HomeCelebritiesRaj Kundra ने अपने ऊपर लगे आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कही ये...

Raj Kundra ने अपने ऊपर लगे आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बाते ?

Actress Shilpa Shetty और उनके पति व Businessman Raj Kundra का नाम काफी समय से विवादों मे घिरा हुआ है। Raj Kundra पर अश्लील फिल्म और कंटेट बनाने से लेकर Money Laundering के केस चल रहे हैं। इसको लेकर Shilpa Shetty का नाम भी इन मामलों में घसीटा जाता है, जिसपर अब Raj Kundra ने सालों बाद तुप्पी तोड़ी है। Raj ने Pornography मामले और इस विवाद में पत्नी का नाम आने पर सालों तक चुप्पी साधी हुई थी, जिसपर अब आखिरकार उन्होंने Reaction दिया है।

Raj Kundra

Read More – Mardaani 3 का हुआ ऐलान,जल्द ही होने वाली है ये फिल्म रिलीज ?

Raj Kundra ने Pornography केस से जुड़े होने को नकारा

ANI को दिए इंटरव्यू में Raj Kundra ने सालों बाद Pornography मामले पर चुप रहने पर कहा- “कई बार चुप रहना सुही होता है, लेकिन जब परिवार और परिवार के सदस्य इस मामले में शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि इसपर जरूर आकर बोलना चाहिए। जब मैं चुप रहता हूं, तो लोग सोचते हैं कि मैं कुछ छिपा रहा हूं। लेकिन लोगों को सच्चाई का पता चलना चाहिए।

ANI

Raj Kundra ने अपने ऊपर लगे Pornography फिल्म बनाने के आरोपों का सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी तरह के Pornography, किसी भी निर्माण, या पॉर्न से जुड़े किसी भी काम का हिस्सा नहीं रहे हैं और अपने लिए न्याय चाहते हैं जिसके लिए वह पिछले 3 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 

राज ने आगे कहा- “इस मामले में पत्नी Shilpa Shetty और फैमिली का नाम घसीटा जाना उनके लिए बहुत दुखद है और वह चाहते हैं कि मीडिया ऐसा न करे। Kundra ने कहा- “Shilpa Shetty ने देश में अपने लिए इतना बड़ा नाम कमाया है, उन्होंने इतनी मेहनत की है, यह बहुत अनुचित है कि विवाद मेरा है और आप मेरी पत्नी का नाम इसमें शामिल कर रहे हैं।

Shilpa Shetty

‘लोग Shilpa की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं’

उन्होंने आगे कहा- “मैं तो सिर्फ उसका पति हूं, आप सीधे मेरे पास आ सकता है… मैं यहां 15 साल से हूं, एक IPL टीम के मालिक से लेकर एक Businessman तक, मैंने भारत में काफी निवेश किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे नहीं जानते होंगे। इस तरह से किसी की प्रतिष्ठा खराब करना गलत है… आप मेरे बारे में बोलें, लेकिन मेरी पत्नी, बच्चे और परिवार के बारे में मत बोलिए… (शिल्पा) उसने देश के लिए बहुत कुछ किया है, सिर्फ मेरे किसी विवाद में उसका नाम जोड़कर आप उससे यह सब नहीं छीन सकते।”

Businessman
priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories