Varun Dhawan स्टारर ‘Baby John’ का जब ट्रेलर आया था, तब ये फिल्म बहुत सॉलिड नजर आ रही थी उम्मीद की जा रही थी कि वरुण की पहली मास Entertainer Theatres में जोरदार धमाका करेगी, लेकिन पहले दिन क्रिटिक्स से मिले Negative Reviews ने फिल्म का माहौल खराब कर दिया |
‘Baby John’ के लिए सबसे बड़ा चैलेंज Allu Arjun की फिल्म ‘Pushpa 2’ साबित हुई, जो पिछले 20 दिनों से लगातार थिएटर्स में भीड़ जुटाए हुए है नई फिल्म ‘बेबी जॉन’ को पहले दिन जितनी Opening मिली है, वो ‘Pushpa 2’ के 21वें दिन हुए कलेक्शन से भी कम है|
Read More – Rashmika Mandanna Boyfriend Name New Update क्या आप आपको पता है?
‘Baby John’ का ओपनिंग कलेक्शन
Baby John की इस फिल्म से जनता को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन फिल्म को रिव्यूज बहुत अच्छे नहीं मिले. फिल्म के लिए जनता का Word Of Mouth भी बहुत पॉजिटिव नहीं रहा और इसका असर फिल्म की Box Office Performance पर पहले ही दिन से नजर आने लगा है |
हालांकि, फेस्टिव सीजन में मास एंटरटेनर होने की वजह से फिल्म को फायदा जरूर मिला, ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म ने पहले दिन लगभग 12-13 करोड़ की रेंज में Collection किया है लॉकडाउन के बाद से ये वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग है कोविड के बाद आईं उनकी फिल्मों ‘जुगजुग जियो’ और ‘भेड़िया’ ने 10 करोड़ से कम कलेक्शन किया था
क्रिसमस पर जनता की फेवरेट रही ‘पुष्पा 2’
5 दिसंबर को Theatres में रिलीज हुई Allu Arjun की फिल्म ‘Pushpa 2’ को क्रिसमस पर जमकर दर्शक मिले और ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने में कामयाब रही, Allu Arjun का क्रेज इस समय Theatres में ऐसा चल रहा है कि ‘Pushpa 2’ ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर, नई रिलीज ‘बेबी जॉन’ से ज्यादा Collection किया है
Allu Arjun की फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को 12 करोड़ रूपये से थोडा कम Collection किया था लेकिन क्रिसमस की छुट्टी फिल्म के लिए एक बड़ा जंप लेकर आई और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 21वें दिन ‘Pushpa 2’ (हिंदी) ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाए हैं |
शनिवार-रविवार को ये फिल्म एक बार फिर से बड़ा जंप लेने के लिए तैयार है क्रिसमस के Collection के बाद ‘Pushpa 2’ के हिंदी वर्जन का Net Collection 730 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा उम्मीद की जा रही है कि अपने तीसरे हफ्ते में ये फिल्म 800 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी
Allu Arjun की ‘Pushpa 2’ अभी भी थिएटर्स में Audience की फेवरेट फिल्म बनी हुई है ऐसे में ‘Baby John’ के लिए थिएटर्स में अपनी जगह बना पाना बहुत मुश्किल साबित होने वाला है देखना ये है कि वरुण की फिल्म, छुट्टियों वाले इस सीजन का कितना फायदा उठा पाएगी |
बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
एटली की 2016 की तमिल हिट ‘थेरी’ का रिमेक ‘Baby John’ को दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘Baby John’ ओपनिंग वीकेंड में Box Office पर कैसा प्रदर्शन करती है। वरुण धवन अभिनीत इस फिल्म को एटली और Priya Atlee, Murad Khetani और Jyoti Deshpande ने अपने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने 1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत बनाया है। ‘Pushpa 2’ और ‘मुफासा’ की क्रिसमस स्क्रीनिंग के साथ-साथ किच्चा सुदीप अभिनीत कन्नड़ Action thriller ‘Max’ भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी।