HomeActress‘lagaan’ एक्ट्रेस Gracy Singh ने क्यों बना ली थी फिल्मो से दुरी...

‘lagaan’ एक्ट्रेस Gracy Singh ने क्यों बना ली थी फिल्मो से दुरी ?

‘lagaan’ एक्ट्रेस Gracy Singh (ग्रेसी सिंह) बॉलीवुड का एक जाना माना नाम थी बॉलीवुड कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सिर्फ अपनी स्माइल से ही लोगों पर जादू चला दिया था कोई भी फिल्म हिट कराने के लिए उनकी स्माइल और मासूमियत ही काफी थी उन्हीं में से एक Gracy Singh भी हैं ग्रेसी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई मूवीज और शो में काम किया है उनकी कई फिल्में बेशक फ्लॉप रही हों, लेकिन फैंस को कभी ग्रेसी से शिकायत नहीं रही है

क्योंकि वो अपनी एक्टिंग के साथ मासूमियत से लोगों को दीवाना बना लेती थीं ग्रेसी ने आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म मुस्कान में काम किया था इस फिल्म के गाने इतने फेमस हो गए थे कि ग्रेसी हर जगह छा गई थीं ये फिल्म 2004 में आई थी और ग्रेसी के तब और अब के लुक में जमीन आसमान का फर्क आ गया है

Gracy Singh सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं उनके तब और अब के लुक में बहुत अंतर आ गया है हालांकि जो नहीं बदला है वो उनकी स्माइल और मासूमियत है ग्रेसी की मुस्कान फिल्म के गाने की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए हैं वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं |

Read More – Natasha Stankovic और Hardik Pandya ने किया ऐलान 4 साल पुराना रिश्ता हुआ खत्म

कैसे शुरु हुआ था lagaan’ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह का करियर ?

Gracy Singh का जन्म 20 जुलाई 1980 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी ग्रेसी सबसे पहले ‘अमानत’ सीरियल में दिखाई दी थीं, जो 1997 में टेलीकास्ट हुआ इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे |

उसके बाद साल 1999 में ‘हु तू तू’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद इसी साल ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ में दिखाई दीं लेकिन, उन्हें सफलता और पहचान दिलाई 2001 में रिलीज हुई ‘lagaan’ ने दिलाई, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी lagaanकी सक्सेस के साथ ही Gracy Singh भी स्टार बन गईं |

कैसे खत्म हुआ था Gracy Singh का फिल्मी करियर ?

‘lagaan’ के बाद Gracy Singh अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’, संजय दत्त के साथ ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दीं इन फिल्मों के बाद लोगों को लगने लगा कि ग्रेसी इंडस्ट्री में एक शानदार पारी खेलेंगी, लेकिन देखी ही देखते उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया | एक इंटरव्यू में ग्रेसी ने कहा था कि ‘मैं काम तो कर सकती हूं, लेकिन चापलूसी नहीं कर सकती इंडस्ट्री में बहुत खेमेबाजी है, जो मुझे समझ नहीं आती मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे पास काम आना कब बंद हो गया

कब हुआ था Gracy Singh का जन्म ?

Gracy Singh का जन्म 20 जुलाई 1980 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। ग्रेसी सबसे पहले ‘अमानत’ सीरियल में दिखाई दी थीं, जो 1997 में टेलीकास्ट हुआ। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने 1999 में ‘हु तू तू’ से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद इसी साल ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ में दिखाई दीं। लेकिन, उन्हें सफलता और पहचान दिलाई 2001 में रिलीज हुई ‘lagaan’ ने, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी |

अब क्या कर रही है Gracy Singh ?

करियर की बात करें तो ग्रेसी ने अपने फिल्मी करियर में udaspeekar, santosham, aramaan, deshadrohee, lagaan, amaanat जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद सालों बाद Gracy Singh ने ‘संतोषी मां’ बनकर वापसी तो की, लेकिन टीवी स्क्रीन पर। संतोषी मां में लीड रोल में ग्रेसी नजर आईं और इस किरदार में भी हिट रहीं। ग्रेसी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं, उन्होंने 2009 में अपनी डांस एकेडमी भी खोली, जहां वह डांस सिखाती हैं। इसके अलावा वह ब्रह्मकुमारी संस्था से भी जुड़ चुकी हैं।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories