Bollywood Actor Vikrant Massey ने अपनी Acting से हर जगह जादू चलाया है TV से शुरुआत करने वाले Vikrant ने फिल्मों के साथ ओटीटी Platform पर भी राज किया है उनकी हर फिल्म और वेब सीरीज हिट साबित हुई है वो बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर Industry में जगह बनाई है Vikrant Massey ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है आइए आपको उनके टीवी शोज के बारे में बताते हैं |
Vikrant ने अपने टीवी करियर की शुरुआत शो धूम मचाओ धूम से की थी, इस शो में Vikrant का किरदार काफी पसंद किया गया था, मगर उन्हें वो पहचान नहीं मिली थी जो वो चाहते थे, उसके बाद उन्होंने धरमवीर में काम किया, इस शो में दो राजकुमारों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें विक्रांत ने धरम का किरदार निभाया था|
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
विक्रांत मैसी ने लगातार किया काम
धरमवीर शो के दौरान Vikrant Massey का पैर टूट गया था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत मुश्किल हुई थी, उस समय शूटिंग नहीं रोक सकते थे तो उन्होंने Non Stop दर्द में काम किया था, Vikrant Massey ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैर में चोट लगने के बाद राइटर ने रातभर जागकर मेरे लिए सीन लिखे थे, जिस वजह से मुझे Non Stop काम करना पड़ा था, मैंने साढ़े चार दिन तक उस Serial के लिए लगातार काम किया था, इस शो ने विक्रांत को खूब Success दिलाई थी|आइये आगे जानते है की विक्रांत ने कौन कौन से सीरियल में काम किया है |
बालिका वधू
बालिका वधू में Vikrant Massey ने सुगना के पति का किरदार निभाया था, उनके किरदार का नाम श्याम सिंह था, सीधे-साधे श्याम के किरदार में Vikrant खूब जंचे थे|
कुबूल है
Vikrant ने कुबूल है शो में भी काम किया था उनके किरदार का नाम अयान Ahmed Khan था इसके बाद वो बाबा ऐसो वर ढूंढों में नजर आए थे, इतना ही नहीं Vikrant ने Dance Reality Show झलक दिखला जा में भी Participate किया है|
Vikrant घर की हालत देख दोस्तों का रवैया बदल गया
कुछ महीनों पहले Vikrant Massey ने YouTube पर आने वाले एक Interview Show Unfiltered विद Sandeep में अपने Career और निजी जीवन से जुड़ी बातों का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे घर की हालत देखकर उनके दोस्तों का रवैया बदल गया था। वह कहते हैं, ‘एक बार मैंने अपने कुछ दोस्तों को घर बुलाया।
वे लोग मेरे गहरे दोस्त थे, मुझे उन पर गर्व था। मैंने उन्हें घर पर अपनी मां के हाथ का बना खाना खाने के लिए बुलाया। दोस्त घर आए, उन्होंने देखा कि हमारे घर में प्लास्टिक की कुर्सियां लगी हैं। दीवारों से रंग उतर रहा है, छत पर सीलन आई हुई है। किचन भी उनके हिसाब से Morden नहीं था। वह जब घर से गए तो अगले दिन से उनका व्यवहार मेरे लिए बदल गया। एक दोस्त ने उन दोस्तों की चैट दिखाई, जिसमें लिखा था कि Vikrant का घर कैसा है? उसको देखकर लगता नहीं है कि वह ऐसे घर में रहता होगा।
नामी-खराब व्यवहार करने वाले कलाकारों पर बोले
Unfiltered विद Sandesh नाम के एक शो पर Vikrant Massey ने कुछ महीनों पहले कहा था कि Industry में ऐसे नामी कलाकार हैं, जिनका व्यवहार बहुत खराब है। Interview लेने वाले शख्स ने उनसे पूछा था कि क्या असल जिंदगी में खराब व्यवहार करने वाला व्यक्ति अच्छा एक्टर हो सकता है। इस पर विक्रांत ने कहा था, ‘ऐसे बहुत लोग हैं, उन्हें खूब प्यार मिलता है, खूब सराहा जाता है, उन्हें महत्वकांक्षी माना जाता है। वह सफल हैं, इसलिए ऐसा होता है।’ इस तरह से विक्रांत ने यह बयान देकर Bollywood में मौजूद बड़े स्टार के खराब व्यवहार पर बात की।
एक समाज के तौर पर कितने दोगले थे
एक और शो में Vikrant Massey ने बताया था कि कैसे उनके सोसायटी वाले घर में काम करने वाले लोगों ने दोगला व्यवहार करते हैं। Vikrant कहते हैं, ‘हमारी सोसायटी में एक नोटिस आया कि मैड यानी घर में काम करने वाले नौकर पोडियम से Entry नहीं लेंगे, वे सर्विस लिफ्ट से घरों में जाएंगे।
इस बात से Vikrant Massey नाराज हो गए, इस बात पर उनका सोसायटी के सेक्रेटरी से झगड़ा भी हुआ।’ इस बात के जरिए Vikrant ने बताना चाहा कि हम एक समाज के तौर पर कितने दोगले हैं। जिन लोगों की वजह से हमारे घर के काम हो रहे हैं, हम उनके साथ ही खराब व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें इंसान नहीं समझ रहे हैं। इस बात के लिए Social media पर Vikrant को काफी सपोर्ट भी मिला।