HomeBollywoodGovinda-Krushna का 7 साल बाद झगड़ा हुआ खत्म

Govinda-Krushna का 7 साल बाद झगड़ा हुआ खत्म

Govinda-Krushna ये बारे में कौन नही जानता है, Govinda-Krushna दोनों ही बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है, Bollywood Star Govinda और उनके भांजे Comedian-Actor Krishna Abhishek के बीच अनबन और झगड़े से पूरी दुनिया वाकिफ है।

कई बार Interviews में दोनों को ही अपने-अपने पक्ष रखते हुए एक-दूसरे पर इल्जामात लगाते हुए देखा गया है। लेकिन अब 7 साल से चल रहा ये झगड़ा आखिरकार खत्म हो गया है। हाल ही में Krishna Abhishek 7 साल बाद अपने मामा Govinda से मिलने उनके घर पहुंचे थे। जिससे क्या Govinda-Krushna का झगड़ा खत्म हुआ आइये आगे ये जानते है |

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Govinda का हालचाल लेने पहुंचे थे Krishna


हाल ही में Govinda अपनी ही Revolver से गोली लगने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनसे मिलने Krishna की पत्नी Kashmir Shah अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन अभिनेता नहीं आए थे, क्योंकि वह विदेश में थे। अब हाल ही में Krishna इंडिया लौटते ही 7 साल बाद अपने मामा का हालचाल लेने उनके घर गए थे।

E Times को दिए Interview में Krishna ने कहा- “मैं Australia में था जब मैंने ची ची मामा की दुर्घटना के बारे में सुना। जैसे ही मैं भारत लौटा, मैं 7 साल में पहली बार मामा से मिलने उनके घर गया। ऐसा लगा जैसे मानो मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। मैंने उनके साथ करीब एक घंटा बिताया और 7 साल बाद नम्मो (गोविंदा की बेटी Tina Ahuja) से मिला। ये बहुत Emotional पल था, मैंने उसे गले लगा लिया।”Govinda-Krushna ने एक दुसरे को माफ़ कर दिया |

‘सारे गिले-शिकवे दूर हो गए’


Govinda के साथ अपने रिश्ते के सुधार पर Krushna ने कहा, “हम साथ मिलकर बहुत हंसे, मज़ाक किया और पुराने दिनों को याद किया। लग रहा था की पहले का दिन वापस आ गया है, पहले जैसा ही महसूस हुआ। वे सभी वर्ष जो मैंने मामा और मामी (Sunita) के साथ उनके घर में बिताए थे, मेरी आंखों के सामने घूम रहे थे। अब सारे Issues Solved हो गए हैं। सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं। मुझे खुशी है कि अतीत का कोई जिक्र नहीं था, और परिवार ऐसे ही होते हैं। गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी चीज़ हमें लंबे समय तक अलग नहीं रख सकती। Govinda-Krushna का रिश्ता भी ऐसा था |

Krishna ने आगे बताया कि वह उस दौरान मामी Sunita Ahuja से नहीं मिले क्योंकि वह काम में बिजी थीं। लेकिन वह उनसे मिलने पर डर रहे थे, क्योंकि शायद वो उन्हें डांट लगातीं, और शायद प्यार भी बहुत करती है| वह सब के लिए तैयार थे| मै हर हाल में अपने रिश्ते को बचाना चाहता था |

क्या था Govinda-Krushna के बीच विवाद


बता दें, Govinda-Krushna के परिवारों के बीच तनाव तब बढ़ गया था, जब Krishna ने Public रूप से अपने मामा और खर्चे को लेकर चुटकुले बनाए थे जिसपर Actor ने आपत्ति जताई थी। Govinda की पत्नी Sunita ने भी अनादर और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए Krishna और उनकी पत्नी Kashmira से दूरी बना ली थी। 

हालांकि इस साल अप्रैल में जब Krishna की बहन Aarti Singh की शादी हुई थी तब Govinda और उनके बेटे Yashvardhan इस शादी में शामिल हुए थे। 

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories