HomeBollywoodBad Newz आज होने वाली Review; देखने को मिलेगा विक्की, तृप्ति...

Bad Newz आज होने वाली Review; देखने को मिलेगा विक्की, तृप्ति और एमी की ‘तिकड़ी’

Bad Newz Movie Review कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के लिए दिमाग नहीं लगाना पड़ता बल्कि हम तो कहेगे की दिमाग को फ्रिज मैं रखकर आना पड़ता है और वैसे भी दिमाग हम हमेशा लगाते हैं,अब फिल्म देखते टाइम भी लगाएं, फिल्म एंटरटेन होने के लिए देखी जाती है और ये फिल्म आपको सिर्फ और सिर्फ एंटरटेन करती है, ये एक मस्त टाइम पास फिल्म है जिसे बिना लॉजिक के देखेंगे तो मजा आएगा| आइये जानते है क्या है इस फिल्म में खास कौन सी तिकड़ी लगाने वाले विक्की, तृप्ति और एमी |

Read More – Vicky Kaushal की न्यू मूवी Bad News कब होने वाली है रिलीज

Bad Newz की कहानी

फिल्म की कहानी घूमती है सलोनी के इर्द-गिर्द जोकि एक शेफ है। सलोनी का सपना है मिराकी स्टार बनने का। इसी बीच उसकी नजदीकियां अखिल चड्ढा से बढ़ने लगती हैं। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों की चट मंगनी पट शादी होती है और कुछ ही महीने में गलतफहमियों के चलते दोनों का रिश्ता भी टूट जाता है। सलोनी की जिंदगी में एंट्री होती है गुरबीर की। गुरबीर के साथ सलोनी को वक्त बिताना अच्छा लगता है। खैर एक दिन नशे में सलोनी अखिल और गुरबीर के करीब आ जाती है। 6 हफ्ते के बाद सलोनी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है|

जब उसे पता चलता है कि उसके पेट में एक नहीं बल्कि दो-दो बच्चे हैं और उन दोनों के ही बाप अलग-अलग हैं। इसके बाद शुरु होती है अखिल और गुरबीर के इम्तहान की। ‘हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन’ नाम के मेडिकल टर्म के इर्द-गिर्द उलझी सलोनी, अखिल और गुरबीर की जिंदगी कभी सुलझेगी भी या और ही उलझती जाएगी? ये जानने के लिए तो आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी। फिलहाल तो जानते हैं कि आखिर फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग और डायरेक्शन कैसा है?

किस तरह की मूवी है Bad Newz

Bad Newz को बिना लॉजिक के देखेंगे तो अच्छी लगेगी, मजा आएगा, आप एंटरटेन होंगे, शुरूआत ठीक ठाक है, फिर फिल्म पेस पकड़ती है सेकेंड हाफ में थोड़ा सा निराश करती है, बीच-बीच में कई ऐसे सीन आते हैं जहां आप हंसते हैं, आपको मजा आता है, हां कोई ऐसा सीन नहीं है जिसमें आप पेट पकड़कर हंसे लेकिन विक्की कौशल अपने चार्म से आपको थिएटर की सीट से चिपकाए रखते हैं ये फिल्म बिना दिमाग का इस्तेमाल किए देखिए, ये क्यों हुआ, इसका क्या लॉजिक है, तृप्ति का कैरेक्टर ऐसा क्यों कर रहा है, ये सब सोचेंगे तो फिल्म में कई कमियां दिखेंगी जो हर फिल्म में होती हैं|

इसमें भी हैं थोड़ा और अच्छा स्क्रीनप्ले हो सकता था, कुछ और कॉमिक पंच डाले जा सकते थे, थोड़ी और अच्छी कॉमिक सिचुएश डाली जा सकती है और अगर ऐसा होता तो ये फिल्म और शानदार बनती लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म आपको एंटरटेन करने में कामयाब होती है और पूरा थिएटर एंड में विक्की के गाने तौबा तौबा को देखने के लिए रुकता है, विक्की की एनर्जी कमाल है और अब विक्की कौशल जिस गाने पर डांस कर लेते हैं वो वायरल होता है, वो बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स में से एक भी बनते जा रहे हैं और अब उन्हें एक बोर्ड लगा देना चाहिए कि हमारे यहां गाने वायरल किए जाते हैं

Bad Newz किसने कैसी एक्टिग की है

विक्की कौशल Bad Newz फिल्म की जान हैं, वो हर सीन में कमाल हैं वो चाप बेचने वाले अखिल चड्ढा के किरदार में हैं जो ओवर द टॉप है और विक्की इस किरदार को बखूबी निभाते हैं उनकी रेज हैरान करती है, कहां सैम बहादुर का सैम और कहां ये किरदार, विक्की अपनी एक्टिंग के हुनर को निखार रहे हैं और बहुत से लोग सिर्फ उनके लिए ये फिल्म देख सकते हैं, एमी विर्क अच्छे लगे हैं,उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है,

विक्की के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी है, तृप्ति डिमरी का काम भी अच्छा है, वो लगी भी खूबसूरत हैं, नेहा धूपिया ने अच्छा काम किया है, अनन्या पांडे का केमियो भी देखने को मिलेगा और वो खुद देखकर बताइएगा कैसा लगा |

Bad Newz का डायरेक्शन

फिल्म ‘बर्फी’ में असिस्टेंड डायरेक्टर रह चुके आनंद तिवारी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ और वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के जरिए आनंद पहले ही वाहवाही लुट चुके हैं। उन्होंने Bad Newz के हर एक छोटे-बड़े किरदार पर अच्छे से काम किया है। कुछ-कुछ सीन्स आपको खूब हंसाने वाले हैं। कुछ कॉमेडी पंचेंस कमाल के हैं। खैर फिल्म के सेकंड हाफ को आनंद और भी बेहतर बना सकते थे। स्क्रीनप्ले में और कसाव हो सकता था।

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories