Akshay Kumar बॉलीवुड की जाने माने स्टार है और वो कई फिल्मो में कम कर चुके है उनकी न्यू मूवी आने वाली है जिसका नाम Sarfira (सरफिरा) है इस मूवी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, इसका ट्रेलर 2024 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया है यह जबरदस्त प्रतिक्रिया का कारन है फिल्म का जबरदस्त कंटेंट | यहां तक की लोग अब Akshay Kumar को कंटेंट कुमार के नाम से संबोधित कर रहे हैं फिल्म के गाने ‘मार उड़ी’ और ‘खुदाया’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और ट्रेलर ने 2024 के यूट्यूब रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सरफिरा दर्शकों का दिल जीतने की राह पर है|
फिल्म Sarfira में Akshay Kumar एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो कभी हार न मानते हुए अपने सपने को पूरा करने की ताकत रखते है Akshay Kumar हमेशा से ऐसी फिल्में चुनते हैं जिसका कंटेंट बहुत ही दमदार होता है फिल्म सरफिरा भी कंटेंट से भरी ऐसी ही एक फिल्म है जिसके ट्रेलर को लोग खूब सराह रहे हैं, साथ ही और ज्यादा देखने की इच्छा रखते है नए दौर की सीख वाली फिल्मों के चैंपियन के रूप में, अक्की इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं
जो युवाओं की उद्यमशीलता की भावना पर विश्वास करती है इसने जाहिर तौर पर लोगों के दिलों को छू लिया है, जिससे फिल्म की रिलीज का इंतजार और बेसब्री से किया जाने लगा है जी हां, अक्की के फैन्स और ऑडियंस को अब बस फिल्म के थिएटर्स में आने का इंतजार है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म खिलाड़ी कुमार की शानदार स्टोरीटेलिंग की विरासत को जारी रखेगी |
Read More – अक्षय कुमार ने दिया बड़ा ऑफर Sunil Shetty New Movie 2024 में होगी रिलीज़
कौन है Sarfira की डायरेक्ट
बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar की फिल्म Sarfira इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है उनकी ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है हिंदी वर्जन Sarfira को भी Sudha Kongara ही डायरेक्ट कर रही हैं, जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की है अब Sudha ने बताया है कि ऑरिजिनल फिल्म में तमिल स्टार सूर्या और रीमेक में अक्षय को डायरेक्ट करने में उन्हें क्या अलग लगा Sudha ने बताया कि अक्षय सिर्फ 6 दिन में उनसे तंग आ गए थे लेकिन बाद में दोनों की अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी हो गई|
डायरेक्ट से परेशान हुए Akshay Kumar
गलाट्टा प्लस से बात करते हुए सुधा ने बताया कि सूर्या को वो 25 साल से जानती हैं इसलिए उन्हें ये बताना ज्यादा आसान रहता है कि क्या करना है लेकिन Sarfira के मामले में वो Akshay Kumarसे पहली बार काम कर रही थीं
उन्होंने Akshay के बारे में बात करते हुए बताया, ‘सबसे पहले तो वो ‘सर’ हैं और उनसे मैं पहली बार मिली थी और मुझमें कोई फिल्टर नहीं हैं तो वैसे ही चल रहा था (जैसे ऑरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की) पहले 6 दिन वो खुश नहीं थे उन्हें ऐसा लगा कि ‘ये लड़की मुझसे क्या बकवास करवा रही है’ फिर उन्होंने और प्रोड्यूसर ने मुझसे बात की तो मैंने कहा ‘आपको जैसे करना है कीजिए और जब मुझे लगेगा कि गलत जा रहा है तो मैं बता दूंगी”
सुधा ने कहा कि पहली फिल्म बनाने के बाद वो अपने दिमाग में इस लीडिंग किरदार को परफेक्टली क्रिएट कर चुकी थीं और उन्हें लग रहा था कि सूर्या से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता | इसलिए ये किरदार वैसा ही निभाया जाएगा| सुधा ने कहा, ‘लेकिन मुझे जल्दी ही एहसास हुआ कि मैं एक एक्टर का दम घोंट रही हूं|
कब होगी Sarfira रिलीज
‘Sarfira’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इसकी लंबाई 2 घंटे 35 मिनट है ये साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिन्दी रीमेक है, जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या दिखे थे दोनों ही फिल्मों को सुधा कोंगरा प्रसाद ने डायरेक्ट किया है
Akshay Kumar के अलावा इस फिल्म में राधिका मदान, परेश रावल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं देखना होगा कि ये इस फिल्म के जरिए अक्षय कैसा कमाल दिखाते हैं ‘सूर्या’ की फिल्म को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट भी रही थी