HomeUpComing MoviesBhoot Bangla में वामिका के बाद अक्षय की 'Bhoot Bangla' में हुई...

Bhoot Bangla में वामिका के बाद अक्षय की ‘Bhoot Bangla’ में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री?

Bhoot Bangla जो की बॉलीवुड में नई फिल्म है बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar इन दिनों अपनी आगामी बहुचर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर कमर कस चुके हैं। फिल्म की शूटिंग लगातार जाती है। जानिए इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट कौन सी अभिनेत्री नजर आएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी फिल्म Bhoot Bangla में अक्षय कुमार संग तब्बू को जोड़ी नजर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो तब्बू करीब 13 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ इस फिल्म में काम करेंगी। इससे पहले दोनों ने साल 2000 में एक साथ फिल्म हेरा फेरी में काम किया था। 

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Akshay Kumar ने इस पोस्टर शेयर कर बताया- कब रिलीज

इस पोस्टर में Akshay Kumar के पीछे नजर आ रहा विजुअल भूतिया कहानी की एक झलक पेश कर रहा और उनके हाथ में दिख रहा लालटेन इस कहानी में खौफ पैदा कर रहा है। Akshay Kumar ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आप सबों की शुभकामनाएं चाहिए।’

Akshay Kumar की इस फिल्म में वामिका

बताया गया है कि इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ Paresh Rawal, Rajpal Yadav और असरानी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आएंगे। यानी साफ है कि फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी को लेकर कोई कसर नहीं रहेगी। वहीं इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आनेवाली हैं Actress Vamika Gabbi। ‘Baby John’ के बाद वामिका Akshay Kumar की इस फिल्म ‘Bhoot Bangla’ में नजर आनेवाली हैं।

प्रियदर्शन के साथ साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’

याद दिलाते चलें कि Akshay Kumar ने आखिरी बार प्रियदर्शन के साथ साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’ में काम किया था। अक्षय ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है। इस Horror-Comedy फिल्म को Akshay Kumar और Ekta Kapoor मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। यहां रीडर्स को ये भी याद दिला दें कि पिछले करीब दो साल से Akshay का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा। दरअसल उन्होंने 12 फिल्में कीं जिसमें से 10 फ्लॉप रही हैं। हालांकि, Akshay की ‘OMG 2’ और ‘Stree 2’ हिट रही, लेकिन इन फिल्मों में वो लीड रोल में नहीं थे। अब लोग उम्मीद जता रहे हैं कि Akshay के लिए आनेवाला साल बेहतर साबित हो।

अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग

एक तरफ जहां सिनेमाघरों में पुष्पा 2 का गूंज रहा है, तो अब अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म Bhoot Bangla की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। 10 दिसंबर को Instagram Account पर Sarfira Actor ने दो पोस्टर्स के साथ बताया है कि वह Sarfira Actor की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर मेन गेट के पास हाथ में लालटेन लिए हुए दिख रहे हैं।

इस पोस्टर के साथ Akshay Kumar ने कैप्शन में लिखा, “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी Bhoot Bangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।” यानी दर्शकों को इस फिल्म के लिए डेढ़ साल का इंतजार करना होगा।

ये सितारे जमाएंगे रंग

Bhoot Bangla फिल्म से कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि Bhoot Bangla में तीन दिग्गज सितारों की एंट्री हुई है जो Bhool Bhulaiya में भी अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं। यह सितारे हैं Paresh Rawal, Asrani और Rajpal Yadav। फिल्म में कौन सी हीरोइन अभिनेता के साथ दिखाई देंगी, यह अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। फिल्म का निर्माण बालाजी टेली फिल्म्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories