Usha Uthup बहुत ही अच्छी Singer है इन्होने 16 भाषा में गाना है Usha Uthup पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित गायिका है इन्होने कई गानों से लोगो के दिल में अपनी जगह बनाई है इस गायिका के पति का निधन सोमवार को हो चुकी है बताया जा रहा है की इनके पति को कार्डियक अरेस्ट आया था | Usha Uthup पति का नाम जानी चाको उत्थुप था आये आगे जनते है की इनकी निधन कैसे हुआ |
कौन थे Usha Uthup के पहले पति
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऊषा उत्थुप की पहली शादी रामू अय्यर से हुई थी दोनों की शादी को पांच साल हो गए थे लेकिन दोनों का संबंध पति पत्नी जैसा नहीं था लेकिन रामू, ऊषा को संगीत के लिए प्रोत्साहित करते थे और उन्हें इवेंट पर ले जाते थे वहीं एक दिन सिंगर की मुलाकात इवेंट के दौरान ही जानी से हुई इसका जिक्र द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ ऊषा उत्थुप में किया गया है |
Read More – Salman Khan और Sonakshi Sinha क्या दबंग 4 में फिर से करेगे वापसी
कैसी थी Usha Uthup की अपने दुसरे पति से मुलाकात
एक बार पहले पति के साथ उषा उत्थुप एक इवेंट के लिए कोलकाता गईं, जहां उनकी पहली मुलाकात जानी से हुई। ‘द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ उषा उत्थुप’ में बताया गया कि साल 1969 में ऊषा को ट्रिंकस के साथ तीन हफ्ते तक गाने का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसके लिए ही वो पति के साथ कोलकाता गईं। जानी भी वहां मौजूद थे। रामू और जानी आपस में बात करते थे। सिंगर को अच्छा लगता कि उनके पति के पास कोई दोस्त है।
उसके बाद ही जानी ने रामू को चाइनीज रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया। इस मुलाकात के दौरान ही जानी ने रामू के सामने ऊषा के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। उन्होंने कहा था, ‘मुझे ऊषा की फीलिंग्स के बारे में नहीं पता, मगर मैं उनसे प्यार करता हूं।’ ये बात रामू ने ऊषा से साझा की। इससे बात को बताने से पहले ऊषा के घर जानी आए थे और रामू ने उन्हें दरवाजे से ही चलता कर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने ऊषा से उनके मन का हाल जाना और पूछा कि क्या वो भी वहीं फीलिंग रखती हैं जो जानी रखते हैं। इस सवाल के जवाब में ऊषा ने भी हां कह दिया।
इसके बाद रामू और ऊषा के बीच दूरियां आने लगीं। मुंबई वापसी के बाद भी दोनों के बीच दूरी रही और फिर कोलकाता से जब बुलावा आया को ऊषा अकेले ही आईं और जानी के साथ समय बिताने लगीं। ऊषा ने खुद बताया था कि जानी ने उनसे सगाई की और इसके लिए अंगूठियां खरीदने के लिए उनसे ही उधार मांगे। फिलहाल दोनों पब और बार मिलते रहे। नाइट क्लब में होने वाली मुलाकातों के बीच ही शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों अलग घर्मों के थे और इसकी परवाह भी नहीं की, बस एक दूजे के हो गए।
Usha Uthup के लोकप्रिय गाने कौन कौन से थे
Usha Uthup को इस साल 25 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। गायिका की खोज देव आनंद ने की था, जिन्होंने उन्हें 1971 की अपनी फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। उनके कुछ लोकप्रिय गीतों में ‘हरि ओम हरि’, ‘दोस्तों से प्यार किया’, ‘वन टू चा चा चा’ और कई अन्य शामिल हैं|
कैसे हुआ Usha Uthup पति का निधन
Usha Uthup के पति वे कोलकाता में अपने घर पर अराम से बैठ के टीवी देख रहे थे तभी अचानक से उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस हुई | जानी चाको उत्थुप की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उनके परिवार वालों उन्हें पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | जानी 78 वर्ष के थे उनके निधन से परिवार सहित म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर है |