Palak Sindhwani का फैंस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को Entertain कर रहा है, शो का हर कैरेक्टर्स काफी पसंद किया जाता है, हालांकि, शो कई कारणों से विवादों में भी रहा, कई स्टार्स ने शो छोड़ते हुए शो के Producer पर आरोप लगाए थे|
शो को असित मोदी ने Producer किया है, अब Asit Modi ने शो में Sonu का रोल निभाने वाली Palak Sidhwani के Accusations पर React किया है |
Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने
Palak Sindhwani ने लगाए थे आरोप
बता दें कि Palak Sindhwani ने शो छोड़ दिया है, उन्होंने शो छोड़ने के साथ ही Makers पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने Health Issues और Growth की वजह से शो छोड़ने का फैसला लिया है|
Palak Sindhwani ने ये भी कहा था- उन्होंने मुझे धमकाया था मुझसे ये डिमांड की कि मैं Brands के नाम शेयर करूं, जिनके साथ मैंने काम किया मैं Shocked थी, ये सब ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि मैं शो छोड़ना चाहती हूं, ये गलत है और स्वीकार्य नहीं है |
Asit Modi ने सभी आरोपों पर किया React
अब Asit Modi ने इन पर React किया है, ETimes से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि क्योंकि उन्होंने पलक को बेटी की तरह माना था, असित ने कहा कि जब भी कोई Actor छोड़ कर जाता है तो वो Emotional फील करते हैं क्योंकि वो उन्हें Family Member मानते हैं, लेकिन वो किसी के भी खिलाफ मन में कुछ नहीं रखते हैं, क्योंकि उनका गोल एक Entertaining शो बनाना है|
बता दें कि कुछ Actors ने पेमेंट में देरी के आरोप भी लगाए थे तो इस पर उन्होंने कहा- सभी Actors को समय पर पैसा दिया गया है जब भी कोई Actors छुट्टी के लिए बोलता है तो उन्हें वो दी जाती है|
Palak Sindhwani ने मेकर्स के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Bombay Times को दिए गए Interview में पलक सिधवानी ने नीला फिल्म Production की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। Palak ने कहा, ‘8 अगस्त को ही मैंने शो छोड़ने की जानकारी मेकर्स को दे दी थी। तो उन्होंने मुझसे कहा था कि टीम की तरफ से एक Official Email भेजा जाएगा। जिसपर वो अपना इस्तीफा भेज सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बार-बार मेरे इस्तीफे को टालते रहे।’
मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने नहीं दिया था
Palak Sindhwani ने कहा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के Contractको साइन करने से पहले मैंने उसे पढ़ने के लिए भी कहा था, लेकिन मेकर्स ने मना कर दिया था। हालांकि, बहुत कहने के बाद Pointers पढ़ने को दिए गए थे। इसके अलावा, मैंने शो के साथ-साथ दूसरे Assignments/Endorsements लेने की भी बात कही थी, जिससे Makers को कोई परेशानी नहीं थी।’
मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया
Palak ने कहा, ‘मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जब मैंने Makers को अपनी तबीयत खराब होने के बारे में बताया तो मेरी बात को नजर अंदाज कर दिया गया। इतना ही नहीं सेट पर ही मुझे Panic Attack आया, इसके बाद भी शूट करने के लिए मजबूर किया गया था। जबकि आज तक मेरे 21 लाख से ज्यादा रुपये का भुगतान भी नहीं किया गया है।’ Palak ने आगे कहा, इस मामले में मैंने कानूनी सलाह भी ली है और मेरे Career के लिए जो सही होगा, मैं वहीं निर्णय लूंगी।’
Palak सिधवानी पर मेकर्स का आरोप
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के Production House नीला फिल्म Productions ने भी एक Statement जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, पलक ने Exclusive Artist Contract के कई नियमों को तोड़ा है। जिससे शो और Production कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। आरोप लगाया कि बिना कोई Permission लिए, Palak Sindhwani ने Third Party Endorsement किए। इसके चलते उन्हें कई बार वार्निंग भी दी गई। लेकिन इसके बावजूद Palak Contraction के नियमों को तोड़ती रहीं। जब Production House के पास और कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने फिर Actress को लीगल Notice जारी किया।
बता दें, Palak Sindhwani बीते 5 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा हैं। Actress शो में Sonu Bhide का रोल प्ले कर रही हैं। उनसे पहले ये किरदार Nidhi Bhanushali प्ले कर रही थीं, जिन्हें पलक ने Replace किया है।