Actor-Producer और टी-सीरीज के सह-मालिक Producer Krishna Kumar की बेटी Tisha Kumar का 18th July को निधन हो गया था। Producer Krishna Kumar की बेटी की उम्र महज 20 साल थी। Producer Krishna Kumar की बेटी Tisha Kuma टी-सीरीज के Maalik bhooshan Kumaar की कजिन बहन थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में Tisha के निधन का कारण कैंसर बताया जा रहा था। लेकिन अब उनकी मां ने उनकी मौत की असल वजह का खुलासा कर दिया है और कहा है कि तिशा को कैंसर नहीं था।
Producer Krishna Kumar की पत्नी Tanya Kumar ने 4 महीने बाद बेटी के निधन के बारे में Shocking खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि Tisha की मौत कैंस से नहीं बल्कि गलत इलाज और Medical लापरवाही से हुई है। उन्होंने काला जादू का भी जिक्र किया है।
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
Krishna Kumar’s की पत्नी ने किए शॉकिंग दावे
इंस्टाग्राम पर Producer Krishna Kumar की बेटी Tisha संग तस्वीरों का एक Video collage post करते हुए तान्या ने लिखा- “कैसे, क्या, क्यों’ बहुत से लोग मुझसे ये पूछ रहे हैं कि क्या हुआ। सच एक Subjective है और कोई इसे कैसे मानता है उससे मेल खाता है।
जब एक पवित्र निर्दोष आत्मा किसी अन्य के बुरे कर्मों के कारण अन्याय से गुजरती है, तो चीजें बहुत बिगड़ जाती हैं और तब तक बहुत देर हो जाती है। लेकिन अंततः कोई भी अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता। दैवीय न्याय अब भी बाकी है। कभी-कभी किसी और के ‘बुरे कर्म’ के कारण पूरा अस्तित्व छिन जाता है, ये आपके अपने नहीं होते! और कोई फर्क नहीं पड़ता की Philosophy क्या कहती है।”
Tanya ने आगे लिखा- “चिकित्सा (गलत) निदान और (गलत) प्रथाओं का बिजनेस है… किसी को फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग ‘बुरी नजर, काला जादू, आदि’ जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं… सच क्या है वह खुद अपना रास्ता निकालता है और एक दिन वह सामने आएगा।
Producer Krishna Kumar की बेटी Tisha कभी भी डर या depression का शिकार नहीं हुई। सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू से ही ‘कैंसर’ नहीं था। 15 या साढ़े पंद्रह साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगाई गई थी जो एक Autoimmune स्थिति का कारण बनी, जिससे गलत Diagnose किया गया था… उस समय हमें ये पता नहीं था। Tanya ने दावा किया की वे लोग Medical Trap में फंस गए थे जिसके कारण Tisha की जान चली गई।”
मुश्किल वक्त में भी Tisha ने नहीं मानी थी हार
Tanya ने बताया कि Tisha ने कभी Depression या डर से हार नहीं मानी वो सबसे बहादुर थी, 20 साल में सबसे निडर और कूल बच्ची थी, अपनी उम्र के बच्चों को वो यही बात सिखाना चाहती थी, उन्होंने कहा- ”वो बताना चाहती थी कैसे Medical Treatment आपको डराते हैं, वो जानती थी शरीर Biological है जिसके लिए Immunity जरूरी है गलत Diagnosis और Biomedicine के साथ ‘Chemo Side Effects’ से निपटने के अपने अनुभव के जरिए वो लोगों की मदद करना चाहती थी, वो अपने चारों ओर प्यार, खुशी, हिम्मत और दयालुता फैलाना चाहती थी”
”सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू में कैंसर नहीं था उसे साढ़े 15 साल की उम्र में वैक्सीन लगी थी जिसने शायद Autoimmune स्थिति पैदा की, उसका गलत इलाज किया गया (उस वक्त हम ये बात नहीं जानते थे) भगवान ना करें अगर आपके बच्चे को अगर lymph node swellings हो तो प्लीज बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी से पहले सेकंड और थर्ड ओपिनियन जरूर लें”
”Lymph nodes हमारे शरीर के रक्षा कवच होते हैं वो Emotional Trauma की वजह से सूज सकते हैं, या किसी Infection की वजह से, जिसका पूरी तरह इलाज ना हुआ हो ये सारी जानकारी हमें मिलती इससे पहले हम Medical Trap में बुरी तरह फंस चुके थे, मैं आज रोजाना यही दुआ करती हूं कि किसी भी बच्चे को इस क्रूर दुनिया में Medical Trap या छिपी हुई Negative शक्तियों का सामना ना करना पड़े”
लाइमलाइट से दूर रहती थीं Tisha
Tanya का ये पोस्ट देख Users ने उन्हें हिम्मत दी है, साथ ही Producer Krishna Kumar की बेटी Tisha की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है Tisha फिल्मी Family से होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थीं, टिशा के पिता Producer Krishna Kumar ने 5 ही फिल्मों में काम किया था उनकी मूवी ‘बेवफा सनम’ Blockbuster हुई थी,टिशा की मां तान्या भी एक्टर और सिंगर रही हैं उन्होंने फिल्म ‘आजा मेरी जान’ में पति कृष्ण संग Acting Debut किया था |