Actor Ranbir Kapoor को कौन नही जानता है ये बॉलीवुड के एक्टर में से एक है बॉलीवुड में कई कपल ऐसे हैं जिनकी जोड़ी सभी लोगों को बहुत अच्छी लगती है कई कपल जब साथ में होते हैं तो लोग कहते हैं कि ये दोनों शायद एक दूसरे के लिए ही बने थे विराट-अनुष्का, रणवीर-दीपिका, रितेश-जेनेलिया और ऐसे कई सारे बॉलीवुड के सितारे हैं जिनकी जोड़ी बेहद खास लगती है उन जोड़ियों में से एक जोड़ी Actor Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट की भी मानी जाती है
दोनों कपल अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं उनके प्यार भरे फोटो और एक दूसरे को दिए जाने वाले कॉम्प्लिमेंट्स वायरल रहते हैं लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हर कोई Actor Ranbir Kapoor और आलिया के रिश्तों के बारे में अपनी एक अलग सोच बना लेता है ऐसा ही कुछ हाल ही में राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल फंक्शन में भी हुआ था
Read More – Bhoot Bangla में वामिका के बाद अक्षय की ‘Bhoot Bangla’ में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री?
Actor Ranbir Kapoor ने नहीं रखा आलिया का ध्यान?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था इस मौके पर पूरे कपूर परिवार ने उनकी याद में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था जहां पूरा कपूर खानदान एकसाथ था इवेंट में पूरे कपूर खानदान ने एकसाथ बैठकर अपनी एक फैमिली फोटो भी खिंचवाई जहां सभी कपल भी मौजूद थे उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें हम Actor Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को देख सकते हैं |
वीडियो में दिखाया गया कि पूरा परिवार फोटो खिंचवा रहा है जिसके बाद सभी वहां से उठकर चले जाते हैं फोटो में एक तरफ एक्टर सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना की मदद करते दिख रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर Actor Ranbir Kapoor Alia की मदद करते हुए नहीं दिखते जिससे सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर से खासा नाराज दिखते हैं उन्होंने रणबीर को Alia का ध्यान रखने के लिए खूब सुनाया अब, Alia ने इस पूरे वाकया पर रिएक्ट किया है
Alia ने किया रिएक्ट
Alia ने सोशल मीडिया पर एक फैन पेज के पोस्ट को लाइक किया है उसमें Ranbir Kapoor Alia और अपने बाकी परिवार की देखभाल करते दिखाई दे रहे हैं वीडियो में Ranbir Alia का हाथ थामे उनके साथ हर जगह जाते हुए दिखते हैं Actor Ranbir Kapoor आलिया की नीचे से ऊपर उठने में मदद करते हुए भी दिखाई देते हैं Ranbir आलिया के अलावा अपने अंकल रणधीर कपूर की भी उठने में मदद करते हैं वीडियो में लिखा गया है कि लोग Ranbir की सिर्फ 2 सेकंड की क्लिप को निकालकर उसे पोस्ट करते हैं ताकि उनकी इमेज को खराब किया जा सके
Ranbir Kapoor को पहली बार सोशल मीडिया पर टारगेट नहीं किया जा रहा है इससे पहले भी उन्हें कई मौकों पर ट्रोल किया गया था Alia ने एक वीडियो में खुलासा किया था कि Ranbir को उनके चेहरे पर लिपस्टिक पसंद नहीं है वो उनसे उसे हटाने को कहते हैं जिसके कहने का तरीका कई लोगों को पसंद नहीं आता है फिर कुछ सालों पहले भी Ranbir को Alia की प्रेग्नेंसी के दौरान घेरा गया था लेकिन दोनों एक्टर्स को इन सभी बातों से उतना फर्क नहीं पड़ता है
बात करें Ranbir और Alia के प्रोजेक्ट्स की, तो आखिरी बार दोनों को एकसाथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में देखा गया था अब, दोनों फिर एक बार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ दिखेंगे इसके बाद दोनों ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ फिल्म में भी एकसाथ दिखेंगे जिसका खुलासा खुद Actor Ranbir Kapoor ने किया था |
आलिया ने लाइक किया ये वीडियो
इससे पहले Alia Bhatt की ननद रिद्धिमा साहनी ने जूम से बात करते हुए बताया था कि Alia और Ranbir एक साथ खुश हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने अब तक की सबसे खूबसूरत बच्ची राहा को जन्म दिया है। वो बहुत प्यारी है। वे शानदार पैरेंट्स हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि उन्हें इस बात की परवाह है कि लोग क्या कहते हैं।