Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega, ये नाम सुनकर अगर आपको ऐसा लगता है कि जी5 पर आज से स्ट्रीम हो रही ये Series किसी सीरियस मुद्दे पर बनी है, तो रुकिए जरा क्योंकि ऐसा नहीं है, असल में ये एक हल्की-फुल्की Comedy Series है, तो अगर आप इस वीकेंड कुछ हल्का-फुल्का गुदगुदाने वाला देखना चाहते हैं, तो ये Series आपके लिए पहली पसंद हो सकती है|
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
‘Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega’ की क्या है कहानी
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega कहानी एक एक News Channel के अंदर हो रही खींचातानी के बीच एक Accidental Marriage की है, चैनल में पहले से ही Senior Post में काम कर रही Nikki Kothari (Abigail Pandey) और नए-नए आए Intern Ashu (Rishabh Chaddha) के बीच होड़ है प्राइम टाइम एंकर बनने की इस होड़ में दोनों Office में अपने-अपने अंदाज में खुद को साबित करने में लगे हैं, इनके बीच चल रहे झगड़े के बीच पूरा Office Entertainment ढूंढ रहा है|
इस झगड़े और होड़ की जंग में खुद को साबित करते-करते दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जाते-जाते एक रिपोर्ट करने के चक्कर में बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं, दोनों की Accidental Marriage हो जाती है, जिसका उन्हें खुद नहीं पता, खुद की शादी के बारे में खुद को ही न पता हो, ऐसा तो हो नहीं सकता, लेकिन यहां ऐसा हुआ है, अब ऐसा क्यों हुआ है पूरी कहानी का सार है य ये जानने के लिए आपको Series देखनी पड़ेगी |
कैसी है ‘Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega?
Series TV Channels पर आने वाले 90s के Comedy Serials की याद दिलाती है, कहानी को ऐसे बुना गया है कि कंपटीशन, झगड़ों और गलाकाट प्रतियोगित के दौर में भी हंसी के मौके बनते रहते हैं, Series देखते समय आपको एहसास होगा कि एक छोटा सा सेट लगाकर low budget में दर्शकों को रिझाने की कोशिश की गई है|
ये कोशिश काम भी आती है क्योंकि ऐसे शो देखते समय दर्शकों को भी ये पता होता है कि भागदौड़ की जिंदगी के बीच-बीच हल्की-फुल्की हंसी के लिए बहुत ज्यादा गहराई में जाने की जरूरत नहीं है, ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘लापतागंज’ जैसे शोज भी इसी तरह पसंद किए भी गए हैं |
कहानी में तेजी है छोटे-छोटे से Episodes में भी छोटी-छोटी घटनाएं हैं, जो बहुत तेजी से होकर निकल जाती हैं, हालांकि, अगर आप बहुत गंभीर कुछ देखना चाहते हैं तो ये आपको बोर भी कर सकती है |
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega के कौन है डायरेक्शन
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega को माया का मोह और स्मार्टफोन जैसी सीरीज बना चुके अंकुश भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया है, उन्होंने पूरे शो का ट्रीटमेंट बिल्कुल हल्का-फुल्का रखा है जिसे आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं,हालांकि, कुछ जगहों पर उनकी कम Research दिखती है,जैसे News Channel बिल्कुल भी News Channel नहीं लगता, हालांकि, इस बात का कोई खास फर्क दर्शकों को नहीं पड़ने वाला क्योंकि News Channel के अंदर का माहौल उनमें से कुछ ही लोगों को पता होगा
इसके अलावा, एक बात और है जो खलती है, वो ये है कि कोई Intern कैसे एक Senior Post वाले से Competition की रेस में आ जाता है, और कैसे उसकी सीनियर उससे Competition मान भी लेती है, ये सब कुछ बचकाना लगता है
किसने की Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega एक्टिंग
Rishabh Chadha को पहचान तभी मिल गई थी जब वो अजय देवगन की हिट फिल्म दृश्यम में दिखे थे, इस Series में उन्होंने जैसा करने के लिए कहा गया वैसा ही किया है, हालांकि, Comedy करते समय वो मेहनत करते हुए दिखते हैं, जिससे उनका असर कुछ खास नहीं रह पाता, लेकिन Abigail Pandey अपना रोल सही से निभा गई हैं, वो Flawless दिखी हैं |
कुल मिलाकर अगर आप कुछ बहुत ही हल्का-फुल्का देखना चाहते हैं, तो ये Series आपके लिए है, लेकिन अगर कुछ खास ढूंढ रहे हैं तो Series बेअसर साबित हो सकती है|