Bollywood की Talented Actress Radhika Apte शादी के 12 साल बाद पहली बार मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इसका खुलासा Actress ने अपनी एक तस्वीर के जरिए किया जो उन्होंने Social media पर फैंस के साथ Share की है। फोटो में वह अपनी नन्हीं परी को Breast Feed कराती नजर आ रही हैं।
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
Radhika Apte ने प्रेग्नेंसी की तरह डिलीवरी भी रखी सीक्रेट
Users उस वक्त हैरान रह गए थे, जब Actress Radhika Apte BFI London फिल्म फेस्टिवल में अपना baby bump Flaunt करती नजर आई थीं। उन्होंने पति Benedict Taylor के साथ अपनी पहली Pregnancy announce की थी, और खुशी का ठिकाना नहीं था। Radhika ने जिस तरह अपनी Pregnancy को सीक्रेट रखा था, उसी तरह Delivery और Baby के जेंडर को भी सीक्रेट रखा है।
Actress Radhika Apte बेटी के साथ पहली तस्वीर की शेयर
इस पोस्ट के साथ Actress Radhika Apte ने बताया है कि उनकी बेटी के जन्म को एक हफ्ता हुआ है। हालांकि उन्होंने बेटी के जन्म की तारीख का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म एक बफ्ते बाद ही वह काम पर लौट गई है। दरअसल Radhika ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बिस्तर पर बैठकर अपनी नवजात बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं और साथ ही Laptop पर काम कर रही हैं।
Actress Radhika Apte ने अपने मदरहुड के चैप्टर को शुरू करते हुए Instagram पर बताया कि वह अपनी बेटी जन्म के बाद से ही काम में व्यस्त हो चुकी हैं। फोटो में वह अपनी लाडली को गोद में लिए बैठी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “जन्म के बाद अपनी एक हफ्ते की बेटी के साथ पहली वर्क मीटिंग अटेंड कर रही हूं। Actress ने हैशटैग में बताया की उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।
एक्ट्रेस के पोस्ट पर अभिनेता Vijay Varma, Tisca Chopra, Zoya Akhtar, Divyenndu, Konkona Sen Sharma और Mona Singh समेत कई कालाकारों ने कमेंट कर बधाई दी है।
Radhika की बेटी का दिखा चेहरा, फैंस ने लुटाया प्यार
Actress Radhika Apte की इस तस्वीर पर फैंस के खूब Comment आ रहे हैं और वो Actress को मां बनने की बधाई दे रहे हैं। तस्वीर में Radhika की बेबी गर्ल का थोड़ा सा चेहरा नजर आ रहा है और फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं। Radhika ने यह Picture Share कर अपने Instagram Account पर लिखा, ‘बेबी होने के बाद मेरी पहली वर्क मीटिंग। बेबी एक हफ्ते का हो गया है और Breastfeeding कर रहा है।’
Actress Radhika Apte शादी के 12 साल बाद बनीं मां
‘बदलापुर’, ‘अंधाधुंध’, ‘रात अकेली है’, ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ और ‘पैडमैन’ जैसी पॉपलुर फिल्मों में नजर आ चुकीं Radhika Apte Industry की जानी-मानी और Talented Actress हैं। उन्होंने साल 2012 में अपने long time Boyfriend Benedict Taylor से एक Intimate Function में शादी रचाई थी। अब शादी के 12 साल बाद कपल ने अपने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।