दिवाली के बाद से ही 2024 Box Office धड़ाधड़ कई फिल्मों ने दस्तक दी। ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की कड़ी टक्कर हुई और इस टकराव में Karthik Aryan की फिल्म Ajay Devgn की फिल्म पर भारी पड़ी। कई फिल्में तो रिलीज होती हैं और कब सिनेमाघरों से छूमंतर हो जाती हैं, इसका पता ही नहीं चलता। आइए मौजूदा समय में चल रही कुछ फिल्मों के Box Office के हाल को जान लेते हैं।
Read More – Singham Again Worldwide की 13 दिन की कमाई जान कर हो जायेगे हैरान ?
2024 Box Office Singham Again
Rohit Shetty के निर्देशन में बनी Cop Drama फिल्म ‘Singham Again’ की Box Office हालत खराब है। 350 करोड़ रुपये के Budget में बनी यह Movie Flop होने की कगार पर है। कमाई के आंकड़े दिन-ब-दिन गिरते जा रहे हैं। फिल्म ने Box Office पर 19वें दिन 1.45 करोड़ रुपये का Collection किया है। इसी के साथ इसने अब तक कुल 233.52 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ये 2024 Box Office रिलीज फिल्मो में से एक है
Bhool Bhulaiya 3
‘Bhool Bhulaiyaa 3’ ने Box Office पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म Karthik के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। Anees Bazmee के निर्देशन में बनी इस फिल्म का Budget 150 crores रुपये है। ‘‘Rooh Baba’’ की Comedy और Horror film ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने 19वें दिन Box Office पर 2.25 करोड़ रुपये का Collection किया है। ये 2024 Box Office रिलीज फिल्मो में से एक है हीं, फिल्म ने अब तक कुल 235.5 करोड़ रुपये का Collection कर लिया है।
The Sabarmati Report
Godhra कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘The Sabarmati Report’ को बड़े-बड़े नेताओं से तो प्रशंसा मिल रही है, लेकिन यह Box Office पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ये 2024 Box Office रिलीज फिल्मो में से एक है, Vikrant Massey की यह फिल्म Opening Day पर ही ढेर साबित हुई, हालांकि, Weekend पर इसकी कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला, लेकिन फिर यह धराशायी हो गई। फिल्म ने Release के पांचवे दिन 1.25 करोड़ रुपये का Collection किया। इसी के साथ इसने अब तक कुल 8.75 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया।
Amarna
Sivakarthikeyan और Sai Pallavi की फिल्म ने शुरूआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, इस समय फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए संघर्ष कर रही है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी ‘अमरण’ ने 20वें दिन Box Office से 2.10 करोड़ का Collection किया। इसके कुल Collection की बात की जाए तो फिल्म ने अब तक 194.40 करोड़ रुपये का Collection कर लिया है। ये 2024 Box Office रिलीज फिल्मो में से एक है
Kanguwa
साउथ के Superstar Surya की फिल्म ‘Kanguwa’ ने Audience और producersकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 300-350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म Release के पहले हफ्ते में ही बेपटरी होती नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन Box Office से महज 3.15 करोड़ रुपये का Collection किया है। ‘Kanguwa’ की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने अब तक 59.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।