HomeActorActor Naga Chaitanya के Wedding की फोटो हुई वायरल

Actor Naga Chaitanya के Wedding की फोटो हुई वायरल

Actor Naga Chaitanya के Wedding की खबरे लगभग सभी जगह fail गई है Actor Naga Chaitanya ने Actress Sobhita Dhulipala से शादी कर ली है हैदराबाद के अन्नपूर्णा Studios में कपल ने परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं, दोनों की शादी की फोटोज Social media पर viral हो रही है |जिसमे फैनस के तरह तरह के कमेंट कर रहे है और अपना अपना आशीर्वाद दे रहे है |

Actor Naga Chaitanya

Read More – Top 10 Motivational Movies Bollywood क्या अपने देखा नहीं देखा तो जरुर देखिये |

Actor Naga Chaitanya ने निभाई शादी की रस्मे

तस्वीरों में Chaitanya और Shobhita बहुत सारे अलग-अलग रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं एक में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है इसके मुहूर्त के वक्त को देखते हुए दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हाथ रखते हैं ये इस ओर इशारा करता है कि दूल्हा-दुल्हन हर मुश्किल और अच्छे वक्त में एक दूसरे का साथ देंगे माना ये भी जाता है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को साथ जोड़ते हैं |

Shobhita

तेलगु में किस तरह की होती है रस्मे

Telugu शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा भी होता है, जिसे तेरासला बोला जाता है`शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को नहीं देख सकते ये पर्दा जीलाकारा बेलम रस्म के बाद ही हटता है, जिसे शादी सम्पन्न होना माना जाता है Telugu शादी में दूल्हा, अपनी दुल्हन को Mangalsutra पहनकर उसमें तीन गांठ बांधता है इसका मतलब है दूल्हा, विचार, बोल और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है इसी के साथ दोनों के तन, मन और आत्मा का मिलन सम्पन्न हुआ है |

Mangalsutra

किस तरह का था Wedding ड्रेस ?

दुल्हन Shobhita Dhulipala के भारी-भरकम Traditional Look को दूल्हे Actor Naga Chaitanya ने अच्छे से Compliment किया Chaitany ने ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना था इसके साथ उन्होंने Silver Watch पहनी थी शोभिता जितनी सजी-धजी थीं, Chaitany उतने ही Simple मगर एलिगेंट अवतार में थे अपने ड्रीम डे के लिए Shobhita Dhulipala ने Golden Color की कांजीवरम साड़ी चुनी थी हैवी जूलरी, हाथों में चूड़ियां और माथा पट्टी के साथ-साथ बाजूबंध पहन वे पारंपरिक दुल्हन बनीं |

Golden Color

Actor Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala के Wedding Look देखने लायक थे एक्ट्रेस ने Golden Kanjeevaram साड़ी पहनी है इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी हुई थीं Shobhita ने Traditional Temple Jewelery पहनी थी, जो Telugu दुल्हनें आमतौर पर पहनती हैं उन्होंने गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे

Actor Naga Chaitanya और Shobitha के माथे पर पेटा भी बंधा हुआ था, जो Telugu दूल्हा-दुल्हन के माथे पर शादी के वक्त बांधा जाता है कानों में भारी झुमके और नाक में बुलाक भी Shobitha ने पहनी थी Shobitha ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था उनका आई मेकअप बेहद खूबसूरत था

2021 में अलग हुए थे रास्ते

बता दें साल 2021 में दोनों की चौथी Anniversary से पहले, Actor Naga Chaitanya और Samantha ने अपने-अपने Instagram Handle पर एक Joint Statement लिखा था जिसमें दोनों ने अपने Separation की बात को Official किया था चैतन्य और समांथा ने ये बात भी साफ की थी कि दोनों हमेशा ही एक Special Bond Shares करेंगे वहीं, Naga Chaitanya के पिता और Actor Nagarjuna ने एक इंटरव्यू में Shobitha और Naga की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था कि दोनों पहली बारHyderabad के उनके घर पर मिले थे और नागा को Shobitha की 2018 की फिल्म ‘गुडाचारी’ में Shobitha काम काफी पसंद आया था |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories