HomeCelebritiesArmaan Malik Youtuber क्या बनेगे 5 वीं बार पिता ,क्या है सच्चाई

Armaan Malik Youtuber क्या बनेगे 5 वीं बार पिता ,क्या है सच्चाई

Armaan Malik Youtuber है, जो की Youtube के जाने माने नाम है, खास कर इनको 2 बीबी होने के चलते लोग जानते है l Armaan Malik Youtuber दो पत्नियों को साथ रखने को लेकर उन्हें Social Media पर कई बार Troll किया गया, Armaan Malik Youtuber की दूसरी बीबी जिनका नाम Kitika Malik है, उनका एक विडिओ सोशल मिडिया पर जम के वायरल हो रहा है l

Armaan Malik Youtuber

जिसमे वो अपनी प्रेग्नेंसी का एलान करते नजर आ रही है, वैसे तो ये वह पिछले साल एक बेटे की माँ बनी थी, जिसका नाम जैद है |Armaan Malik Youtuber है, जो की अब किसी भी पहचान के मोहताज नही है, लेकिन उनकी चर्चा जो की अधिक मात्रा में होती है, वो केवल 2 शादियों की वजह से होती है l

Read More – Stree 2 Teaser हुआ Out कब आ रही है फिल्म हो जाइये तैयार हंसते-हंसते डरने के लिए

Armaan Malik की बीबी क्या माँ बनने वाली है ?

Armaan Malik youtuber की 2no. की वाईफ जिनका नाम Kritika malik है | Kritika Malik ने हाल ही में एक विडिओ शेयर किया है, उस विडिओ में Armaan अपनी पत्नी को Surprisev देते हैं। वह चीकू को बताते हैं, कि Pregnant हूं।” पहले तो वह यह मानने से इनकार कर देती हैं, लेकिन फिर वह बहुत खुश हो जाती है। Kritika कहती है, कि Tuba से छोटा भी कोई आने वाला है, इस पर Paayal कहती हैं, कि वह उसे संभाल लेंगी।

Kritika malik

क्या दोबारा प्रेग्नेंट हैं Kritika Malik?

Armaan Malik Youtuber दो पत्नियों Payal Malik और Kritika Malik के साथ रहते हैं। दोनों पत्नियों से Armaan को चार बच्चे हैं। Payal ने पिछले साल IVF के जरिए दो बच्चों को जन्म दिया था, और उनका एक और बेटा भी है। जबकि Kritika ने एक बेटे को जन्म दिया था। इस बीच Social media पर कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती नजर आ रही हैं। Kritika ने खुद इस बात को माना है, की वो माँ बनने वाली है, आइये आगे जानते है, की और भी बहुत कुछ है l

Payal Malik

Kritika Malik ने किया था प्रैंक

Kritika की Pregnancy का सुनकर Paayal खुशी से झूमने लगती हैं। फिर वह उन्हें Doctor के पास ले जाने की बात कहती हैं, लेकिन वह जाने से मना कर देती हैं। आपको बता दें कि Kritika का ये वीडियो पिछले साल का है। जैद के जन्म के 6 महीने बाद Kritika ने पायल से दोबारा Pregnancy का प्रैंक किया था। बाद में उन्होंने इसे Reveal कर दिया था, कि वह Pregnant नहीं हैं।

Kritika Malik 4 Million followers

कौन है ? Kritika Malik

Kritika Malik की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम परKritika के 8.5 Million Followers हैं, जहां से वो मोटी कमाई करती हैं। वहीं, उनके पति उनसे काफी पीछे हैं। Arman Malik के Instagram पर सिर्फ 4 Million followers हैं। ऐसे में Kritika उनसे दोगुना आगे हैं। Facebook की बात करें तो यहां पर Kritika Malik के 2.3 Million followers हैं। Kritika Malik के Monthly इनकम की बात करें तो वो हर महीने 1.2 से 2 लाख रुपये तक कमा लेती हैं।

Media Reports की मानें तो Kritika की नेट वर्थ 7 से 10 करोड़ के करीब है। वहीं, वो कई Brands से भी जुड़ी हुई हैं, जहां से अच्छी कमाई होती है। Arman Malik Youtuber की नेट वर्थ की बात करें तो उन्होंने अपने एक Interview में बताया था, कि उनके पास कुल संपत्ति 100 से 200 करोड़ रुपये के आप पास है। Arman Malik Youtuber ने अपनी पहली पत्नी Payal Malik को छोड़ने के बाद Kritika से शादी की थी। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों पत्नी Arman Malik Youtuber के साथ रहने लगीं, और इन्होने Bigg Boss में मिलकर धमाल मचा रहे हैं।Bigg Boss में ये तीनो गये थे, लेकिन Paayal कुछ दिन बाद निकल गई थी l

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories