HomeBollywoodLaapataa Ladies के सेट पर Kiran Rao की आंखों में आ गए...

Laapataa Ladies के सेट पर Kiran Rao की आंखों में आ गए थे आंसू, नितांशी गोयल ने किया खुलासा

Nitanshi Goyal ने ‘Laapataa Ladies’ फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए देश से लेकर विदेश तक एक अलग छाप छोड़ी है इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तरीफ की है और तालियां बजाई हैं ‘Laapataa Ladies’ को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की Official Entry के तौर पर भी सेलेक्ट किया गया था

Laapataa Ladies

फिल्म में नितांशी ने फूल कुमारी का किरदार इस अंदाज में निभाया कि हर कोई उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया, हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म की Director Kiran Rao के साथ अपना यादगार Experience Share किया है, और बताया है कि कैसे पब्लिक टॉयलेट वाले सीन को फिल्माने के दौरान सेट पर सभी के आंखों में आंसू आ गए थे

नितांशी ने ‘Laapataa Ladies’ में पब्लिक टॉयलेट वाले एक सीन को लेकर कुछ बातें बताई हैं नितांशी ने बताया कि इस सीन का सुझाव उन्होंने ही किरण राव को दिया था और इसके लिए किरण राव ने उनकी खूब तारीफ भी की है

Read More – Indian Movies in 2024 On Netflix, Prime, Disney+क्या आप ने देखा ?

इस सीन के बाद सभी के आंखों में आ गए आंसू

पिंकविला की मानें तो फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में नितांशी गोयल ने बताया कि, “Laapataa Ladies में वो इंपॉर्टेंट सीन पहले फिल्म का हिस्सा नहीं था इस सीन में कुछ बदलाव किए गए थे फिल्म में एक सीन है जब फूल कुमारी रेलवे स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में बैठकर रोने लगती हैं और पूरी तरह से टूट जाती हैं

ये सीन पहले स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था” नितांशी ने बताया कि फिल्म में फूल के इस सीन के लिए उन्होंने किरण राव को सजेस्ट किया था तब किरण राव ने इसको लेकर नितांशी की बहुत तारीफ की थी और इस सीन ने फिल्म के क्रू मेंबर्स को भी इमोशनल कर दिया था और बाद में भी ने एक टेक में इस सीन को फिल्माए जाने के लिए ताली बजाई थी

ऑस्कर से बाहर हो गई Laapataa Ladies

‘Laapataa Ladies’ को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म को पहले ही राउंड में रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था ऑस्कर से बाहर हो जाने पर Aamir Khan और Kiran Rao को बहुत ट्रोल भी किया गया था हालांकि लोगों ने इस कहानी को बहुत पसंद किया था

फिल्म में एक-एक किरदार के लिए खूब तारीफ हुई है वहीं नितांशी गोयल के Workfront की बात करें तो सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत से पहले उन्होंने कई शो भी किए हैं Nitanshi ने ‘थपकी प्यार की’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘इनसाइड एज 2’ में अहम भूमिकाएं निभाई हैं नितांशी एक स्किल्ड कथक डांसर और सिंगर भी हैं

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories