HomeBollywoodAkshay Kharodia ने किया तलाख का ऐलान, क्या है अभिनेत्री के तलाख...

Akshay Kharodia ने किया तलाख का ऐलान, क्या है अभिनेत्री के तलाख की वजह ?

Akshay Kharodia को बहुत लोग जानते है बॉलीवुड से लेकर TV Industry तक सेलेब्स के रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। इस साल कई सितारों की शादी हुई तो किसी की सालों पुरानी शादी टूट गई। इस लिस्ट में अब एक और स्टार का नाम शामिल हो गया है। टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में देव पांड्या की भूमिका निभाने वाले अभिनेता Akshay Kharodia ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से तलाक का Announcement किया है। एक्टर ने 30 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर तलाक का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। बता दें, अक्षय एक 2 साल की बेटी के पिता हैं।

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Akshay Kharodia ने किया तलाक का ऐलान

Akshay Kharodia ने शनिवार को अपने Instagram Handle पर पत्नी दिव्या संग शादी और अन्य निजी तस्वीरें शेयर करते हुए तलाक का Announcement किया। तस्वीरों में उनकी दो साल की बेटी Ruhi भी नजर आ रही हैं। कपल ने शादी 2021 में शादी रचाई थी, लेकिन तीन साल बाद अब उनकी शादी टूट गई है। एक्टर ने इस पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़े इमोशनल नोट लिखा।

Akshay ने लिखा- “सभी को नमस्कार, भारी मन से, मैं एक व्यक्तिगत Update Share करना चाहता हूं। बहुत सोचने और अनगिनत बार भावनात्मक बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है। यह हम दोनों के लिए बहुत ही कठिन फैसला रहा। दिव्या मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रही हैं, और हमने जो प्यार, हंसी और यादें आपस में शेयर कीं… वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा- हमारी बेटी, रूही, हमेशा हमारी दुनिया में अहम रहेंगी।”

अभिनेता ने आगे लिखा- “Ruhi के लिए हमारी जिम्मेदारी अटूट बनी रहेगी। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का ही प्यार, देखभाल और सपोर्ट मिलेगा और हम पूरे प्यार और सम्मान के साथ उसकी को-पैरेंटिंग करेंगे। यह हमारे परिवार के लिए एक मुश्किल वक्त है और हम इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए आपकी समझ, दयालुता और गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।”

बता दें, Akshay Kharodia ने साल 2021 में दिव्या पुनेठा से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी रूही है जिसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories