HomeBollywoodSinger Diljit Dosanjh ने भारत में शो करने से किया मना, वजह...

Singer Diljit Dosanjh ने भारत में शो करने से किया मना, वजह जान कर लगेगा झटका ?

Singer Diljit Dosanjh और Famous Punjabi Actor Diljit Dosanjh इन दिनों भारत के अलग-अलग जगहों पर अपना दिल-लुमिनाटी म्यूजिकल टूर कर रहे हैं। इसके तहत Delhi, Indore, Mumbai समेत देश की बड़ी सिटी में उनके Concerts हो रहे हैं जहां बड़े पैमाने पर उनक फैंस की भीड़ भी देखी जाती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने एक live concert के दौरान ऐलान किया है कि वह भारत में अपना शो नहीं करेंगे। आखिर Singer Diljit Dosanjh ने ऐसा क्यों कहा, जानिए।

Punjabi Actor Diljit Dosanjh

Read More – Actress Radhika Apte बनी माँ, एक नन्ही परी दिया जन्म ,किस तरह का फोटो किया शेयर ?

Diljit ने लाइव शो में इस बात पर जताई नाराजगी

दरअसल हाल ही में Singer Diljit Dosanjh ने Saturday (December 14) को चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया था जहां उन्होंने खराब Infrastructure और मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दैरान स्टेज से कहा “यहां हमारे पास लाइव शो के लिए बुनियादी Infrastructure नहीं है। यह एक बड़े रेवेन्यू का सोर्स है। इससे कई लोगों को काम और रोजगार मिलता है, कृपया इस बात पर भी ध्यान दें। जब तक (सही Infrastructure) ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तय है।’

Saturday

Singer Diljit Dosanjh ने क्यों कहा वे भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे? 


दरअसल Punjabi Superstar ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जब तक सरकार भारत में संगीत कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में फिर से एक Music Concert नहीं करेंगे, बता दें कि दिलजीत ने यह बयान शनिवार रात Chandigarh में परफॉर्म करते हुए दिया, Concert से एक फैन द्वारा शेयर किए गए Video में,Singer Diljit Dosanjh स्टेज से देश में खराब Infrastructure पर अपनी निराशा जहारि की, दिलजीत ने कहा “मैं Designated अधिकारिय़ों को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए Infrastructure नहीं है, यह एक बड़ा Revenue Generated करने वाला स्पेस है यह कई लोगों को रोजगार भी देता है,प्लीज इस स्पेस पर भी फोकस करें|

Punjabi Superstar

Singer Diljit Dosanjh ने भारत में शो करने से किया मना, वजह जान कर लगेगा झटका ? ने आगे कहा,“मैं बीच में एक स्टेज सेट अप करने की कोशिश करूंगा, जबकि भीड़ इसके चारों ओर Distribute हो जब तक यहां हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा, हमें परेशान करने के बजाय बुनियादी ढांचे में सुधार करें”

Diljit पर कॉन्सर्ट की टिकटों के कालाबाजारी के लगे आरोप


बता दें कि शो के टिकट ऊंची कीमतों पर दोबारा बेचे जाने के बाद Diljit Dosanjh ने भारत में शो करने से किया मना, वजह जान कर लगेगा झटका ? के Music Concert की आलोचना की गई थी,जबकि कई लोगों ने Punjabi Actor-गायक पर उनके Concert टिकटों की कालाबाजारी के लिए भी आरोप लगाये हैं वहीं  गायक ने कहा कि वह उन लोगों से निराश हैं जो टिकटों की कालाबाजारी के लिए उनसे सवाल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह ऐसे कालाबाजारी करने वालों से जुड़े नहीं हैं और कहा कि अगर टिकट इस तरह बेचे जा रहे हैं, तो एक कलाकार कुछ नहीं कर सकता

Singer Diljit Dosanjh

भारत में Singer Diljit Dosanjh के Music Concert में फैंस की भारी भीड़ देखी गई है Punjabi Superstar ने दिल्ली से अपने दिल लुमिनाटी टूर का शानदार आगाज किया था इसके बाद उन्होंने Jaipur, Hyderabad, Ahmedabad, Lucknow, Pune, Kolkata और Bangalore में शानदार परफॉर्म किया

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories