Actress Sonakshi Sinha ने शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर जमकर फटकारा है। वजह है रामायण में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल पर जिसपर Mukesh Khanna ने Sonakshi और उनके पिता Actor Shatrughan Sinha पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद अब Actress Sonakshi Sinha ने Mukesh Khanna को लताड़ते हुए कहा है कि वो उनके परवरिश पर सवाल ना उठाएं।
Read More – Mardaani 3 का हुआ ऐलान,जल्द ही होने वाली है ये फिल्म रिलीज ?
Sonakshi ने Mukesh Khanna की लगाई क्लास
Actress Sonakshi Sinha नें सोमवार को अपने Instagram Story पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जासमें उन्होंने Mukesh Khanna की क्लास लगा दी। Actress ने लिखा- “डियर Mukesh Khanna सर जी… मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया है कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।
आपने मेरे पिता की परवरिश पर सवाल किए। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन Hot Seat (KBC शो में) पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी जरूरी समझा, और केवल मेरा ही नाम, और उसका कारण भी बिल्कुल स्पष्ट हैं।”
Actress Sonakshi Sinha ने आगे लिखा- “हां, हो सकता है कि मैं उस दिन जवाब भूल गई और दिमाग Blank हो गया, जो कि एक मानवीय प्रवृत्ति है। भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। लेकिन स्पष्ट रूप से, आप खुद भगवान राम द्वारा सिखाए गए ‘माफ करो और भूल जाओ’ के कुछ पाठ भी भूल गए हैं।
प्रभु राम अगर मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं… यदि वह एक बड़े युद्ध के बाद रावण को भी क्षमा कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप इसकी तुलना में मेरी इस अत्यंत छोटी बात को भी जाने दे सकते हैं.. ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी क्षमा की आवश्यकता है। मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप इसे भूल जाएं और इसे बार-बार परोसना बंद करें। मेरे और मेरे परिवार की कीमत पर बार-बार सुर्खियों बटोरना बंद करें।
“…और अंत में, अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का सोचें… तो कृपया ये याद रखें कि यह उन्हीं मूल्यों के कारण है कि मैंने आपको जो कुछ भी कहा वो बहुत सम्मानपूर्वक कहा… जो कि आपने मेरे परवरिश पर गलत बयान दिए। मैं आपके अच्छे की कामना करती हूं, धन्यवाद।”
क्या है विवाद?
आपको बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 11 के एक एपिसोड में Sonakshi बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। एक प्रतिभागी के साथ वह हट सीट पर बैठी थीं तब होस्ट Amitabh Bachchan ने शो में सवाल पूछा था कि रामायण में हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेने गए थे। इसपर Actress Sonakshi Sinha और दूसरी Contestants दोनों ही जवाब नहीं दे पाए थे। इसको लेकर साल 2019 में Mukesh Khanna ने Sonakshi और उनके पिता पर टिप्पणी की थी।
जबकि Actress Sonakshi Sinha के पिता Shatrughna के आवास का नाम रामायण है और उनके परिवार के सदस्यों के नाम इसी के किरदारों के नाम पर आधारिता हैं। जैसे उनके भाइयों के नाम- राम, लक्ष्मण, भरत और वह खुद स्वयं में सबसे छोटे Shatrughna हैं। वहीं एक्टर के बेटों के नाम- लव-कुष है।
Mukesh Khanna पर बरसीं दबंग एक्ट्रेस
Actress Sonakshi Sinha ने Mukesh Khanna को उनकी परवरिश पर सवाल उठाने के लिए करारा जवाब दिया है। Instagram Story पर एक्ट्रेस ने लिखा, “प्रिय श्री Mukesh Khanna जी मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ और सिर्फ मेरा नाम लेना जारी रखा, जिसके कारण काफी स्पष्ट हैं