लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories