HomeBollywoodActor Vikrant Massey हुए खुश, PM मोदी ने देखी 'The Sabarmati Report'

Actor Vikrant Massey हुए खुश, PM मोदी ने देखी ‘The Sabarmati Report’

Actor Vikrant Massey आज के दिन सुर्खियों में बने हुए हैं उन्होंने अपनी Retirement का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है 37 साल के Vikrant ने Social media पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अब उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है साथ ही उन्होंने लिखा कि 2025 में आने वाली दो फिल्में उनकी आखिरी होंगी |

Actor Vikrant Massey

Actor Vikrant Massey ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया हो, लेकिन उनकी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अभी भी Box Office पर छाई हुई है, 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah और Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Adityanath की तारीफ भी पाई है, 21 नवंबर को Chief Minister Yogi Adityanath ने लखनऊ के Phoenix पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ‘The Sabarmati Report’ फिल्म को देखा था |

Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने

प्रधानमंत्री मोदी ने देखी विक्रांत की फिल्म 

अब Prime Minister Modi ने इसे देखा है, Monday, December 2 की शाम प्रधानमंत्री Narendra Modi ने फिल्म ‘The Sabarmati Report’ देखी, शाम 4 बजे इस फिल्म की Special Screenings का आयोजन संसद में किया गया था, संसद भवन की Library Building में पीएम संग एनडीए के सदस्यों ने भी इस फिल्म को देखा, इसके अलावा फिल्म की टीम से Producer Ekta Kapoor, Director Dheeraj Sarna, Actor Vikrant Massey, Riddhi Dogra, Raashi Khanna भी यहां मौजूद एकता के पिता और सीनियर एक्टर जितेंद्र भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली आए थे|

Minister Modi

मोदी संग फिल्म देख खुश हुए विक्रांत

स्क्रीनिंग के बाद Actor Vikrant Massey ने मीडिया से बातचीत भी की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का अवसर मिलना उनकी जिंदगी का सबसे Highest Point है उन्होंने कहा कि वो Nervous है और ऐसे में अपनी भावनाओं को खुलकर शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म देखने के बाद Actor Vikrant Massey के चेहरे पर अलग ही खुशी थी, हालांकि यहां उन्होंने अपने फिल्म Industry से Retirement पर पूछे गए सवालों को Ignore किया| 

Vikrant

इससे पहले मोदी ने ‘The Sabarmati Report’ फिल्म की तारीफ में X (पहले ट्विटर) पर Post Share की थी अपनी पोस्ट में Prime Minister Modi ने लिखा था- बहुत अच्छे से कहा है ये अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वो भी उस तरीके से जिसे आम आदमी देख सके, झूठ कुछ ही वक्त के लिए दुनिया के सामने रह सकता है अंत में सत्य ही मायने रखता है|

अलग-अलग राज्यों में हुई टैक्स फ्री

Chief Minister Yogi Adityanath और Prime Minister Narendra Modi से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami और Madhya Pradesh के Chief Minister Mohan Yadav ने भी ‘The Sabarmati Report’ फिल्म को देखा था इतना ही नहीं, फिल्म देखने से पहले Chief Minister Yogi Adityanath की मुलाकात Actor Vikrant Massey से भी हुई थी, Vikrant, CM से मिलने के लिए उनके Lucknow Office पहुंचे थे, इस मुलाकात की फोटो भी उन्होंने Social media पर Share की थी

 Yogi Adityanath

Box Office पर कमाल जारी

Nov 15 को सिनेमाघरों में Release हुई फिल्म ‘The Sabarmati Report’ को Uttar Pradesh समेत Gujarat, Uttarakhand, Madhya Pradesh सरकार ने Tax Free कर दिया था, Release के 18 दिन बाद भी ये फिल्म Box Office पर जमी हुई है, फिल्म ने अभी तक लगभग 28 करोड़ रुपये का Collection कर लिया है, इसकी पहले दिन की कमाई 1.25 करोड़ रुपये थी, जो Actor Vikrant Massey के Career की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, Dheeraj Sarana के निर्देशन और Ekta Kapoor के प्रोडक्शन में बनी ‘The Sabarmati Report’ में Vikrant Massey के साथ Riddhi Dogra और Raashi Khanna ने काम किया है

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories