HomeBollywoodKangana Ranaut की फिल्म 'Emergency' को मिली Censor Board के तरफ से...

Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को मिली Censor Board के तरफ से मिली हरी झंडी

Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। इस फिल्म को मेकर्स बीते महीने छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे, लेकिन Central Board of Certification ने ये कहते हुए कि फिल्म में कई विवादित सीन दिखाए गए हैं, इसे पास नहीं किया। हालांकि, कोर्ट में चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार मेकर्स ने राहत भरी सांस ली है, और Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को Certificate मिल गया है।आइये आगे इस फिल्म के बारे में और भी जानकारी लेते है |

 Emergency

Read More – Kangana Ranaut की फिल्म’Emergency’ कब ही होगी रिलीज

Kangana Ranaut ने पोस्ट कर जाहिर की खुशी

Kangana Ranaut ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है, कि फिल्म को Censor Board से Certificate मिल गया है, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें सेंसर बोर्ड से हमारी फिल्म Emergency के लिए Certificate मिल गया है, हम जल्द ही फिल्म की Release Date की घोषणा करेंगे, आपके Patience और support के लिए शुक्रिया |

Kangana Ranaut

क्या है ‘Emergency’ पर विवाद ?

Kangana की मूवी पहले 6 September 2024 को Release होने वाली थी लेकिन सिख संगठनों की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद इसकी Release को Postpone कर दिया गया सिखों का आरोप है, कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है, 14th August को फिल्म का ट्रेलर आया, तभी से मूवी को लेकर विवाद खड़ा हो गया, Punjab में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए और बैन लगाने की मांग हुई |

 6 September 2024

CBFC ने पहले मूवी को Certificate दे दिया था, लेकिन जब सिख समुदाय का आक्रोश सामने आया, देखा कि लोग विरोध में मध्य प्रदेश High Court तक पहुंच गए, तब केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि अभी मेकर्स को Certificate जारी नहीं किया गया है मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने CBFC को आदेश दिया कि Certificate देने से पहले सिखों की आपत्तियों पर ध्यान दे |

Kangana को मूवी में करने पड़े बदलाव

दूसरी तरफ, Makers ने भी कोर्ट का रुख किया फिल्म को Certificate न दिए जाने पर Bombay High Court का दरवाजा खटखटाया CBFC ने Revising Committee बनाई, जिसने Kangana को फिल्म में बदलाव सुझाए | जानकारी के मुताबिक, Censor Board ने Certificate पास करने के लिए शर्तें रखी थीं | उन्होंने मूवी के कुछ Scenes पर आपत्ति जताई थी मेकर्स को इनमें बदलाव करने के आदेश दिए थे ऐतिहासिक मुद्दों पर Disclaimer लगाने का आदेश दिया|

CBFC

मूवी Emergency में Kangana, देश की पूर्व Prime Minister Indira Gandhi के रोल में हैं Acting के साथ उन्होंने ये मूवी Direct और Produce भी की है फिल्म में Anupam Kher, Shreyas Talpade, Mahima Chaudhry जैसे कई कलाकार भी अहम रोल में दिखेंगे |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories