HomeBollywoodक्या Pathan से पीछे रह गया Pushpa 2, क्या है इसका राज...

क्या Pathan से पीछे रह गया Pushpa 2, क्या है इसका राज ?

South Superstar Allu Arjun अपनी फिल्म Pushpa 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं, फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, इन 12 दिनों में Pushpa ने ताबड़तोड़ कमाई की है और कई Record Break किए हैं, हालांकि, हिंदी भाषा में कमाई के मामले में Pushpa 2 एक चीज में पीछे रह गई है|

Read More – Actor Allu Arjun की पुष्पा-2 को देखने के लिए उमड़ी भीड़, घायल हुए लोग

Pathan से पीछे रह गई पुष्पा

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो Pushpa 2 ने 12 दिनों में 572.6 करोड़ की कमाई की है 12 वें दिन पुष्पा 2 ने 20.5 करोड़ की कमाई की,फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 15.75 करोड़ और सुल्तान ने 15.18 करोड़ की कमाई की थी, तीन-तीन फिल्मों को पीछे छोड़ने के बावजूद भी पुष्पा 2 शाहरुख खान की पठान से पीछे रह गई है,

सभी भाषाओं में Collection की बात करें तो Pushpa 2 का 12वें दिन का Net Collection 26.95 करोड़ है फिल्म का टोटल Net Collection 929.05 करोड़ और Gross Collection 1109.2 करोड़ हो गया है,फिल्म को सुकुमार ने बनाया है, Allu Arjun Pushpa राज के रोल में दिखे हैं, वहीं Rashmika Mandanna उनकी पत्नी के रोल में हैं फिल्म का पहला पार्ट 2021 को रिलीज हुआ था, पहले पार्ट को भी फैंस ने भर भरकर प्यार दिया था और अब दूसरे पार्ट पर भी प्यार लुटा रहे हैं, फिल्म में Allu Arjun लाल चंदन की Smling करते हैं, फिल्म की कहानी में Political Twist भी देखने को मिलेगा  

टॉप 3 हिंदी फिल्मों में शामिल हुई ‘पुष्पा 2’ 


”Pushpa 2” (हिंदी) ने 11 दिन में लगभग 562 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है, अब ये ‘गदर 2’, ‘Pathan’ और ‘बाहुबली 2’ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है अब ये ‘स्त्री 2’ (627 करोड़) और ‘जवान’ (584 करोड़) के बाद तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है 

जिस स्पीड से Allu Arjun की फिल्म आगे बढ़ रही है, ये जल्द ही सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म भी बनने के लिए तैयार नजर आ रही है ‘Pushpa 2’ ने हिंदी में जैसे All Time Records बनाए हैं, वो लंबे समय तक Bollywood फिल्मों के लिए एक चैलेन्ज बनने वाले हैं |

1000 करोड़ी होने से एक कदम दूर है ‘Pushpa 2’

Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार सुकुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई Allu Arjun की एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने मंगलवार को 21.33 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह मूवी भारत में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा हिंदी बेल्ड पर हुआ है। ‘Pushpa 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म तीसरे वीकेंड के आने से पहले ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Allu Arjun के साथ ‘Pushpa 2’ में Rashmika Mandanna को लीड रोल में देखा जा रहा है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की हरकोई तारीफ कर रहा है। फिल्म में फहाद फासिल भी Allu Arjun को ऑनस्क्रीन कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनका किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया है। ‘Pushpa 2’ की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को बनाने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं।

Pushpa 2 ने ‘KGF Chapter 2’ को छोड़ा पीछे

सैकनिल्क के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार,Pushpa 2 ने दुनियाभर में सिर्फ 11 दिनों में 1302.60 करोड़ रुपये कमा लिए Allu Arjun की फिल्म ने South Star Yash की फिल्म ‘kgf chapters 2’ के Lifetime box office collection को पीछे छोड़ दिया है kgf chapters ने 1215 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories