HomeBollywood70th National Awards कब और किसको मिला ?

70th National Awards कब और किसको मिला ?

70th National Awards के बारे में क्या आप जानते है यदि नही तो आज हम आप को बताने वाले की इस 70th National Awards कब और कहा Organised किया गया था प्रतिष्ठित 70th National Film Awards समारोह का आयोजन आज New Delhi के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। वर्ष 2022 के लिए भारतीय फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित करने वाले इस समारोह में President Draupadi Murmu भी मौजूद रहेंगी। National Film Awards भारत में फिल्म निर्माताओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान हैं। ये पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं |

70th National Awards

Read More :- Tripti Dimri रोईं पूरी रात क्या थी रोने की वजह ? जान कर हो जायेंगे हैरान |

70th National Awards में बेस्ट एक्ट्रेस अवोर्ड किसको मिला ?

Best Actress Award Kantara फिल्म को मिला है जो की साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने Original Language के अलावा Pan India में भी खूब वाहवाही लूटी और Box Office पर शानदार कमाई की। Rishab Shetty इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थे |

Best Actress Award Kantara

उन्होंने सिर्फ फिल्म में Acting ही नहीं की, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने Direction की कमान भी संभाली। अब इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए देश की President Draupadi Murmu ने Best Actor के Awards से नवाजा। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म ‘Kantara’ को Best Actress Award के खिताब से भी नवाजा गया।

किस किस कैटेगरी में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार ?

Best Film Critic – 70th National Awards दीपक दुआ को मिला है और उनको Awards हिंदी 1 लाख रुपये और स्वर्ण कमल के लिए मिला है |

Best Book of Cinema – 70th National Awards में एक Awards Best Book of Cinema भी है जिसके लिए किशोर कुमार, द अल्टीमेट बायोग्राफी, अनिरुद्ध भट्टाचार्य और पार्थिव धर को सम्मानित किया गया है

Non Feature Film – Non Feature Film का Awards बीरूबाला (असम) हरिगिला असम को मिला है

Best Script– 70th National Awards में एक Award मोनो नो अवेयर- कौशिक सरकार को मिला है ये Award Best Script के लिए मिला है |

Best Music Direction Best Music Direction का Award फुर्सत हिंदी विशाल भारद्वाज को मिला है

Best Direction – ये Award Best Direction के लिए मिला है जो की फॉर्म दे शैडो (मैरियम चैंडी)को मिला है |

Best Short Film (30 मिनट)- ये Award Best Short Film के लिए मिला है ये Award औन्येता (असम) को मिला है |

Best Non Feature Social and Environmental Value – ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल

Best Documentary – मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)फीचर फिल्म सेक्शन

Best Feature Film – AATTAM THE Play मलयालम

Best Hindi Film -70th National Awards में एक Award गुलमोहर को मिला है जो की

Best Actor Leading Role -70th National Awards में एक Award ऋषभ शेट्टी कांतारा को मिला है ये Award Best Actor Leading Role के लिए मिला है |

Best Actress – नित्या मेनन- त्रिचित्रंबबालम, मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)

Best Film in AVGC– ब्रह्मास्त्र पार्ट 1

Best Cinematography– पीएस-1

Best Actress Supporting Role – नीना गुप्ता (ऊंचाई)

Best Actor in a Supporting Role– पवन राज मल्होत्रा (फौजा)

Best Singer Male-ये Award अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र) को मिला है

Best Singer Female– बॉम्बे जयश्री (सौधी वेल्लक्का) मलयालम फिल्म

Best Popular Film– कंतारा

Best Music Director– प्रीतम

Best Lyrics –  फौजा (हरियाणवी फिल्म)

Best Music Background- ए आर रहमान

Best Direction– सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

Best Special Mention Category– मनोज बाजपेयी (गुलमोहर) कंधिकन मलयालम मूवी (म्यूजिक डायरेक्टर) संजय सलिल चौधरी

Best TV movie– सिकासल

Best Telugu Film– कार्तिकेय 2

Best Tamil Film -70th National Awards में एक Award पोन्नियिन सेल्वन-1 मिला है

Best Punjabi Film– ये Award भागी धी दी को मिला है

Best Odia Film Best Odia Film का अवार्ड दमन को मिला है |

Best Malayalam Film- सौधी वेल्लक्कल

Best Marathi Film – वालवी

Best Kannada Film-70th National Awards में एक Award केजीएफ चैप्टर 2 – बेस्ट एक्शन डायरेक्शन को मिला है जो की Best Kannada Film के लिए मिला है |

Sharmila Tagore ने किया किस Director का समर्थन ?

Veteran Actress Sharmila Tagore Gulmohar के निर्देशक Rahul V. Chittela का समर्थन करने आईं, जिनकी फिल्म को Best Hindi Film का पुरस्कार मिला है। समारोह में जाने से पहले, उन्होंने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “Gulmohar मेरी पसंदीदा फिल्म है, और मैं यहां Rahul का उत्साह बढ़ाने आई हूं। लोग अभी भी फिल्म देख रहे हैं, और उसका आनंद ले रहे हैं। यह सभी आयु समूहों के बीच लोकप्रिय है।

Sharmila Tagore

क्यों हुए भावुक मिथुन दा ?

बॉलीवुड में हिंदी सिनेमा के Original Disco Dancer Mithun Chakraborty को फिल्मों में काम करते हुए 50 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। साल 1976 में उन्होंने फिल्म ‘मृगया’ से कदम रखा था। पहली ही फिल्म के लिए अभिनेता को National Film Awards से सम्मानित किया गया था। आज उन्हें एक बार फिर से यही सम्मान मिला है।

Mithun Chakraborty

Actor को Industryमें अपने योगदान के लिए Dada Saheb Phalke Award से सम्मानित किया गया है,जिसे रिसीव करते हुए वह काफी भावुक हो गए। आपको बता दें कि अभिनेता ने अपने पूरे Career में 350 से ज्यादा फिल्में अलग-अलग भाषाओं में की हैं।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories