Bollywood TOP 10 Low Budget Movies के बारे में आप ने शायद ही सुना होगा, अगर नही सुना है, तो आज हम आप को ऐसी बॉलीवुड की ऐसी फिल्मो के बारे में बताने वाले है ,जो की बहुत कम बजट में बनी है, लेकिन बहुत अच्छा कलेक्शन की है l ऐसी मूवी बनाने के लिए कई निर्माता सोचते हैं l लेकिन उनसे हो नही पाता है, कुछ निर्माता तो सोचते है, की अधिक बजट की फिल्म बनाने से अधिक कलेक्शन होता है |लेकिन ऐसा होता नही है, तो चलिए जानते है, Bollywood TOP 10 Low Budget Movies के बारे में l
Read More – Top 10 Motivational Movies Bollywood क्या अपने देखा नहीं देखा तो जरुर देखिये |
Stree 2 – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor Stree 2 के लीड एक्टर थे, इन दोनों ने इस फिल्म बेहतरीन रोल अदा किया है, Stree 2 ने Box Office पर 600 Crore रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह से दोनों स्टार्स ने Box Office पर कब्जा जमा लिया है। फिल्म ‘Stree2’ 39वें दिन 600 Crore रुपये का आंकड़ा पार किया है। Rajkumar Rao और Shraddha Kapoor की फिल्म की Release से पहले ही काफी चर्चा में था, और Collection और आंकड़े बता रहे हैं,
कि लोगों को Cinematheques में Entertainment का फुल पैकेज मिला है। Release के इतने दिन बाद भी फिल्म ‘Stree 2’ अच्छी कमाई कर रही है।
The Kashmir Files
The Kashmir Files फ़िल्म को बनाने में 15 से 25 करोड़ रुपये का Budget लगा था, यह फ़िल्म 11 मार्च, 2022 को Cinematheques में रिलीज़ हुई थी, इस फ़िल्म ने पहले दिन 3.55 Crore रुपये का Collection किया था, इसके बाद दूसरे दिन यह रकम डबल से ज़्यादा हो गई, और इसने 8.50 Crore रुपये कमाए, तीसरे दिन ‘The Kashmir Files’ ने Box Office पर 15.10 Crore रुपये का Collection किया था, इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Uri: The Surgical Strike – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
Uri: The Surgical Strike’ देश भक्ति के जज्बे से बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले सबको पीछे छोड़ दिया, 11 January को Release हुई, फिल्म को देखने के लिए अभी तक लोग Theaters तक पहुंच रहे हैं, फिल्म Trade Expert तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी, कि 7वें हफ्ते भी फिल्म Uri: The Surgical Strike Box Office पर ठीक ठाक Display कर रही है l
Taran Adarsh के अनुसार 7वें हफ्ते उरी ने 6 Crore 67 लाख रुपये का Business किया है, मूवी ने पहले हफ्ते 71.26 Crore, दूसरे हफ्ते 62.77 Crore, तीसरे हफ्ते 37.02 Crore, चौथे हफ्ते 29.34 Crore, पांचवें हफ्ते 18.74 Crore और छठे हफ्ते 11.56 Crore रुपये कमाए पिछले हफ्तों के लिहाज से यह हफ्ता खास नहीं रहा, लेकिन Low Budget Films का 7 हफ्तों तक टिके रहना और कमाई करते रहना भी अपने आप में एक मील का पत्थर है, फिल्म (Uri: The Surgical Strike) ने अब तक कुल 237.36 Crore की कमाई कर ली है, आपको बता दें कि यह कमाई सिर्फ हिंदुस्तान में किए Business की है|
Taran Adarsh ने उरी की कमाई के बारे में भी बताया है | Adarsh के मुताबिक पहले पांच दिन में फिल्म (Uri: The Surgical Strike) ने 50 Crore का आंकड़ा पार किया| 8वें दिन फिल्म 75 Crore का आंकड़ा पार कर चुकी थी, 10वें दिन 100 Crore क्लब में शामिल हुई, तो वहीं 13वें दिन फिल्म 125 Crore की कमाई के साथ सुपरहिट की लिस्ट में शुमार हो गई, इसके बाद 17वें दिन फिल्म ने 150 Crore की कमाई पूरी की है, 23 दिन तक फिल्म की रफ्तार बनी रही और फिल्म ने 175 Crore का आंकड़ा पार कर लिया 28वें दिन 200 और 38 वें दिन फिल्म 225 करोड़ी Club में शामिल हो चुकी थी l और इस फिल्म को बनाने में 25Cr. कि लागत लगी थी l
Badhaai Ho – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
Badhaai Ho हो फ़िल्म को बनाने में करीब 25 Crore रुपये का खर्च आया था, इस फ़िल्म ने Box Office पर नोटों की बरसात की थी, और Budget से लगभग 9 गुना ज़्यादा Return दिया था, Saconilc की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़िल्म ने भारत में 137 Crore रुपये और दुनिया भर में 220 Crore रुपये की कमाई की थी l इसलिए इस फिल्म को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Kahaani – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
ये फिल्म है, साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘Kahaani’ है, जिसमें Vidya Balan Lead Role में थीं, सिर्फ 8 Crore के बजट में बनी Mystery Thriller ने Box Office पर 104 Crore की कमाई करके फिल्म विशेषज्ञों को भी हैरानी में डाल दिया था, फिल्म में विद्या बालन ने एक ऐसी महिला का रोल निभाया था, जो Pregnant होने का नाटक करती है, Sujoy Ghosh के निर्देशन में बनी इस शानदार फिल्म में विद्या के किरदार का नाम विद्या बागची रहता है, जो दुर्गा पूजा के दौरान Kolkata में अपने गुमे हुए पति को खोज कर रही होती है|
‘कहानी 2’ को 25 Crore के बजट में बनाया गया था, और इसने World Wild 55.90 Crore की कमाई की थी, कहानी में Vidya Balan के अलावा Nawazuddin Siddiqui भी अहम रोल में थे, और Amitabh Bachchan ने फिल्म में कैमियो का रोल किया था, फिल्म के लिए ‘एकला चलो रे’ गाकर उन्होंने पूरी Limelight लूट ली थी l इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Raid – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
