HomeActressKangana Ranaut की फिल्म'Emergency' कब ही होगी रिलीज

Kangana Ranaut की फिल्म’Emergency’ कब ही होगी रिलीज

Kangana Ranaut की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली थी, इस फिल्म का नाम ‘Emergency’है, जिसे Sensor Boarder ने Actress की फिल्म को Certificate दे दिया है, पर उन्होंने एक शर्त भी रखी है, जो की थोड़ी मानने योग्य नहीं है, शर्त ये, है की फिल्म में से कुछ सीन्स काटने होंगे और साथ ही Disclaimer भी देन होगा इसके बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है | और आगे बढ़ सकती है, नही तो फिल्म रिलीज नही हो सकती है, आइये आगे जानते है, की फिल्म कब और कैसे रिलीज होगी क्या मेकर सेंसर बोडर की शर्त को मानेगे या नही आइये आगे जानते है |Kangana Ranaut का क्या कहना है, इस बात पर…!

Read More – Deepika Padukone Baby की तस्वीर आई सामने सच है या है झूठ

Kangana Ranaut की फिल्म को मिला कौन सा Certificate ?

Kangana Ranaut के फिल्म के बारे में सुत्रों के हवाले से पता चला है, कि Censor Board ने ‘Emergency’ के फिल्म मेकर्स से कुछ सीन्स कट करने के लिए कहा है, साथ ही Disclaimer देने की बात भी उन्होंने रखी है, फिल्म में जो भी Historical Events को दिखाया गया है, उसमें डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा है ‘Emergency’ को UA Certificate मिला है, पर ये तभी मिलेगा, जब फिल्म Makers Seen कट कर देंगे और Disclaimer देंगे | 

Kangana Ranaut की फिल्म हालांकि,अबतक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं है, Kangana Ranaut की फिल्म Theatres में कब आएगी, ये नहीं बताया गया है, सिर्फ Certificate मिला है, जिसका इंतजार फिल्म Makers काफी समय से कर रहे थे, बता दें कि पहले ‘Emergency’ 6 September को रिलीज होने वाली थी |

किसने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

यह फिल्म Censor Board से Certificate न मिल पाने के चलते रिलीज नहीं हो सकी है। इसे लेकर फिल्म की खुद निर्माता कंपनी ZEE Studio ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। कंपनी ने Bombay High Court में एक याचिका दायर की, जिस पर बीते Wednesday सुनवाई हुई, और कहा गया कि ‘फिल्म अगर हफ्तेभर की देरी से Release होगी, तो इससे खास फर्क नहीं पड़ने वाला’। बहरहाल, फिल्म आज Release नहीं हो सकी है, और दर्शकों को अब इसकी नई Release Date का इंतजार है।

Central Board of Film Certification ने दिया किस चीज़ का आदेश ?

Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को जब Censor Board की ओर से Certificate नहीं मिला था, तो मेकर्स ने Bombay High Court का दरवाजा खटखटाया था, कोर्ट ने Central Board of Film Certification (CBFC) को आदेश दिया था, कि वो 18 सितंबर तक ‘Emergency’ के Certificate पर फैसला ले | इसके बाद 19 September को कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा Censor Board ने फैसला ले लिया है, और फिल्म को UA सर्टिफिकेट Certificate भी दे दिया है, पर 19 सितंबर को याचिका पर सुनवाई होगी ये तय है l

बता दें कि मेकर्स ने कोर्ट में अपनी पिटीशन में कहा था- 8 अगस्त को CBFC ने ‘Emergency’ के Producer (Zee Studios) और को Producer (Manikarnika Films) को फिल्म में बदलाव करने के लिए कहा इन बदलावों के बाद फिल्म को Certificate दिया जाना था| 14 अगस्त को Makers ने CBFC से मिले Instructions के अनुसार, कट्स और बदलावों के साथ फिल्म Submit की ये Process पूरा होने के बाद 29 August को Producers को CBFC से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि फिल्म की CD Seal (Final) कर दी गई है l

और मेकर्स से Collect Censor Certificate करने की Request की गई | इसके बाद Makers को एक और Email मिला जिसमें कहा गया कि Certificate सफलतापूर्वक जारी कर दिया गया है, और Email में Certificate का नंबर भी था, हालांकि जब Makers Actual Certificate कलेक्ट करने पहुंचे तो उन्हें Certificate देने से इनकार कर दिया गया Makers ने कोर्ट में कहा था, कि उन्हें लगता है, ऐसा इसलिए किया गया l क्योंकि सिख समुदाय के कुछ संगठनों को ‘Emergency’ का ट्रेलर आपत्तिजनक लगा था, और वे फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे थे, Kangana Ranaut ने भी इस बात की पुष्टि की है l

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने Final Order में कहा था, कि ये फैक्ट विवादित है ही नहीं कि 8 अगस्त को CBFC ने ‘Emergency’ को कुछ बदलावों के साथ ‘U/A’ Certificate दिया| 14 अगस्त को Makers ने बदलाव सबमिट किए और 29 अगस्त की शाम 4 बजकर 17 मिनट पर मेकर्स को Certificate जेनरेट होने का ईमेल मिला इसलिए CBFC की यह दलील स्वीकार्य नहीं है, कि Chairman के Signature न होने की वजह से Certificate इशू नहीं किया गयाl इसलिए CBFC की तरफ से, Madhya Pradesh High Court में दिया गया यह Submissions भी गलत है, कि Certificate Issue नहीं किया गया है l

High Court ने CBFC को 13 सितंबर तक, Jabalpur के सिख संगठनों से मिली आपत्तियों या Representation पर फैसला लेने को कहा इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 September रखी गई, जिसपर Advocate Chandrachud ने कहा कि गणपति उत्सव की छुट्टियां होने के नाते उन्हें कुछ और दिन का समय दिया जाए High Court बेंच ने उन्हें कहा कि वो गणपति उत्सव के कारण काम न करने की बात नहीं कह सकते हालांकि,कोर्ट ने CBFC को 18 September तक Representations पर फैसला लेने को कहा और सुनवाई की अगली तारीख 19 September तय की गई Kangana Ranaut ने भी इस बात को मान लिया है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories