HomeUpComing MoviesBaby John Review साउथ के रंग में रंग गए वरुण धवन, जानें...

Baby John Review साउथ के रंग में रंग गए वरुण धवन, जानें कैसी है ?

Varun Dhawan की ‘Baby John’ विजय थलपति और समांथा की ‘थेरी’ का रीमेक है मैंने साल 2016 में रिलीज हुई ये तमिल फिल्म देखी थी Akshay Kumar की ‘सरफिरा’ देखने के बाद तमिल फिल्मों के Hindi Remade देखने से डर लगता है और डर की वजह है, इन फिल्मों का ‘फ्रेम टू फ्रेम’ एक जैसा होना ‘थेरी’ से तुलना की जाए तो Varun Dhawan की ‘Baby John’ विजय थलपति की फिल्म से लगभग 50 प्रतिशत अलग है अगर आप को शंकर, एटली जैसे Tamil Directors की फिल्में पसंद हैं, तो ‘Baby John’ आपको पसंद आएगी, क्योंकि ‘Baby John’ बॉलीवुड के एक्टर के साथ बनाई गई South Style मसाला फिल्म है |

Read More –Tamannaah Bhatia Holiday Look को देख कर फैन्स हुए घायल

कैसी Baby John की कहानी

Baby John (वरुण धवन) ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया है मुंबई के भूतकाल को पीछे छोड़कर, उसने केरल में अपनी नई जिंदगी शुरू की है उसके परिवार में उसकी बेटी, एक दोस्त जैकी (राजपाल यादव) और टाइगर (कुत्ता) है कभी अपने डंडे से गुंडों को पीटने वाला ‘स्टार’ डीसीपी सत्य वर्मा अब गुमनामी की जिंदगी जी रहा है इसकी वजह क्या है? ये जानने के लिए फिल्म देखनी होगी

जानें कैसी है फिल्म

फिल्म ‘Baby John’ में निर्देशक कलीज ने वरुण धवन को एक दिलचस्प ढंग से पेश किया है. हमने ज्यादातर समय वरुण को रोमांस और कॉमेडी करते हुए देखा है. ‘स्वामी’ टाइप लुक में दिखने वाला उनका ‘नटखट’ अंदाज सभी को पसंद आता है लेकिन ‘Baby John’ और ‘सिटाडेल’ से वरुण ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो एक्शन हीरो भी बन सकते हैं ‘Baby John’ में वरुण ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है

लेकिन उनका ये राउडी अंदाज हिंदी ऑडियंस कितना हजम कर पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा फिल्म देखकर ये भी लग सकता है कि वरुण ओवर एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन वरुण सिर्फ वही कर रहे हैं, जो डायरेक्टर ने उनसे कराया है शाहरुख खान के ‘जवान’ के साथ भी यही हुआ था, जो ये फिल्म देखने के बाद वरुण के साथ हो रहा है

एटली ने जिस अंदाज में Shahrukh Khan को पेश किया था, वो कइयों को पसंद नहीं आया था कलीज उनके ही चेले हैं और ‘Baby John’ में उन्होंने अपने गुरू की ही फिल्म का रीमेक बनाया है जाहिर सी बात है, उन्होंने भी वरुण को तमिल सुपरस्टार विजय थलपति, अजीत की तरह बड़े पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है|

Baby John में कौन कौन करेगा एक्टिंग

वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग से एक Predictable फिल्म को भी मजेदार बना दिया है फिल्म देखते हुए कई बार ऐसे लग सकता है कि वरुण क्यों इस तरह से रो रहे हैं, ये बहुत ज्यादा हो रहा है लेकिन फिल्म बोर नहीं करती और इसका श्रेय Varun Dhawan को देना पड़ेगा, वरुण को South Style का Action करते हुए देखना एक अलग अनुभव है लेकिन उनमें वो पागलपन है, जो साउथ स्टाइल फिल्मों के लिए जरूरी होता है भले ही एक Chocolate Boy से मास हीरो बनने का सफर इतना आसान नहीं है लेकिन Varun Dhawan इस रास्ते पर चल पड़े हैं

‘Baby John’ में उनकी और जारा (ऑनस्क्रीन बेटी खुशी) के बीच की बाप-बेटी की केमिस्ट्री भी दिल जीत लेती हैंवामिका इस फिल्म में जो किरदार निभा रही हैं, वो विजय थलपति की फिल्म से पूरी तरह से अलग है लेकिन कीर्ति सुरेश ने अपने Bollywood Debut की लिए ये फिल्म क्यों चुनी? ये बहुत बड़ा सवाल है ‘महानटी’ जैसी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कीर्ति अगर चाहतीं तो किसी और फिल्म से Bollywood Debut कर सकती थीं,

इस फिल्म में उनका किरदार समांथा के किरदार की तरह ही है उस किरदार में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं Acting के मामले में कीर्ति लाजवाब है लेकिन इस फिल्म से डेब्यू क्यों ये सवाल अब भी कायम है राजपाल यादव इस फिल्म में एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं ‘कॉमेडी इज सीरियस बिजनेस’ उनके इस डायलॉग के लिए खूब सीटियां बजती हैं सिंघम के बाद जैकी श्रॉफ ‘बेबी जॉन’ में भी नेगटिव किरदार निभा रहे हैं उनका लुक और उनका किरदार दोनों डरावने हैं

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories