Anita Hassanandani एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं, जो नताशा नाम से भी जानी जातीं हैं। उन्हें Balaji Telefilms के “काव्यांजलि” में अंजलि नंदा नामक किरदार के लिए जाना जाता है। हालांकि, उन्होंने कई Hindi, Telugu और Kannada भाषा की फ़िल्मों में अभिनय किया है, फिर इन्होने अपने करियर में बहुत सारे रोल प्ले किया है, अपनी शादी के बाद इन्होने अपने करियर से लम्बा ब्रेक ले लिया और अब ये लम्बे ब्रेक के बाद फिर से एक सीरियल के साथ कमबैक किया है, इस सीरियल का नाम Suman Indori है, जिसमे Anita बेटे के साथ भी देखी है l
Read More – Deepika Padukone का हुआ डिलीवरी से कुछ ही दिन पहले Stunning Maternity Shoot
कौन है Anita Hassanandani का बच्चा
Anita Hassanandani ने अपने बेटे का नाम Aaravv Reddy रखा है, Anita Hassanandani ने Rohit Reddy से शादी की है। मां बनने से पहले ही बात करते हुए Anita ने पहले ही कहा था, कि उनकी जल्द ही काम पर लौटने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया था, कि जब भी मेरा बच्चा होगा, मैं Industry छोड़ दूंगी और अपना काम छोड़ दूंगी। मैं हमेशा से मां बनने पर ध्यान देना चाहती थी।
तो यह महामारी के बारे में नहीं है, मैं किसी भी तरह से Industry को महामारी की वजह से नहीं छोड़ती। मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं। ईमानदारी से काम करना अभी मेरे दिमाग की आखिरी चीज है। मैं वास्तव में नहीं जानती कि मैं कब वापस आऊंगी।’
अभी क्या कर रही है Anita Hassanandani
Anita Hassanandani अपने करियर मे अब एक सीरियल पर काम कर रही है, जिसमे एक विलन का रोल प्ले कर रही हैं, साथ ही अपने बेटे अराव का भी ध्यान रख रही है, इस सीरयल का नाम’ Suman Indori’ है l जो की ब्रेक के बाद इनकी पहली सीरियल है, जिसमे इन्होने अपने बेस्ट रोल प्ले किये है |
क्यों लिया था करियर से ब्रेक
जब Anita से पूछा गया की आप ने Career से Brake क्यों लिया था, तो अभिनेत्री ने कहा की “एक मां के तौर पर Aarav को छोड़ कर काम पर आना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैं इससे निपट रही हू्ं। मुझे अपना काम बहुत पसंद है, और मैं Shooting को काफी मिस कर रही थी, इसलिए उत्साह के साथ-साथ एक मां होने के नाते थोड़ा-बहुत अपराध बोध भी महसूस कर रही हूं।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि बतौर माता-पिता जरूरतों और जुनून पर भी ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब वो काम कर रही होती हैं, तो उनके पिता Rohit बच्चे के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी ले लेते हैं। और अपने बच्चे के साथ टाइम बिताते हैं, Actress ने कहा दोनों पति-पत्नी एक ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमे दोनों ही काम के प्रति अपने जुनून को भी पूरा कर सकें और बच्चे की देखभाल भी कर सकें।
कब हुई इनकी करियर की शुरुआत
Anita Hassanandani ने Modeling में Successful Career बनने वाली Anita ने ‘कभी सौतन कभी सहेली’ (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। ‘Kaavyaanjali, , ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ में काम कर चुकीं अनीता ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं। उन्होंने ‘Kuch To Hai’ (2003), ‘Yeh Dil’ (2003), Krishna Cottage (2004), ‘Silsile’ (2005), ‘Ragini MMS 2’ (2014), ‘Hero’ (2015) जैसी फिल्मों में भी काम किया है।