HomeActorDevoleena Bhattacharjee के घर गूंजी किलकारी, 'साथ निभाना साथिया' की गोपी...

Devoleena Bhattacharjee के घर गूंजी किलकारी, ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू बनी ma

Devoleena Bhattacharjee टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में सीरियल में कम कर चुकी हैये वो अभिनेत्री है जो की घर-घर में गोपी बहू बनकर दर्शकों के बीच पॉपुलर होने वालीं एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee के अपने घर में खुशियां आई हैं। अभिनेत्री शादी के दो साल बाद मां बन गई हैं। Devoleena Bhattacharjee ने 18 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने पति Shahnawaz Shaikh को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

Devoleena ने सोशल मीडिया पर किया अनाउंसमेंट

Devoleena Bhattacharjee ने गुरुवार को अपने Instagram Handle पर एक Motion Video पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बेटे के वेलकम की खबर दी है। Motion Poster में एक बेबी की आकृति है और उसके आसपास गुब्बारे, टेडी बियर और लिटिल हॉर्स की तस्वीरें हैं। वीडियो में लिखा है – ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 18 December को हमारी खुशियों के भंडार, हमारे बेटे का आगमन हुआ। नए पैरेंट्स- Devoleena और Shehnawaz अत्यंत खुश हैं।

वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता हमारा बेटा यहां है। 18.12.2024. देवोलीना के पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने भर-भर कर कपल को बधाईयां दी हैं। बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा, दीपिका सिंह, काम्या पंजाबी, जय भानुशाली और साथ निभाना साथिया में Devoleena Bhattacharjee के को-एक्टर रहे अहम जी यानी यानी एक्टर Nazim Khilji ने भी उन्हें बधाई दी है।

कब की थी Devoleena Bhattacharjee

Devoleena Bhattacharjee ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी कपल ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ उनके परिवारवोले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे इस साल अगस्त में ‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था उन्होंने एक क्यूट फोटो और पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी फोटो में एक्ट्रेस हाथ में एक सफेद टी-शर्ट पकड़े दिख रही थीं साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘अब आप पूछना बंद कर सकते हैं’

Devoleena Bhattacharjee ने फैंस संग अपने बेबी शावर और फोटोशूट की कई तस्वीरें साझा की थीं एक्ट्रेस का बंगाली रीति-रिवाज के साथ बेबी शावर हुआ था |

शुभकामनाओं की लगी ढेर

एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee को बधाई देते हुए सुप्रिया लिखती हैं, ‘तुम दोनों को ढेर-ढेर सारी बधाई हो और छोटे से बच्चे को बहुत सारा प्यार’ Devoleena के फ्रेंड्स एक्टर Paras Chhabra, Aarti Singh, Rajiv Adatia ने भी ‘गोपी बहू’ को बधाई दी है फैंस ने भी देवोलीना के पोस्ट पर कमेंट कर शुभकामनाओं का तांता लगा दिया है

फैंस के साथ सेलेब्स ने भी दी बधाई

Devoleena Bhattacharjee के गुड न्यूज शेयर करने के बाद फैंस तो Social media पर उन्हें बधाई दे ही रहे हैं साथ ही टीवी सेलेब्स भी ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें टीवी एक्टर पारस छाबड़ा, आरती सिंह जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें ढेरों बधाई दी है। देवोलीना का वीडियो Social media पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि Devoleena Bhattacharjee ने अपने जिम ट्रेनर रह Shahnawaz Shaikh संग शादी की है। दोनों ने 14th December, 2022 को शादी की थी। उनकी वेडिंग काफी सुर्खियों में रही है। हेटर्स ने जमकर ट्रोल किया था। शादी के बाद इसी साल 15 अगस्त को ने अपने पति Shahnawaz Shaikh के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories