HomeBollywoodAtul Parchure की हुई मृत्यु, कब और कैसे जान कर आप भी...

Atul Parchure की हुई मृत्यु, कब और कैसे जान कर आप भी हो जायेगे शौक ?

बॉलीवुड की तरफ से एक बहुत ही ज्यादा शॉकिंग खबर आ रही है, जो की ये है, की दिग्गज मराठी Actor-Comedian Atul Parchure का निधन हो गया है, Atul Parchure 57 की उम्र में आखिरी सांस ली है,इन्होने मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है  Atul Parchure बहुत ही लंबे समय से एक बहुत ही खराब बीमारी से जूझ रहे थे, उस बीमारी का नाम कैंसर है |

Atul Parchure

हालांकि इन्होने कैंसर जैसी बीमारी को भी हरा दिया था, उसके बाद इन्होने फिर से एक नये जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया था, लेकिन उसके बाद उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी वो कैंसर के बाद होने वाली Physical Problems और Weakness से जूझ रहे थे |

Read More – Singham Again Box Office पर जल्द ही देखा दिखाई, क्या इस फिल्म से दीपिका रचेगी नया रिकॉर्ड ?

फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक गहरा झटका ?

Atul Parchure Marathi के ही नही Hindi फिल्म Industry के भी जाना माना चेहरा थे, इन्होने कई फिल्मो से लोगो का दिल जीता था, और जब उनकी मृत्यु खबर जब उनके फैन को मिली तो उनके फैन शौक हो गये थे इन्होने Kapil Sharma के साथ Comedy Nights Show पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं, इसके अलावा वो Comedy Circus, यम हैं हम, आरके लक्ष्मण की दुनिया जैसे कई Hit Serials कर चुके हैं, एक्टर ने हाल ही में अपने नए थियेटर प्ले Suryaachi Pillai की Announcement की थी | 

Kapil Sharma

Atul ने हिंदी सिनेमा में भी कई अहम किरदार निभाए थे, वो Shahrukh Khan की बिल्लू, Salman Khan की पार्टनर, और Ajay Devgn की ऑल द बेस्ट में भी अपनी Comic Timing से हर किसी का दिल जीत चुके हैं, इसके अलावा Atul ने क्योंकि, सलाम-ए-ईश्क, कलयुग, फिर भी दिल है, हिंदुस्तानी, और खिचड़ी जैसी कई फिल्में की हैं| 

Atul Parchure की मृत्यु पर किसने जताया शोक ?

Atul Parchure की मृत्यु से वैसे तो हर कोई परेशान है, लेकिन महाराष्ट्र के CM Eknath Shinde ने एक्टर Atul के निधन पर शोक जताया है CM ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी Feelings बयां की और बताया कि वो Acting के कितने बड़े महारथी थे, CM ने लिखा- तेज तर्रार एक्टर की असमय विदाई-

”कभी दर्शकों को हंसा रहे हैं तो कभी भौंहें चढ़ा रहे हैं, हमेशा अंतर्मुखी रहने वाले Classic Actor Atul Parchure की Untimely Death दुखद है Atul Parchure ने अपने शानदार अभिनय Career की शुरुआत बच्चों के Theatre से की थी उन्होंने नाटक, फिल्म और धारावाहिक तीनों ही क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी चाहे वो Taroon Turk Maatare Araka, Naateegotee ya pu जैसे नाटक हों, 

CM Eknath Shinde

चाहे वो देशपांडे की मौखिक, गीतात्मक कॉमेडी हो, अतुल परचुरे ने अपने जन्मजात गुणों से इसमें गहराई जोड़ दी है, उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाए हैं, उनके जाने से Marathi ने एक Classic Actor खो दिया है, इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है परचुरे के हजारों प्रशंसकों में से एक के रूप में, मैं परिवार का दुख साझा करता हूं, भगवान उन्हें ये दुख सहने की शक्ति दे राज्य सरकार की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ॐ शांति,”

हसाने वाले ने जाते जाते रुलाया सभी को

Atul Parchure हमेशा सभी को हंसने वाले अभिनेता में से एक थे, जो की आज दुनिया से जाते जाते लोगो को रुला गये है, जी हां एक बार फिर फिल्म और टीवी जगत गहरे शोक में डूबा है, टीवी और सिनेमा की दुनिया में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर Atul Parchure नहीं रहे सिर्फ 57 साल की उम्र में अतुल यह दुनिया छोड़ गए हैं, सोमवार 14 अक्टूबर को अतुल ने आखिरी सांस ली अतुल लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, और अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन कैंसर को कड़ी टक्कर देने के बाद भी अतुल ये जंग हार गये है |

Atul

जानकारी के अनुसार अतुल ने सोमवार को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली हालांकि अभी तक अतुल पर जुरे के परिवार की तरफ से उनके निधन के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, वहीं मशहूर मराठी एक्टर और अतुल के करीबी दोस्त जयवंत वाटकर ने एक्टर के निधन पर रिएक्ट करते हुए बताया है, की अतुल जल्द ही मराठी प्ले सुर्याची पिल्लै में नंजर आने वालें थे, जिसके लिए वह दोनों एक साथ रिहर्सल्स भी कर रहे थे, लेकिन अचानक अतुल की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories