Actor Anil Kapoor 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने एवरग्रीन लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता एक बार फिर फैंस को चौंकाने आ रहे हैं। एक्टर ने अपने खास दिन पर आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ का ऐलान किया है। इस फिल्म में एक्टर का रोल रंगदार तो है ही, साथ ही 68 की उम्र में वह भी अधिक जवान नजर आ रहे हैं।
Actor Anil Kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ का Teaser Release हो गया है 1 मिनट, 47 सेकंड का टीजर एक घर के अंदर के सीन से शुरू होता है जिसमें Anil Kapoor बैठे हैं ये घर लोगों से घिरा हुआ है जो दरवाजा पीट रहे थे और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं इसके बाद Actor Anil Kapoor का लुक सामने आता है जहां वे कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं तीखे तेवर के साथ वे कहते हैं- ‘फौजी तैयार’
Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने
‘सूबेदार’ का पहला लुक आया सामने
Suresh Triveni के निर्देशन में बनी Action-thriller फिल्म सूबेदार का टीजर अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया गया है। फिल्म का Announcement करते हुए मेकर्स ने 24 दिसंबर को Subedar का पहला लुक रिवील किया। फिल्म में Anil Kapoorरंगदार अंदाज में दिख रहे हैं।
Prime Video India ने मंगलवार सुबह सूबेदार का First Look Teaser जारी किया जिसमें अनिल कपूर को धारीदार सफेद शर्ट, बेज पैंट और चप्पल पहने साधारण लुक में दिख रहे हैं। एक कमरे में खुद को बंद करके बैठे एक्टर का लुक काफी Intense है। कमरे के बाहर गुंडों को दरवाजा पीटते हुए सूबेदार” और “चाचा” कहकर धमकाते हुए सुना जा सकता है। उन्हें सुनते ही अनिल खुद कुर्सी खींच कर उसपर बैठ जाते हैं और हाथ में बंदूक ताने उनसे भिड़ने को तैयार हैं। अनिल की वॉयस में Dialogue सुनाई देगा- ‘फौजी तैयार’।
खास बना दिया Actor Anil Kapoor के फैंस का दिन
Actor Anil Kapoor आज मंगलवार 24 दिसंबर को 68 वर्ष के हो गए हैं। Prime Video ने इस खास अवसर को फैंस के लिए और खास बना दिया है। दरअसल, OTT Platforms ने फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली झलक जो साझा की है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में Actor Anil Kapoor लीड रोल में हैं। उनके साथ Radhika Madan उनकी बेटी का किरदार अदा करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन Suresh Triveni ने किया है।
कब आएगी फिल्म?
Prime Video ने अपने Instagram Account से फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, ”एक खास दिन पर खास एलान होना तो बनता है’। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और Actor Anil Kapoor फिल्म End Communication Network(AKFCN) ने साथ मिलकर फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली झलक पेश की है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर Prime Video पर होगा। फिलहाल रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
फिल्म की बात करें तो फिलहाल इसकी रिलीज डेट अब तक कन्फर्म नहीं है। हालांकि ये फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन Suresh triveni ने किया है और Vikram Malhotra के साथ मिलकर Actor Anil Kapoor ने इसके प्रोडक्शन का जिम्मा लिया है। फिलहाल इसकी अन्य स्टार कास्ट का ऐलान होना अभी बाकी है।
Anil Kapoor ने शेयर किया पोस्ट
Actor Anil Kapoor ने ‘सूबेदार’ का Teaser Video अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘एक खास दिन के लिए एक खास Announcement की जरूरत होती है. ‘सूबेदार’, नई फिल्म, जल्द आ रही है
राधिका मदान भी हैं फिल्म का हिस्सा
‘सूबेदार’ में Actor Anil Kapoor के साथ Actress Radhika Madan भी अहम किरदार अदा करती नजर आएंगी फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और इसे उन्होंने Prajwal Chandrashekhar के साथ मिलकर लिखा है विक्रम Malhotra, Suresh Triveni और Anil Kapoor ने फिल्म को Abundantia Entertainment, opening image और अनिल कपूर फिल्म एंड Communication Network Private Limited के बैनर तले प्रोड्यूस किया है ‘Subedar’ Prime Video पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी Release Date फिलहाल सामने नहीं आई है