Bollywood के Star Actor Ajay Devgan की फिल्म ‘रेड’ ने कछुआ की चाल से धीमी रफ्तार में आखिरकार 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गया है, ‘रेड’ साल 2018 की चौथी फिल्म है, जो 100 Crore क्लब में Entry की है, ‘पद्मावत’, ‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ और ‘Baaghi 2’ के बाद अब ‘Red’ भी इस List मे आ गई है,
फिल्म ट्रेड Analyst Ramesh बाला के मुताबिक इंडिया में 100 Crore की कमाई करने वाली ‘रेड’ Ajay Devgn की 8वीं फिल्म है, फिल्म में Ajay Devgn का नया रूप देखने को मिला l उन्होंने बिना कोई Action किए अपने शांत स्वभाव वाली Acting की है |इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Raazi – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
Alia Bhatt ने इस फिल्म में सहमत का रोल निभाकर ये साबित कर दिया था, कि वह अकेले अपने दम पर भी फिल्में हिट करा सकती हैं, हालांकि फिल्म में Vicky Kaushal भी नजर आए थे, लेकिन फिल्म Alia Bhatt के इर्द-गिर्द बूनी गई थी, Alia Bhatt और Vicky Kaushal जैसे स्टार्स को लेकर मेघना गुलजार का ये Experiment ऐसा सफल हुआ कि 35 Crore के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 Crore का शानदार Collection कर डाला था, फिल्म ने Box Office पर Release होते ही तहलका मचा दिया था|
बता दें कि ये पहली फिल्म थी जिसमें Alia Bhatt ऐसे Serious Role में नजर आई थीं Crore से कई गुना कमाई करने वाली ये फिल्म Alia के Career के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई थी, ‘राजी’ जिसने Alia Bhatt को नई पहचान दी और वहीं फिल्म में Vicky के Career को भी नई उड़ान मिली थी, ये फिल्म एक Real कहानी पर आधारित थी,जासूस का किरदार निभाकर Aliya ने खूब वाहवाही लूटी थी, फिलहाल, ‘राजी’ OTT Platform Netflix पर देखी जा सकती है, इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Sonu Ke Titu Ki Sweety
Sonu Ke Titu Ki Sweety फ़िल्म ने भारत में 108.95 Crore रुपये का Net Lifetime Collection किया था, इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 6.42 Crore रुपये की कमाई की थी, और अपने पहले हफ़्ते में 45.94 Crore रुपये कमाए थे, इस फ़िल्म ने अपने दूसरे और तीसरे हफ़्ते में क्रमशः 29.77 Crore रुपये और 17.93 Crore रुपये की कमाई की थी, इस फ़िल्म ने अपने चौथे सप्ताह में 25वें दिन 100 Crore क्लब में Entry की थी |
Sonu Ke Titu Ki Sweety ’ को ‘Pyar Ka Punchnama’ फेम लव रंजन ने Direct किया है, फिल्म की Star Cast भी पिछली फिल्म की ही है, फिल्म में Nushrat Bharucha, Kartik Aaryan, Sunny Singh, Alok Nath and Virendra Saxena ने मुख्य भूमिका निभाई है, ये Comedy Satire फिल्म है, जो शहर युवाओं के प्रेम प्रसंग को बताती है |
फिल्म को World Wild 1925 Screens पर Release किया गया है, खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ का बजट 25-30 Crore रुपये के बीच है, इस लिहाज से फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा Collection करने वाली है | इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |
Stree
Rajkumar Rao और Shraddha Kapoor की फिल्म Stree ‘ 2018 में Cinematheques में आई थी। 20 Crore की लागत से बनी इस फिल्म ने 181 Crore रुपये कमाए थे। ये फिल्म बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मो में से एक थी इस फिल्म में Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor ने लीड रोल प्ले किया था, इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2024 में रिलीज हुआ है |जिसने बॉलीवुड में पहले पार्ट से भी ज्यादा कमाई की है, और ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस में बनी हुई है |ये फिल्म Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल है |
The Kerala Story – Bollywood TOP 10 Low Budget Movies
अदा शर्मा की ‘The Kerala Story’ को Release हुए ,आज 20 दिन हो गए। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला है। केवल 15-20 Crore रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने Tuesday को 19वें दिन भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। Hollywood फिल्म ‘Fast और Furious 10’ यानी Fast X की Release के कारण ‘The Kerala Story’ की मुश्किलें थोड़ी बढ़ी जरूर हैं, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी Box Office पर छाई हुई है।
The Kerala Story Box Office Collection Day 19: ‘The Kerala Story’ जहां 19वें दिन Indian Box Office पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है, वहीं Worldwide Box Office Collection शानदार है। ‘The Kerala Story’ ने 19वें दिन Indian Box Office पर 3.25 करोड़ रुपये का Net Collection किया है। एक दिन पहले सोमवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह देश में सुदीप्तो सेन के Direction में बनी इस फिल्म ने 188.47 करोड़ रुपये का Net Collection कर लिया है। इस मूवी को Bollywood TOP 10 Low Budget Movies में शामिल किया गया है |