HomeActressActress Nargis Fakhri की बहन पर लगा आरोप, क्या है कारण ?

Actress Nargis Fakhri की बहन पर लगा आरोप, क्या है कारण ?

फिल्म ‘रॉकस्टार’ में Ranbir Kapoor संग नजर आने वाली Actress Nargis Fakhri की बहन को लेकर एक Shocking खबर सामने आई है नरगिस फाखरी की बहन पर Ex Boyfriend की हत्या का आरोप लगा है, Reports के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस ने नरगिस की बहन Aliya को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, वहीं, ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है आखिर पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं 

Actress Nargis Fakhri

Read More – Shraddha Kapoor Without Makeup Picture देख लोग हुए उनके और भी दीवाने

एक्स बॉयफ्रेंड को मारने का लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, Actress Nargis Fakhri की बहन Aaliya Fakhri अपने Ex Boyfriend के साथ पैचअप करना चाहती थीं, लेकिन Ex-Boyfriend Edward Jacobs ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था, इस बात पर गुस्साई Actress Nargis Fakhri की बहन ने Ex Boyfriend और उसकी Current Girlfriend Etienneकी हत्या कर दी, 

Aliya ने कैसे की Ex Boyfriend की हत्या?

इस पूरे मामले पर Prosecutor का कहना है कि बॉलीवुड Actress Nargis Fakhri की बहन ने New York में Ex Boyfriend के घर के गैरेज में आग लगा दी, इस आग में उनके एक्स और उनकी Girlfriends की मौत हो गई, इस वारदात के बाद पुलिस ने Actress Nargis Fakhri की बहन को हिरासत में ले लिया है, Police उनसे पूछताछ कर कर मामले की आगे की जांच कर रही है |

क्वींस डिस्ट्रिक्ट की अटॉर्नी Melinda Katz ने एक प्रेस Release में बताया है कि Aaliya Fakhri पर First Degree Murder के चार Count के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं| उन पर जमैका, क्वींस में स्थित अपने एक्स के घर के गैराज में जानबूझकर घातक आग लगाने का आरोप है, जिसमें उनके 35 साल के Ex-Boyfriend Edward Jacobs और उसकी 33 वर्षीय Girlfriend Anastasia Etienne की मौत हुई है|

जांच और आरोपों के अनुसार, प्रेस Release में आगे बताया गया कि Aaliya Fakhri सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- “तुम सब आज मरने वाले हो” Aliya ने फिर Building के गैरेज में आग लगा दी, एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे, एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन Building आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए| 

Attorney Melinda Katz ने बताया है कि पीड़ितों की दुखद मौत धुएं और जलने की वजह से हुई है, इस मामले में मुकदमा चलाने के दौरान हमारी संवेदनाएं एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटिएन के परिवारों के साथ हैं |

Aaliya Fakhri

Aliya पर लगे इतने आरोप

जानकारी के मुताबिक, Aaliya Fakhri को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, अगले दिन Grand Jury ने उन पर First Degree Murder के चार, सेकेंड डिग्री के चार Count के आरोप लगाए हैं, इसके अलावा First Degree की आगजनी और सेकेंड डिग्री की आगजनी के एक-एक Count में आरोप तय किए गए हैं, बताया जा रहा है कि अगर उन पर ये गंभीर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है|

बेटे की मौत पर क्या बोलीं जैकब्स की मां?

Jacobs की मां जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया- ‘जैकब्स ने करीब एक साल पहले Actress Nargis Fakhri की बहन Aaliya Fakhri से रिश्ता तोड़ लिया था, किसी भी व्यक्ति की तरह जिसे अस्वीकार किया जा रहा है, वह उसे बता रहा था कि ‘मैं तुमसे तंग आ चुका हूं| मुझसे दूर हो जाओ’, वो पिछले एक साल से उसे यह कहने की कोशिश कर रहा था कि वह उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन आलिया उसका Accept Rejection नहीं कर पा रही थी,’ जैकब्स की मां ने ये भी बताया कि जैकब्स के तीन बच्चे हैं. वो अपने पीछे 11 साल के दो जुड़वां बेटे और 9 साल एक लड़का छोड़ गए हैं| 

Jacobs

बेटी को निर्दोष मानती हैं नरगिस की मां

वहीं,Actress Nargis Fakhri और आलिया फाखरी की मां ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी बेटी का आग से कोई लेना-देना है, उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि वो किसी की हत्या करेगी वो एक ऐसी इंसान है,  जो हर किसी का ख्याल रखती है’ 

Online जेल रिकॉर्ड के अनुसार,Actress Nargis Fakhri की बहन Aaliya Fakhri को अगली सुनवाई तक Rikers Island पर रोज M. Singer Center में रखा गया है कोर्ट में उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी, हालांकि, आलिया ने आरोपों में खुद को निर्दोष बताया है लेकिन अब इस पूरे मामले में कोर्ट का क्या फैसला होता है, ये देखने वाली बात होगी|

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories