टी-सीरीज के को-ऑनर और एक्टर रह चुके Krishna Kumar के परिवार से दुखद खबर आ रही है दरअसल, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन हो गया है अभी वह सिर्फ 21 साल की थीं बताया जा रहा है कि तिशा पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं अब इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है रिपोर्ट्स की माने तो तिशा को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी भी ले जाया गया था आइये आगे जानते है की कैसे हुई अभिनेता की बेटी की मुत्यु
Read More – Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर फैन ने कैसे दी अभिनेत्री को हिम्मत
कौन हैं Krishna Kumar
Krishna Kumar टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। गुलशन ने अपने भाई के लिए कुछ फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं।Krishna Kumar ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया था मगर लीड एक्टर के तौर पर उनकी कोई फिल्म नहीं चली। साल 1995 में आई उनकी फिल्म बेवफा सनम का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ सुपरहिट हुआ था। गाना सोनू निगम ने गाया था और वो इस फिल्म से स्टार बन गए थे।
Krishna Kumar पंजाबी परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता चंद्रभान फल बेचते थे और पार्टीशन के बाद वो दिल्ली आ गए। उनके बेटे गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कैसेट्स इंडस्ट्री शुरू की। गुलशन कुमार के निधन के बाद कृष्णा कुमार ने टी-सीरीज की कमान संभाल ली और वो भूषण कुमार के साथ कंपनी चलाने लगे। कृष्णा ने एक्ट्रेस तान्या सिंह से शादी की है जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी हैं।
कौन थीं टिशा?
बात करे टिशा की तो वो कृष्ण कुमार और एक्ट्रेस तान्या सिंह की बेटी थी। तान्या ने आजा मेरी जान में कृष्ण कुमार के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। उनका गाया गाना वो बीते दिन बहुत पॉपुलर हुआ था इसे उनके पिता अजित सिंह ने कम्पोज किया था। टिशा का जन्म 6 सितंबर 2003 में हुआ था। उन्हें अक्सर टी – सीरीज की स्क्रीनिंग पर देखा जाता था। लास्ट टाइट एनिमल की स्क्रीनिंग पर नजर आई थीं
कृष्ण कुमार की बेटी थीं तिशा कुमार
कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन कैंसर के कारण हुआ। उन्होंने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो पहचान नहीं मिली। उन्होंने अपने करियर में कोई हिट फिल्म नहीं दी। 1995 में आई उनकी फिल्म ‘सनम बेवफा’ का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ काफी हिट हुआ था। कृष्णा टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। बात की जाए तिशा की तो वो नताशा सिंह की बहन लगती थीं।
तिशा की हालत में नहीं हुआ सुधार
तिशा की सेहत में कोई सुधार होता नहीं दिखा, जिसके चलते बीते गुरुवार को 21 साल की तिशा कैंसर से जंग हार गईं बता दें कि कृष्णा कुमार, दिवंगत निर्माता और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं कृष्णा को 90 के दशक की फिल्मों में देखा जा चुका है| उन्होंने 1993 में ‘आजा मेरी जान’ टाइटल से बनी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की |
कई फिल्मों का हिस्सा बने Krishna Kumar
1993 में ही उनकी फिल्म ‘कसम तेरी कसम’ और ‘शबनम’ भी रिलीज हुई इसके बाद 1995 में आई उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ और यहीं से कृष्ण को सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई कृष्ण पिछली बार 2000 रिलीज हुई फिल्म ‘पापा दी ग्रेट’ का हिस्सा बने हालांकि, वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर ज्यादा जादू नहीं चला पाए, लेकिन निर्माता के तौर पर कृष्ण कुमार की करियर हिट रहा |
Krishna Kumar परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
वहीं, अब तिशा के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है गौरतलब है कि तिशा, भूषण कुमार की चचेरी बहन है अब इस मुश्किल वक्त में परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं