HomeBollywoodAkshay Kumar हुए घायल ,कब और कैसे ?

Akshay Kumar हुए घायल ,कब और कैसे ?

Akshay Kumar को कौन नही जानता है खिलाड़ी कुमार यानी Actor Akshay Kumar अपने हैरतंगेज दमखम वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों में खुद ही Perform Stunts करते हैं। इन दिनों वह ‘Housefull 5’ की शूटिंग कर रहे हैं, जहां से खबर आई है कि Actor के साथ सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया जिससे वह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अक्षय की आंख में चोट आई है।

Akshay Kumar

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

कैसे हुआ Actor Akshay Kumar के साथ ये हादसा?

एचटी सिटी के मुताबिक स्टंट करते समय एक उड़ती हुई चीज उनकी आंख में जा लगी जिसकी वजह से वो घायल हो गए। फिलहाल उनका Medical Treatment चल रहा है। हालांकि हादसे के तुरंत बाद एक नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया, जिसने उनकी आंख पर पट्टी बांध दी है और उन्हें कुछ समय के लिए आराम करने के लिए कहा है। हालांकि अन्य एक्टर्स अभी शूट कर रहे हैं। वहीं Actor Akshay Kumar भी जल्द से जल्द सही होकर शूटिंग पर लौटने की सोच रहे हैं क्योंकि फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है। वह नहीं चाहते कि इसमें देरी हो।

Akshay

डॉक्टर ने आंख पर बांधी पट्टी

डॉक्टर ने Actor Akshay Kumar की आंख चेक करने के बाद तुरंत ही पट्टी बांधी और कुछ समय तक आराम करने को कहा है। वहीं टीम ने बाकी कास्ट के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, Actor Akshay Kumar शूट पर जल्द वापस लौटने को बेचैन हैं क्योंकि फिल्म की शूटिंग का आखिरी फेज चल रहा है और वह नहीं चाहते कि इसमें जरा सी भी देरी हो।

कौन-कौन से एक्टर आएंगे नजर?

इस Upcoming Comedy फिल्म में Abhishek Bachchan, Shreyas Talpade, Chunky Pandey, Jacqueline Fernandez और Nargis Fakhri दोबारा से देखने को मिलेंगे। वहीं Actor Akshay Kumar और Riteish Deshmukh की जोड़ी इसमें बेहतरीन पंच जोड़ने का काम करेगी। नए सदस्यों में Fardeen Khan, Dino Morea, Johnny Lever, Sanjay Dutt, Nana Patekar, Sonam Bajwa, Chitrangada Singh, Soundarya Sharma और Jackie Shroff जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Abhishek Bachchan

कब रिलीज होगी Housefull 5?

फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में एक क्रूज जहाज पर शुरू हुई जिसका Schedule 40 दिनों का है। ये शिप न्यूकैसल, स्पेन, नॉर्मंडी, होनफ्लूर और प्लायमाउथ सहित कई खूबसूरत लोकेशन्स पर जाएगी जहां फिल्म की शूटिंग होनी है। तरुण मनसुखानी इस फिल्म के निर्देशक हैं। Housefull 5 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।Housefull 5 के अलावा, अक्षय कुमार के पास और भी कई बेहतरीन फिल्में हैं। उन्हें Hera Pheri 3,Welcome 2 the Jungle और Jolly LLB 3 में देखा जाएगा। इसके अलावा भूत बंगला नाम से उनकी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भी आने वाली है।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories