Sanjay Dutt को नही जानता है ये बॉलीवुड के वो स्टार जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है हाल ही में खबर आ रही है की Bollywood Actor Sanjay Dutt Madhya Pradesh में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए,जहां वो Bageshwar Maharaj Dhirendra Shastri के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दिए और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए |
Actor Sanjay Dutt ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं, Actor ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और Maharaj बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं|
Read More – Sanjay Dutt ने किया फिल्मो में फिर से एंट्री ?
हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने संजय
Actor Sanjay Dutt के पिता Sunil Dutt भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए Sanjay भी हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने, Sanjay ने बातचीत में सभी को ये भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो Mumbai तक लेकर जाएंगे |
Actor Sanjay Dutt ने कहा- इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लोगों से जुड़ रहे हैं, एक Message दे रहे हैं, मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा, ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी Public इनसे जुड़ी है, इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं, ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है, ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है
क्या Dhirendra Shastri पर बनेगी फिल्म ?
Actor Sanjay Dutt से जब आगे Dhirendra Shastri पर फिल्म बनाने और उसमें Acting करने पर बात की गई तो वो बोले- इनका मैसेज अब हम आगे पहुंचाएंगे, Maharaj जी खुद Super star हैं उनके ऊपर क्या फिल्म बनेगी, मेरी तो थोड़ी उम्र हो गयी है इसलिए इन पर मूवी बनेगी तो ये खुद अपना रोल करेंगे, ये Handsome बहुत हैं, आगे दावा करते हुए संजय ने कहा कि अगर महाराज जी फिल्मों में आ गए तो Youngsters का डब्बा गोल है फिर तो
महाराज Dhirendra Shastri ने भी Sanjay Dutt के यात्रा में शामिल होने पर बात की और कहा कि Sanjay जी के पूज्यनीय पिताजी ने भी एक यात्रा की थी, वो तब मुंबई से Amritsar तक गए और उन लोगों से मिले जो बिछड़े और पिछड़े थे,Actor Sanjay Dutt के अंदर एक खूबी है, इन्होंने अभी कहा कि अगर हम Superstar बने हैं तो वो उनकी वजह से हैं, जो इस समय हमारे बगल में बैठे हैं, इनकी नजर में आम आदमी भी Superstar है, ऐसे व्यक्तित्व का होना इस देश में बहुत जरूरी है, Sanjay, हमारे तो परिवार के सदस्य हैं, Bageshwar Balaji के हम सब सिपाही हैं, राष्ट्र के प्रति इनका बहुत अटूट भाव रहता है|
Sanjay Dutt कौन कौन मिले Award ?
Sanjay Balraj Dutt एक मशहूर अभिनेता हैं वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें दो Filmfare Awards और तीन स्क्रीन पुरस्कार शामिल हैं Sanjay Dutt ने रोमांस से लेकर Comedy शैलियों में लगभग 187 फिल्मों में अभिनय किया, Actor Sanjay Dutt ने 1981 में फिल्म रॉकी के साथ अपने Acting Career की शुरुआत की
इस फिल्म को उनके पिता अभिनेता Sunil Dutt ने किया था उनके फिल्मों में नाम (1986), जिसमें जीते हैं शान से (1988), मर्दों वाली बात (1988), इलाका (1989) शामिल हैं। ), हम भी इंसान हैं (1989) और कानून अपना अपना (1989)। उन्होंने साजन (1991), खलनायक (1993), वास्तव, मिशन कश्मीर (2001), मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई (2006) शामिल है (Sanjay Dutt Movies).