HomeBollywoodAamir - Kiran की फिल्म हुई ऑस्कर से बाहर, किस...

Aamir – Kiran की फिल्म हुई ऑस्कर से बाहर, किस फिल्म को मिलेगा ऑस्कर ?

हाल ही में सुनने में आ रहा है की Aamir – Kiran की फिल्म को ऑस्कर से बाहर कर दिया गया है प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रिय अवॉर्ड्स ‘The Academy’ यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स के 97वें संस्करण के लिए भारत की ओर से Kiran Rao निर्देशित फिल्म ‘laapata ledeej’ चुनी गई थी। लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि ये फिल्म अब ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। आये आगे जानते है की

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Aamir – Kiran ऑस्कर से बाहर हुई ?

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को 2025 ऑस्कर में Best International Feature फिल्म पुरस्कार के लिए 15 फिल्मों को Shortlist की घोषणा की जिसमें Aamir – Kiran डायरेक्टेड-प्रोड्यूस्ड 2024 की फिल्म ‘laapata ledeej’ अपनी जगह नहीं बना पाई। हालांकि युनाइटेड किंगडम की ओर से एक हिंदी फिल्म जरूर इसमें शामिल हुई है।

इस हिंदी फिल्म को मिली जगह

बता दें, ‘laapata ledeej’ तो ऑस्कर से बाहर हो गई है लेकिन ब्रिटिश-भारतीय फिल्ममेकर संध्या सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर के लिए चुना गया है। इस फिल्म को यूके की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था जिसने टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। फिल्म ‘संतोष’ में शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेशन मिला था जहां इसका प्रीमियर रखा गया था। 

बता दें, सितंबर 2024 में Aamir – Kiran की लापता लेडीज को भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था। 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त Response मिला है। फिल्म में Pratibha Ranta, Sparsh Srivastava, Nitanshi Goyal और Ravi Kishan मुख्य भूमिका में हैं। वहीं ऑस्कर के लिए ये फिल्म भेजे जाने पर हर किसी को गर्व महसूस हो रहा था, पर ये अब ऑस्कर से बाहर हो गई है, जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया है।

कब देख सकेंगे ऑस्कर 2025 अवॉर्ड्स?

Oscars Awards के आयोजन की बात करें तो ये 2 मार्च 2025 को Los Angeles स्थित Hollywood Ovation के Dolby Theatre में होगा। इसका प्रसारण शाम 7 बजे (IST) से होगा जिसे भारत में आप 3 मार्च 2025 को सुबह 4:30 बजे से देख पाएंगे। इससे पहले 17 जनवरी 2025 को ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान होगा। 

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories