बॉलीवुड की उभरती Singer Palak Muchhal पलक मुछाल अपनी सुरीली आवाज के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके साथ ही उनको अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में उन्होंने एक से खास इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की। इसके अलावा पलक हृदय रोग से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए जो मिशन चलाती हैं, उसके बारे में भी उन्होंने बहुत कुछ बताया और साथ ही जो बच्चे म्यूजिक के क्षेत्र में अपना करियर बनाने जा रहे हैं, उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए खास सलाह दी।
मिशन के बारें में कि सिंगर ने की क्या बात
Palak ने बताया की जब मैंने इस मिशन को शुरू किया था तो यह सिर्फ एक छोटी सी पहल थी जिसे मैंने सात साल के बच्चे के साथ शुरू किया था और अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है। मेरी प्रतीक्षा सूची में अभी भी 413 बच्चे हैं। मैं जो भी संगीत कार्यक्रम करता हूं वह उन बच्चों की दिल की सर्जरी के लिए समर्पित होता है जिनके माता-पिता इसका खर्च वहन नहीं कर सकते। यह एक जिम्मेदारी की तरह महसूस होता है। जैसे-जैसे मैं समझदार हो रहा हूं, मैं कारण की भयावहता को समझ रहा हूं। मैं वास्तव में खुश हूं कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए एक माध्यम के रूप में चुना।
Read More – Shweta Tiwari बनीं सोशल मीडिया की ‘हॉट’ टॉपिक”
Palak Muchhal ने क्या बताया ( what did Palak say)
Palak Muchhal कहा था, ‘अभी भी 400 से अधिक बच्चे हैं जिनका मैं इलाज कराना चाहती हूं। आज भी मेरा हर कॉन्सर्ट कार्यक्रम उन हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है। वे बच्चे इंतजार करते हैं कि Palak दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी और मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं अपनी इस इच्छा को आगे बढ़ा सकूं।
सलमान ने कैसे किया Palak की मदद
Palak Muchhal ने बताया था कि उन्होंने सलमान Salman की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की सर्जरी करवाई। फिर एक दिन उनका ‘एक था टाइगर’ में उन्हें गाने के लिए फोन आया और यह उनकी जिंदगी के लिए बहुत बड़ा ब्रेक था। पलक आज भी मानती हैं कि यशराज और सलमांन खान की फिल्म और कटरीना कैफ के लिए अपनी आवाज देना, बहुत बड़ा डेब्यू है।
कब से कर रही ही Palak ये काम
Palak ने समाज सेवा का ये काम 24 साल से कर रही हैं। Palak को गरीब बच्चों को मदद करने की ये लगन तब लगी जब उन्होंने ट्रेन के डिब्बों में सफाई करने वाले बच्चों को देखा। वो बच्चे अपने कपड़ों से फर्श साफ कर रहे थे और उनके पास ठंड में पहनने के लिए गर्म कपड़े तक नहीं थे। Palak Muchhal ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘कारगिल युद्ध’ के दौरान उन्होंने दुकानों पर जा- जाकर गाने गाए ।
दुकानों के सामने जाकर वो ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ गाया करती थीं और फिर इससे किसी तरह 25 हजार रूपये इकट्ठे हो गए जो उस समय बड़ी रकम थी। फिर उन्होंने छोटे भाई के साथ एक ठेले का मंच बनाकर गाना शुरू किया और इस तरह 55 हजार रुपये इकट्ठे हुए। ये रकम Palak ने एक बच्चे के दिल की सर्जरी में इस्तेमाल की। इस पहली सर्जरी के बाद से लेकर अब आलोक की सर्जरी तक पलक 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं।
अपने सफर को याद करते हुए Palak ने क्या कहा
अपनी यात्रा को याद करते हुए, Palak Muchhal कहती हैं, “जब मैं बच्ची थी तब मैंने छोटे दिलों को बचाने का अपना मिशन शुरू किया था। जैसे ही मैंने गाना शुरू किया, मैंने यह मुद्दा उठा लिया। मैं हमेशा उन बच्चों के प्रति अपने विशेषाधिकारों के बारे में दोषी महसूस करता था जो सर्दियों में फुटपाथों के नीचे बैठते थे जिनके पास अपने शरीर को ढंकने के लिए कपड़े भी नहीं होते थे या जो जिन ट्रेनों में मैं यात्रा करता था।
उनमें सफाई का काम करने के लिए पैसे मांगते थे। मैं जिम्मेदारी का एहसास हुआ। मैंने जो पहला मिशन हाथ में लिया वह कारगिल सैनिकों के लिए धन जुटाने का था। मैं दुकान-दुकान गया और ऐ मेरे वतन के लोगों गाया और दुकानदारों से कारगिल सैनिकों के लिए कुछ दान करने के लिए कहा। मेरे भाई पलाश और मैंने उस पहले बच्चे के लिए सड़कों पर गाना गाया जो मदद के लिए हमारे पास आया था। तब से मैंने जो भी संगीत कार्यक्रम किया है वह हृदय शल्य चिकित्सा की सुविधा के लिए समर्पित है।
Palak सफलता में किसने दिया था साथ
एक बार Palak Muchhal ने बताया की मैं यहां अपनी फैमिली के साथ यहां आई थी और मैं पहले शख्स से मिली आकर उन्होंने मिलते ही कह दिया कि तुम बहुत जल्दी मेरी फिल्म में गाओगी। फिर एक तरह से उनका साथ मुझे अपने करियर में मिला बहुत सारे म्यूजिक डायरेक्टर्स को उन्होंने मेरा नाम रिकमेंड किया। “मैं सलमान सर की बात कर रही हूं, इन्फैक्ट मेरी पर्सनल जिंदगी के जुड़ा भी कोई फैसला होता है|
तो उनकी राय मेरे लिए मम्मा पापा के बाद सबसे इंपोर्टेंट होती है। उनका साथ मुझे बहुत जल्द मिल गया और उस वजह से मेरा स्ट्रगल बिलकुल भी नहीं हुआ। उसके बाद मुझे आशिकी 2 जैसे अमेजिंग प्रोजेक्ट मिल गए |
Pingback: Deepti Dimri ने खरीदा एक आलीशान बंगला, कहाँ और कितने का ?