‘big boos 14’ से अपने love affair को लेकर सुर्खियों में आए टीवी के Popular Star Pavitra Puniya और Ejaz Khan के प्यार और टकरार की कहानी किसी से छिपी नहीं है। शो के दोरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शो खत्म होने के 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन फरवरी 2024 में उनके ब्रेकअप की खबर आई जिससे हर कोई हैरान रह गया। चार साल का रिश्ता अचानक खत्म करने पर अब आखिरकार Pavitra ने बात की है और एजाज को लेकर कुछ Shocking खुलासा किया है। उन्होंने इस रिश्ते में धर्म परिवर्तन पर बात की है।
Read More – Mardaani 3 का हुआ ऐलान,जल्द ही होने वाली है ये फिल्म रिलीज ?
Pavitra Puniya ने ब्रेकअप पर की बात
एक मीडिया से बातचीत में Pavitra ने कहा है कि एजाज संग ब्रेकअप की एक वजह धर्म को लेकर है। उन्होंने बताया कि वह इस रिश्ते में अपना धर्म बदलना नहीं चाहती थीं। उन्होंने टेली मसाला से कहा- कि जब वह एजाज संग रिश्ते में आई थीं, तभी उन्होंने बता दिया था कि वो कभी भी किसी कीमत पर अपना धर्म नहीं बदलेंगी।
उन्होंने कहा- मैं हिन्दू-मुस्लिम पर बात नहीं कर रही हूं लेकिन इंसान को अपने धर्म के प्रति वफादार होना चाहिए। चाहे कोई मुसलमान लड़की हिन्दू घर में जाए, तो हिन्दू को हक नहीं उसका धर्म बदलवाने का। उसी तरह एक हिन्दू लड़की अगर मुसलमान के जाए तो उन्हें भी कोई हक नहीं उसका धर्म परिवर्तन कराने का।
उन्होंने एजाज खान को Narcissist कहा है। Pavitra ने Break up को लेकर कहा कि Ejaz Khan काफी वक्त से उन्हें रिश्ते में दबाने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद रिश्ते में कुछ दिक्कतें आनी शुरू हो गईं। हालांकि उन्होंने इस रिलेशनशिप को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
ब्रेकअप के बाद नहीं बुलाते पार्टी में
टेली मसाला के साथ बातचीत में Pavitra Puniya ने बताया कि उनके बीच रिश्ता काफी समय से खराब चल रहा था, लेकिन वह इसे सही करने की सोच रही थीं। आगे Actress अपने ब्रेकअप के बाद अपने Career पर पड़े प्रभाव के बारे में बात की। Pavitra Puniya ने कहा कि ब्रेकअप के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया और लोगों ने उन्हें पार्टी में बुलाना बंद कर दिया। Actress ने कहा, “यह अभी हाल ही में हुआ। क्योंकि मेरा brake up हुआ, तो मुझे काम नहीं दिया। Invitation मिलना बंद हो गया। मैं इतना हंसती थी। मैं सोचती थी आगे बढ़ो यार। जिंदगी बहुत छोटी है यार। अभी किसी को क्या हो जाए कुछ नहीं पता।”
Pavitra Puniya को इस बात का पछतावा
Pavitra Puniya ने खुलासा किया है कि उन्हें जिंदगी में किसी भी चीज का पछतावा नहीं, सिर्फ एक चीज को छोड़कर। Actress का कहना है कि उन्हें अपने पिता की सही तरह से देखभाल न करने का पछतावा है जो जिंदगी भर रहेगा। वह अपने पिता के बारे में बात करके इमोशनल हो गईं। मालूम हो कि पिछले साल ही पवित्रा पुनिया के पिता का निधन हो गया था।