Top 7 Patriotism Movie of India में उन वीरो के बारे में बताया गया है |जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने जीवन की भी चिंता नही करते हुए हमारे देश की बहुत कुछ किया |और आज भी कितने सैनिक हमारी देश की रक्षा कर रहे है | और कितने ही रक्षा करते हुए शहीद हो चुके है |देश भक्ति को हमेशा युद्ध से जोड़ के देखा जाता है ऐसा केवल भारत में नही बल्कि हर देश में होता है |
भारत को ज्यादातर पकिस्तान के साथ युद्ध के लिए जोड़ दिया जाता है |जो की सच है पाकिस्तान हमेशा भारत पर हमले करता है लेकिन हमेशा मुह की खाता है आइये इन ही युद्ध पर आधारित कुछ फिल्मो के बारे में जानते है |
Read More – Top 10 Best South Indian Movies Dubbed in Hindi
Border – Top 7 Patriotism Movie of India
बॉर्डर एक Bollywood फिल्म है। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आये थे। फिल्म में Sunny Deol, Jackie Shroff, Sunil Shetty, Tabu और Akshay Khanna नजर आये थे। ये फिल्म काफी हिट रही थी। और अपनी बुलंदी के झंडे गाड़ने में कामयाब भी रही थी। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है |1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई को लेकर ये फिल्म बनाई गई है |
इस फिल्म में राजस्थान के लाँग्वला पोस्ट पर 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तान की Tank Regiment का सामना करते हैं। और फिर लास्ट में पाकिस्तान हार जाता है और India जीत जाता है | इस फिल्म में Sunny Deol के Passionate Dialogues लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ गए थे
Kesari
Kesari एक ब्रिटिश इंडियन आर्मी का एक सैनिक की कहानी है जिनका नाम हवलदार ईशर सिंह रहता है जिन्होंने 10,000 Pashtun invaders के ख़िलाफ़ लड़ाई में 21 सिख सैनिकों का नेतृत्व करते है, जो अपनी अंतिम साँस तक बहादुरी से The Invaders का सामना करते हैं। इस फिल्म में लीड रोल पे Akshay Kumar , Parineeti Chopra , Mir Sarwar ,Vikram Kochhar , Vivek Saini और Vansh Bhardwaj है | इस फिल्म का Director Anurag Singh ने किया था | ये Top 7 Patriotism Movie of India में से एक है
Shershaah (शेरशाह) –Top 7 Patriotism Movie of India
Shershaah फिल्म एक युवक के ऊपर बनाया गया है जिसका नाम विक्रम बत्रा रहता है जो की एक सैनिक बनना चाहता है कॉलेज के दौरान उसे डिंपल से प्यार हो जाता है। फिर उनकी जॉब India आर्मी में लग जाती है प्रशिक्षण के बाद, वह सभी Military Status को पार करता है और कारगिल युद्ध में भारत की जीत में योगदान देता है।
यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर पटरी पर आ गया था और इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए। सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में कियारा अडवाणी डिंपल रोल निभाती है|
Mangal Pandey
Mangal Pandey एक भारतीय freedom fighter थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो east india कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। इस फिल्म में मंगल पाण्डेय ब्रिटिश कमांडिंग आफिसर की जान बचाता है, इससे दोनों के बीच गहरी दोस्ती विकसित होती है। इस फिल्म का Director Ketan Mehta है ये Top 7 Patriotism Movie of India में से एक है |
Raazi – Top 7 Patriotism Movie of India
Raazi फिल्म एक रॉ गुप्तचर की कहानी है | इस फिल्म में सहमत खान के पिता उसकी शादी पाकिस्तानी परिवार में करते हैं ताकि वह दुश्मन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। इस फिल्म में सहमत खान जजानकारी देने में कामयाब तो हो जाती है लेकिन वो अपना सब कुछ खो देती है | इस फिल्म में एक गाना ‘ये वतन मेरे आबाद रहे तू’ जीने सब का दिल जीत लिया है इस फिल्म को 2018 में बनाया गया है |इस फिल्म को Director Meghna Gulzar ने किया था
The Ghazi Attack
ये फिल्म 1971 में हुई एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी पर बनाई गई है जिसमे पीएन एस 21 नियमित निगरानी के दौरान पाकिस्तानी पनडुब्बी, पीएनएस गाज़ी को रोकती है और आईएनएस विक्रांत को नष्ट करने के इसके मिशन को असफल करती है। इस फिल्म में पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेरते हुए दिखाई देते है इस फिल्म को Sankalp Reddy ने Direct किया है ये Top 7 Patriotism Movie of India में से एक है
Lagaan (2001) -Top 7 Patriotism Movie of India
Lagaan फिल्म ब्रिटिश काल के ऊपर बनाया गया है इस फिल्म में ब्रिटिश राज के दौरान कैसी कैसी परेशानी का सामने करना पड़ता था उसे बताया गया है इस फिल्म में भुवन नामक किसान रहता है जिसे अपने गांव को अगले तीन वर्षों तक कर का भुगतान करने से बचाने के लिए , कप्तान एंड्रयू रसेल और उसकी टीम को क्रिकेट में हराने की चुनौती स्वीकार करता है। लेकिन उसे क्रिकेट के बारे में कोई भी जानकारी नही होती है लेकिन धीरे धीरे वो क्रिकेट सारी जानकरी हसील कर लेते है | और ब्रिटिश वालो से जीत भी जाते है | ये Top 7 Patriotism Movie of India में से एक है |
Pingback: Top Survival Movies On Netflix कौन कौन सी है ?