HomeBollywoodAmitabh Bachchan ने चबाए थे 15 पान, क्यों किया था Dev Anand...

Amitabh Bachchan ने चबाए थे 15 पान, क्यों किया था Dev Anand को उन गाने के रिजेट ?

Amitabh Bachchan की फिल्में आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं लेकिन उनकी फिल्म डॉन एक कल्ट मूवी है, जिसका गाना खइके पान बनारस वाला आज भी लोग बड़े मजे से सुनते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि असल में इस गाने को डॉन फिल्म के लिए नहीं बनाया गया था, हालांकि जब बाद में इसे फिल्म में शामिल किया गया, तो गाने के साथ-साथ फिल्म भी सुपरहिट हो गई

अगर आज की पीढ़ी को छोड़ दें तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने Amitabh Bachchan की फिल्में न देखी हों, और तो और उनकी Blockbuster ‘Don’ न देखी हो उस दौर में न सिर्फ ये फिल्म सुपरहिट हुई थी, बल्कि इसके गाने भी उतने ही मशहूर हुए थे ‘जिसका मुझे था इंतजार’ से लेकर ‘अरे दीवानों मुझे पहचानों’ ये सब गाने लोगों की जुबान पर रहते थे लेकिन एक गाना ऐसा था जो कि उस दौर में तो मशहूर हुआ ही, साथ ही आज भी बहुत सुना जाता है वो गाना है ‘खइके पान बनारस वाला’

‘खइके पान बनारस वाला’ इतना मशहूर हुआ कि गली-गली में बजने लगा था लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये सुपरहिट गाना ‘Don’ फिल्म के लिए बनाया ही नहीं गया था ये गाना तो देवानंद की एक फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था, बाद में इसे ‘Don’ में रखा गया और ये सुपरहिट हो गया, चलिए इसके पीछे की कहानी जानते हैं |

Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?

‘डॉन’ के लिए नहीं बना था ‘खइके पान बनारस वाला गाना’

‘Don’ में Amitabh Bachchan की को-स्टार रहीं जीनत अमान ने हाल ही में एक Instagram Post Share की है इस पोस्ट में उन्होंने ‘Don’ फिल्म के गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ के पीछे की कहानी बताई है जीनत ने लिखा, “खइके पान बनारस वाला को पहले डॉन में शामिल नहीं किया जाना था, इस खाने को खासतौर से देवानंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए बनाया गया था लेकिन उनको ये गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे तुच्छ बताकर Reject कर दिया था, तब तक Director चंद्रा बरोट ने अपनी Action Thriller फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसमें Amitabh Bachchan के डबल रोल हैं”

कई दिनों में शूट हुआ था ‘खइके पान बनारस वाला’

जीनत ने आगे लिखा, “लेकिन बाद में उनको लगा कि फिल्म के सेकेंड हाफ में दर्शकों को कुछ हल्के-फुल्के मजेदार पलों की जरूरत है, तब काफी समय के बाद सभी क्रू मेंबर्स और कलाकार एक नया वीडियो शूट करने के लिए महबूब स्टूटियो पहुंचे, गाने को शूट होने में काफी दिन लगे इसके बाद चटख और मजेदार अंदाज में Kishore Kumar की आवाज में खइके पान बनारस वाला दर्शकों के बीच पहुंचा और ये सुपरहिट रहा” जीनत अमान ने इसकी शूटिंग के दौरान Amitabh Bachchan के पान चबाने पर भी बात की

“वो मुझसे काफी लंबे थे तो मुझे हाई हील्स पहननी पड़ी”

जीनत अमान ने लिखा, “इस गाने की शूटिंग के लिए Amitabh Bachchan ने न जाने कितने पान खाए, वो सेट पर Full Energy के साथ आते थे उस वक्त वो उन दो मेन हीरोज में से एक थे जो कि मेरी 5 foot 8 inch की लंबाई से काफी लंबे थे, इसीलिए निर्देशक ने मुझे इस गाने में High heels पहनने के लिए कहा था, ये गाना उस वक्त देश में छा गया था” कुछ Media Reports की माने तो कुछ लोग सिर्फ इस गाने के लिए बार-बार थिएटर जाते थे|

कैसे हिट हुआ फिल्म का गाना?

उन्होंने आगे बताया कि काफी समय बाद कलाकार और क्रू एक नया Video Shoot करने के लिए महबूब स्टूडियो पहुंचे। सभी ने आपसी सहमति से गाने को डॉन में शामिल करने की बात बनी। फिर तैयार हुआ चटकदार, व्यंग्य से भरा, एक अनूठा बीट जिसे Kishore Kumar ने अपनी आवाज से सजाया और Amitabh Bachchan की एक्टिंग ने उसमें जोश ही भर दिया। इसके बाद ‘खइके पान बनारस वाला’एक आश्चर्यजनक हिट बना।”

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories