HomeBollywoodरिलीज होने से पहले विवादों से घिरा Border 2 Producer ने किया...

रिलीज होने से पहले विवादों से घिरा Border 2 Producer ने किया नोटिस जारी

Border 2 Producer के बारे में आप जानते ही होंगें, यदि नहीं तो बता दे की Border 2 Producer का नाम भरत शाह है, जिन्होंने Border 2 Producer के लिए नोटिस जारी कर दिया है, Border 2 फिल्म बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल की फिल्म है, जिसका ऐलान 2024 में जेपी दत्ता कर चुके है, इस फिल्म का पहला पार्ट साल 1997 में रिलीज हुआ था l जिसमे सिनेमा घरों पर अपना कब्जा जमा लिया था l ये फिल्म लोगो को बहुत पसंद आया था, इस फिल्म के बाद जब ये खबर आई की इसका दूसरा पार्ट आने वाला हैl

Border 2 Producer

तो लोगो ने ये उम्मीद लगा ली है, की ये फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह ही तबाही मचायेगी |बीते दिनों ही जानकारी मिली थी कि इस फिल्म में Varun Dhawan और Diljit Dosanjh lead Roles में दिखाई देंगे। मूवी का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच अब ये फिल्म विवादों में भी फंस गई है। Bharat Shah इस फिल्म के पहले पार्ट के Financier ने एक Public Notice जारी किया है, जिससे अब Release से पहले ही परेशानी में आ गई है। इस लिए Border 2 Producer ने नोटिस जारी किया है l

Read More – Diljit Dosanjh की Border 2 में होगी Entry, क्या होने वाला है, इस फिल्म में डबल धमाल ?

Border 2 Producer भरत शाह ने जारी किया नोटिस

बात ऐसी है, की JP Dutta के खिलाफ Complete Cinema Magazine में एक Public Notice जारी किया है। इस Notice में फिल्म Producer Bharat Shah ने कहा कि बॉर्डर फिल्म के सारे Rights उनके पास हैं। 21 नवंबर 1994 में दोनों Parties के बीच इस बात को लेकर Agreement हुआ था, लेकिन दोनों के बीच सहमति लंबे समय तक नहीं चली और तय किया गया, कि Border का Profit आधा आधा बांटा जाएगा।

JP Dutta

फिल्म की Economic Situation को लेकर भी Bharat Shah को रूबरू करवाया जाएगा। Notice में आरोप लगाते हुए कहा गया कि JP Dutta ने इन शर्तों को नहीं माना और न ही Financial Condition और Profits के बारे में कोई जानकारी दी गई। इसी वजह से Bharat Shah ने साल 2014 में Bombay High Court का दरवाजा खटखटाया था। ये Case अब भी Court में चल रहा है। वहीं, अब भारतीय फिल्म और TV Producers Council में शिकायत की।

Border 2 को लेकर Producer ने कही ये बात

बता दें कि साल 2021 में Bharat Shah ने हंगामा को एक Interview दिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था, कि उन्हें फिल्म को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। उन्हें उनका Share तक मिला था, जब फिल्म के Rights Sony को बेच दिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें कुछ नहीं दिया गया। खबरों की मानें तो Border 2 को Anurag Singh Director कर रहे हैं, और JP Dutta इसके Producer हैं, और अब खुलासा हुआ है, की Border 2 के Producer का नाम Bharat Shah है l Border 2 Producer के बारे में हम आप को बता ही चुके है

कौन कौन से स्टार होगें Border 2 में शामिल

Sunny Deol ने Border 2 का June में Announced किया था, कि वो J.P. Dutta की फिल्म ‘Border’ को Producer किया था, जिन्होंने लिखा था, की (1997) से अपना फौजी किरदार फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, इस फिल्म में और फिल्म का Sequel बनने जा रहा है, इस फिल्म को अनुराग सिंह Direct करने वाले हैं, Border 2 Producer की बात करें की उनका नाम भरत शाह है, Sunny Deol ने भी Social Media पर किया और पोस्ट पर लिखा था, ’27 years ago a soldier had promised that he would return to fulfil that promise and he is coming to say his salute to the soil of India’

Sunny Deol

Official Announcementa होने के बाद Makers ने Bordar 2 की Cast Announced करनी शुरू की, अभी तक इस फिल्म में Sunny Deol के साथ कई लोग शामिल होने वाले है, जिनका नाम Ayushmann Khurrana और Varun Dhawan है, जिनका का नाम Announce हो चुका है,जिस समय ‘Border 2’ Announced हो रहा था, उस समय Makers ने इसे India की ‘सबसे बड़ी War फिल्म’ कहा था, Casting देखकर तो यही लग रहा है, कि Makers ने सभी दावा को पीछे छोड़ दिया है, जिसके चलते ‘Bordar 2’ जल्दी ही 2025 में Release होने वाली है l

Official Announcementa

कब रिलीज होगी Border 2

Border 2 फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, अभी तक कोई भी डेट सामने नही आई है, Border 2 को लेकर एक बात साफ है, की ये फिल्म 2025 में आने वाली हैl Border 2 Producer की बात करें तो उनका नाम भरत शाह है l जिन्होंने फिल्म को लेकर नोटिस जारी किया है |

priyanshi choubey
priyanshi choubey
Hi Priyanshi Here! Living A Life Through Cinema & Sharing The Journey With You..!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories